10+ Best वीडियो एडिट करने वाला ऐप Download करे – 2024

Video Edit Karne Wala App Download: वीडियो एडिटिंग आज के समय में एक High Paying Skills है, जो आपको जरूर आनी चाहिए। इंटरनेट पर वीडियो एडिट करने वाला ऐप बहुत सारे उपलब्ध है जिनमे से सही का चुनाव करना वाकई में मुश्किल है। इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको 10+ सबसे अच्छी 4k video editing app for android के बारे में जानकारी देंगे। 

एक पहले का जमाना था जब लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए फ़ोटोज़ अपलोड करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है, आज का टाइम वीडियो क्रीऐटर का है। इसलिए 2023 में Video Editing skill की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ गई है। यदि आप एक InfluencerYoutuber या फिर कंटेन्ट क्रीऐटर है, तो आपको अपने वीडियो को एडिट करने के लिए Best वीडियो एडिटिंग अप्प की ज़रूरत होगी।

video edit karne wala app,k video editing app for android,video editing karne wala apps

यदि आपको वीडियो एडिटिंग में अपना कैरियर बनाना है तो आपको बड़े बड़े Video Editing Software जैसे Adobe Premiere Pro, Blender और Filmora सीखने होंगे। लेकिन यदि आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप नहीं है तो आप मोबाईल से वीडियो एडिट कर सकते है। 

गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे वीडियो बनाने वाला ऐप्स मौजूद है लेकिन उनमे से सबसे अच्छा video edit karne ka app चुनना एक जटिल का कार्य है, इसलिए आप के इस कार्य को सरल बनाने के लिए हम आपको 10 सबसे सबसे बेहतरीन वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे और इसमे सबसे अच्छी बात ये है की सारे video editing karne wala apps एकदम फ्री है। 

Contents show

Video Edit Karne Wala App Download 2023 

हम आपको Video edit Karne wala app की लिस्ट दे रहे है यहाँ आप अपनी जरूरत और फीचर्स के अनुसार अपने लिए एक Best video editing app download कर सकते है। 

SR.Best Video Editing App For Androidवीडियो एडिट करने वाला ऐप Features
1.Kinemaster Handwriting Layer, Copyright Free Music, Zoom Video Etc.
2.InshotFade In/Out, Glitch, Light, 4k Quality download Etc.
3.VN Video EditorMusic Beat,Transitions & Effects, Reverse & Zoom, Freeze Frame, No watermark Etc.
4.FilmoraTransitions & Effects, Animation Keyframe, Chroma Key, Cross Platform, AI Video Editor Etc.
5.VITA Chroma Key, Speed Up & Slow Motion Effects, Music Library, Templates Etc. 
6.PowerDirectorAnimation, Chroma Key, Speed Up & Slow Motion Effects, Music Library, 4300+ Customizable Video Templates Etc.
7.ActionDirector
Slow Motion & Fast Motion, Speed Controls, Animated Stickers, Cool Transitions, No Watermark Etc.
8.Video Editor & MakerAudio Extractor, Video Dubbing, Voice Changer Slow Motion & Fast Motion, Speed Controls, Animated Stickers, Cool Transitions Etc.
9.Film Maker ProSlow Motion & Fast Motion, Speed Controls, Animated Text & Stickers, Transitions & Video Filters, Chroma Key Etc.
10.VLLONo Watermark, Keyframe Animation, Filters, Chroma Key, 1000+ Copyright Free Music Library Etc.

1. Kinemaster – Video edit karne ka app

वीडियो एडिटिंग अप्प,video edit karne ka app

जब भी सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे में बात आती है तो ज्यादातर लोगों के मन में Kinemaster App का ही नाम आता है। आज भी बड़े बड़े Youtubers वीडियो एडिट करने के लिए Kinemaster का इस्तेमाल करते है।

Kinemaster में आपको सुन्दर इंटरफेस के साथ ड्रग एण्ड ड्रॉप का फीचर मिलता है एवं Kinemaster में आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते है। 

Kinemaster में आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मिलते है जो आपको वीडियो को नेक्स्ट लेवल तक लेके जा सकती है। शुरुआत में आपको इसे चलाने में थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है लेकिन धीरे धीरे आप इसमे मास्टर हो जाएंगे।

Kinemaste ऐप के फ़ीचर्स

❖ Kinemaster का मुझे सबसे अच्छा फीचर Chroma Key का लगता है जिसमे आप वीडियो के ग्रीन बैकग्राउंड मे वीडियो या इमेज जोड़ सकते है। 

❖ Kinemaster में आपको Copyright Free Music और Sound Effects की एक लाइब्रेरी मिलती है। 

❖ Kinemaster में आपको Cut Video, Trim Video, Splice Video, Crop Video, Merge Multiple Video और Zoom Video आदि फीचर्स मिलते है। 

❖ Kinemaster में आप Images, Stickers, Effects, Fonts And Text और यहाँ  तक Handwriting Layer भी ऐड कर सकते है। 

❖ यहाँ आपको एनिमेशन का फीचर भी मिलता है। 

❖ Kinemaster से आप वीडियो को 4K तक की क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है। 

Kinemaster की कुछ कमियाँ 

● Kinemaster में आप Kinemaster के Logo को हटा नहीं सकते है। 

● यदि आपके फोन की रैम 1 या 2GB है तो आपके फोन में Kinemaster सही से काम नहीं करेगा। 

App Kinemaster 
Downloads100M+ 
Rating4.3 ⭐
Size70MB
Cost Free + Paid  
Features Chroma Key, Speed Control, Reverse Video, Download 4k Quality, Animation,Voice Changer Etc.

2. Inshot – Video edit karne wala app

वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप

अगर आप एक अच्छा Video Banane Wala App Download करने के विचार से यहाँ आए है तो आपको Inshot App को जरूर Try करना चाहिए। 

Inshot एक बेस्ट वीडियो एडिट करने वाला ऐप है जो आपको Cut, Trim, Effects, Animation और Stickers जैसे बेहतरीन फीचर्स फ्री में इस्तेमाल करने देता है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है की इस ऐप में आप Logo को हटा सकते है।

Inshot ऐप के फ़ीचर्स 

❖ Inshot में आप बिना किसी टाइम लिमिट के वीडियो को कन्वर्ट कर सकते है। 

❖ यहाँ आप बहुत सारे अच्छे अच्छे Effects अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है। 

❖ Inshot में आप अपनी वीडियो में म्यूजिक और खुद की वॉयस भी डाल सकते है। 

❖ Inshot App में आपको 55+ से अधिक Transitions Effects देखने को मिलते है जिनमे Fade In/Out, Glitch, Light, Ghost और Slice जैसे Effects शामिल है। 

❖ Inshot App में आप एडिट की हुई वीडियो को 4K तक की Quality में डाउनलोड कर सकते है। 

App Inshot 
Downloads500M+ 
Rating4.6 ⭐
Size44MB
Cost Free + Paid  
Features Video Filters And Effects, Video Transition Effects, Video Speed Control, 1080p And 4k Video Quality, Without Watermark Etc.

3. VN Video Editor – वीडियो एडिटिंग अप्प

वीडियो एडिट करने वाला ऐप

VN Video Editor को आप एक अच्छा Video Edit Karne Wala App बोल सकते है क्योंकि इसकी मदद से आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते है, ज्यादातर लोग इस ऐप का इस्तेमाल शॉर्ट वीडियो को एडिट करने के लिए करते है। 

VN Video Editor आपकी वीडियो को प्रोफेशनल लुक देता है, इस ऐप में आपको ऐसे ऐसे फीचर्स देखने को मिलते है जो की किसी बड़े और महंगे Video Editing Softwares में होते है। आइए इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानते है। 

VN Video Editor ऐप के फ़ीचर्स 

❖ Music Beat – इस ऐप में आप वीडियो को Music Beat के साथ एडिट कर सकते है जो आपकी वीडियो को Next Level तक पहुचाने के लिए काफी है। 

❖ Transitions & Effects – यहाँ आपको ट्रेंडिंग Transitions Effects मिलते है जिन्हे आप टाइमिंग के साथ Adjust कर सकते है। 

❖ Keyframe Animation – इस वीडियो एडिटिंग ऐप में आपको 19 Built-In Keyframe Animation मिलते है। 

❖ Reverse & Zoom, Freeze Frame और Creative Templates आदि फीचर्स मिलते है। 

❖ VN Video  Editor में आपको No Watermark का फीचर भी मिलता है। 

❖ इस ऐप की मदद से आप अपनी वीडियो को 4K क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है। 

App VN Video Editor 
Downloads100M+ 
Rating4.4 ⭐
Size126MB
Cost Free + Paid  
Features Music Beat, Transitions & Effects, Animation Keyframe, Multi Track Editing, No Watermark etc.  

4. Filmora – 4k video editing app for android

video editing app download

सबसे अच्छे वीडियो एडिट करने वाले ऐप्स की लिस्ट में Filmora App भी शामिल है, Filmora का नाम तो आपने कभी न कभी जरूर सुन होगा। यह एक बहुत ही अच्छा Video Editing Software है जो की कंप्युटर के लिए बनाया गया है। 

लेकिन यह मोबाईल के लिए भी उपलब्ध है। Filmora ऐप को चलाना बहुत आसान है, इसमे आपको 1000+ टेम्पलटेस मिलते है जिसकी मदद से आप वीडियो को बहुत जल्दी एडिट कर सकते है।  

Filmora ऐप के फ़ीचर्स 

❖ Filmora में आपको टेक्स्ट और ऐनमैटिड स्टिकर्स मिलते है जिससे आप अपनी वीडियो को एक अच्छा लुक दे सकते है। 

❖ Filmora एक AI Video Editor ऐप है जो आपकी वीडियो को एडिट करना बहुत आसान बनाती है। 

❖ Transitions की सुविधा भी आपको इस ऐप में मिलती है। 

❖ Speed Adjustment, Chroma Key, Special Effects और 1000+ Copyright Free Music & Sounds आदि फीचर्स का भी आप Filmora में इस्तेमाल कर सकते है। 

App Filmora 
Downloads50M+ 
Rating4.7 ⭐
Size84MB
Cost Free + Paid  
Features Transitions & Effects, Animation Keyframe, Chroma Key, Cross -Platform, AI Video Editor etc.

5. VITA – Video editing karne wala apps 

best video editing app for android

सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप की लिस्ट में VITA App को हमने पाँचवे नंबर पर रखा है, VITA ऐप एक बहुत ही अच्छा शॉर्ट वीडियो एडिटर प्लेटफॉर्म है जहां आप यूट्यूब शॉर्ट्स, इंस्टाग्राम रील्स और मौज जैसे प्लेटफॉर्म के लिए एक बहुत अच्छी वीडियो एडिट कर सकते है। 

Vita App में आपको बहुत सारे Trending Video Transitions Effects और  Slow Motion Effects जैसे तमाम Effects मिलते है। इतना ही नहीं यहाँ आपको रेडी मैड टेम्पलेट्स, म्यूजिक और साउन्ड, टेक्स्ट एण्ड एनिमेशन और क्रोमा की जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है। 

गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 100M+ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसे 4.3 स्टार्स की रेटिंग भी प्राप्त है। यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए Download बटन पर क्लिक करे। 

App VITA – Video Editor & Maker 
Downloads100M+
Rating4.3 ⭐
Size110MB
Cost Free 
Features Transitions & Effects, Animation, Chroma Key, Speed Up & Slow Motion Effects, Music Library, Templates Etc. 

6. PowerDirector – वीडियो एडिट करने वाला ऐप

एचडी वीडियो एडिटर,एचडी वीडियो एडिटर,Video editing app free

PowerDirector वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत समय से इस्तेमाल होने वाला ऐप है इसका सरल और सुंदर इंटरफेस इसे इस्तेमाल करना और भी आसान बनाता है, अगर आपको वीडियो एडिटिंग का बिल्कुल भी इक्स्पीरीअन्स नहीं है तो आप इस ऐप को डाउनलोड करके  अपने वीडियो एडिटिंग की जर्नी स्टार्ट कर सकते है। 

PowerDirector App में आपको Keyframe Control, Chroma Key , AI Trending Effects, Voice Changer, Eye Catching Intros और Animated Titles जैसे Advance फीचर्स आपको यहाँ देखने को मिलते है। 

सिर्फ इतना ही नहीं, PowerDirector App में आपको 4300+ Customizable Video Templates मिलती है जिनसे आपका काम और भी आसान हो जाता है और आपका काफी टाइम भी सेव हो जाता है।  अब एडिट की गई वीडियो को आप 4K क्वालिटी में डाउनलोड भी कर सकते है। 

App PowerDirector 
Downloads100M+
Rating4.4 ⭐
Size121MB
Cost Free + Paid
Features Transitions & Effects, Animation, Chroma Key, Speed Up & Slow Motion Effects, Music Library, 4300+ Customizable Video Templates Etc. 

7. ActionDirector – फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप 

वीडियो एडिट करने वाला ऐप

ActionDirector, PowerDirector की तरह ही एक अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसे एक ही कंपनी ने बनाया है जिसका नाम Cyberlink Corp है। 

इस ऐप में हमे Animated Stickers, Animated Title, Color Effects, Slo-Mo Effect, Repeat & Reverse Effects और Cool Transitions आदि  की सुविधा मिलती है। साथ ही आप एडिट वीडियो को 4k Resolution में डाउनलोड भी कर सकते है। 

यदि आप एक अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करने की सोच रहे है तो आप PowerDirector और ActionDirector में से एक का चुनाव कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 10M+ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। 

App ActionDirector 
Downloads10M+
Rating4.4 ⭐
Size59MB
Cost Free + Paid
Features Slow Motion & Fast Motion, Speed Controls, Animated Stickers, Cool Transitions, No Watermark Etc.

8. Video Editor & Maker – Video editing karne ka app

free video editing app for android without watermark

जब भी कोई अपना न्यू यूट्यूब चैनल स्टार्ट करता है तो वह यूट्यूब वीडियो एडिटिंग ऐप या फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप की खोज जरूर करता है, ऐसे में मैं आपको Video Editor & Maker VideoShow App को डाउनलोड करने की सलाह दूंगा क्योंकि यह एक बहुत अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप है। 

जिसका इस्तेमाल करना भी ज्यादा मुस्किल नहीं है यहाँ  मिलने वाली रेडी मैड टेम्पलटेस आपके काम को ओर आसान बना देता है, Multi Layer Editing, Animated Stickers और Speed Controls आदि  फीचर्स आपकी वीडियो को एक नया लुक दे सकते है। 

इस ऐप का एक और फीचर है जो मुझे बहुत पसंद आता है इस ऐप में आपको Audio Extractor का एक ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो से clear औडियो निकाल सकते है और वीडियो को म्यूजिक में कन्वर्ट कर सकते है।  

एडिटिंग कम्प्लीट करने के बाद आप उस वीडियो को 4K में Export भी कर सकते है। यदि आपके फोन में स्टोरेज कम है तो आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है क्योंकि इस ऐप का साइज़ केवल 51MB है। 

App Video Editor &  Maker  VideoShow
Downloads100M+
Rating4.5 ⭐
Size51MB
Cost Free + Paid
Features Audio Extractor, Video Dubbing, Voice Changer Slow Motion & Fast Motion, Speed Controls, Animated Stickers, Cool Transitions Etc.

9. Film Maker Pro – यूट्यूब वीडियो एडिटिंग ऐप 

video editing app free

वीडियो बनाने वाला ऐप्स की लिस्ट में Filmmaker Pro App भी शामिल है जो की वीडियो को एडिट करने में माहिर है, यदि हम इसके फीचर्स के बारे में बताए तो इसमे आपको Green Screen Editor & Chroma Key, Speed Controls, FX Effects, Text Animation और Cute Stickers आदि फीचर्स मिलते है। 

Film Maker Pro का साइज़ सिर्फ 25MB है जो की आपके मोबाईल में ज्यादा जगह नहीं लेगा। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.4 स्टार्स की रेटिंग प्राप्त है और 10M+ लोग इस ऐप को  Download भी कर चुके है। 

App Video Editor &  Maker  VideoShow
Downloads100M+
Rating4.5 ⭐
Size51MB
Cost Free + Paid
Features Slow Motion & Fast Motion, Speed Controls, Animated Text & Stickers, Transitions & Video Filters, Chroma Key Etc.

10. VLLO – Video editor karne wala app 

free video editing app for android

अगर आप बिना वाटरमार्क वीडियो एडिटिंग ऐप की तलाश में है तो VLLO आपके एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि इस ऐप में आप बिना वाटरमार्क के वीडियो को एडिट कर सकते है। 

अब अगर बात की जाए इस ऐप के फीचर्स की तो इसमे आपको 1000+ कॉपीराइट फ्री म्यूजिक की लाइब्रेरी मिलती है, इसके अलावा Filters & Special Effects, Chroma Key, Keyframe Animation और 4K High Resolution आदि फीचर्स भी मिलते  है। 

App VLLO  –  Intuitive Video Editor 
Downloads10M+
Rating4.2 ⭐
Size107MB
Cost Free + Paid
Features No Watermark, Keyframe Animation, Filters, Chroma Key, 1000+ Copyright Free Music Library Etc.

FAQ:- वीडियो एडिट करने वाला ऐप


सबसे अच्छा वीडियो एडिट करने का ऐप कौन सा है

सबसे अच्छा वीडियो एडिट करने का ऐप में आप Kinemaster, Inshot, VN Video Editor, PowerDirector, Videoshow, VLLO, VITA और Filmora जैसे ऐप को डाउनलोड कर सकते है। 

एडिटिंग के लिए नंबर वन ऐप कौन सा है

यदि आप ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते है तो आप VN Video Editor या Capcut का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन यदि आप यूट्यूब के लिए वीडियो एडिट करना चाहते है तो आप Kinemaster, Inshot, Filmora और PowerDirector ऐप का इस्तेमाल करे। 

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप चाहिए

यूट्यूब वीडियो एडिटिंग करने के लिए आप Inshot, Kinemaster, Filmora, PowerDirector, VITA और VLLO ऐप को डाउनलोड कर सकते है। 

क्या वॉटरमार्क के बिना कोई फ्री वीडियो एडिटर है

यदि आप चाहते है की आपके एडिट किए वीडियो में किसी भी प्रकार का वॉटरमार्क ना हो तो आप VN Video Editor, Inshot, VLLO, Youcut, ActionDirector और Quik ऐप को डाउनलोड कर सकते है इन ऐप्स में आप बिना वॉटरमार्क के फ्री वीडियो एडिट कर सकते है।  

निष्कर्ष :-

आज की पोस्ट में आपने जाना की video edit karne wala app और बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप कौन से है, मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी पोस्ट “Top 10 video editing karne wala apps” काफी पसंद आई होगी।

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने उन दोस्तों को शेयर करे, जो वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट ऐप्स की तलाश कर रहे हो। अगर आपको कोई और अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में पता है तो कमेन्ट में ज़रूर बताए। 

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

Leave a Comment