20+ सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स | Photo Banane Ka Apps – 2023

4.3/5 - (17 votes)

यदि आप भी जानना चाहते है, की सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है? तो दोस्तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। यहां मैंने सभी stylish photo banane wala apps के बारे में बताया है, जिससे आप अपनी फोटो को और भी ज्यादा सुंदर बना सकते है।

Photo banane wala apps,फोटो बनाने वाला ऐप्स,Photo Banane Ka App

हर कोई व्यक्ति अपनी फोटो पर like और comment पाने के लिए facebook, instagram जैसे social media पर शेयर करते है। लेकिन ज्यादा तर लोग उन्ही फ़ोटो पर लाइक और कमेंट करते है, जिनका फ़ोटो stylish और सुंदर होते है।

अगर आप भी अपनी फोटो को good look देना चाहते है, तो दोस्तो आज के पोस्ट में आपको 10+ फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे में बताया है, जिससे आप edit करके अपनी फोटो को और भी ज्यादा आकर्षक बना सकते है।

Photo Banane Wala Apps

वैसे तो आपको playstore पर hd photo banane wala apps लाखों मिल जाएँगे, लेकिन उनमें से बहोत से ऐसे अप्प होते है, जिनमे आपको अच्छे features नही मिलते है।

लेकिन आज के पोस्ट में आपको सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप के बारे में बताऊंगा, जहां आपको अच्छे फीचर के साथ HD quality भी मिलेंगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

1. PicsArt – (Photo Banane Ka Apps)

,photo banane wala apps download,HD Photo banane wala apps,

आज के समय में PicsArt फोटो को सुंदर बनाने वाला ऐप्स में काफी मशहूर है, क्योंकि जितने भी professional editor है, वह सभी इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते है। इस एप्लिकेशन की playstore पर डॉनलोड 500M+ से भी ज्यादा है, और रेटिंग 4.2 की है।

इस एप्प को सभी फ़ोटो एडिटर इसलिए पसंद करता है, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा extra features होते है। हालाकिं मैं भी अपनी फोटो बनाने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता हु।

PicsArt Features

  • Free Images Library
  • Collage Maker
  • Change Background With Cutout
  • Add Stickers
  • GIFS and other animation
  • Best Colour Effect
  • Quickly flip & crop
  • 200+ Text Design

2. Snapseed

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है,Stylish Photo banane wala Apps,

हर कोई ऐप किसी खास वजह से फेमस होता है,वैसे ही snapseed किसी भी फ़ोटो की बैकग्राउंड चेंज और digital filter के कारण पॉपुलर है। यहां आपको बहोत से ऐसे फ़िल्टर मिलते है,जिससे आप अपनी फोटो को अकर्षक बना सकते है।

यह अप्प आपको Android और IOS दोनो पर उपलब्ध मिल जाएगा, जिसे आप palystore से भी डॉनलोड कर सकते है जहा इसकी डॉनलोड 100M+ और रेटिंग 4.5 की है। तो चलिए इसके features के बारे में जान लेते है।

Snapseed Features

  • Background Remove
  • lens blur
  • Glamour glow
  • HDR scape
  • Vintage
  • Center-focus
  • Frames

3. Adobe PhotoShop – फोटो बनाने वाला ऐप्स

फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

अगर आप फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते है, तो आप photoshop को डॉनलोड कर सकते है। क्योंकि इस अप्प में आपको सभी advance features बिल्कुल फ्री में मिलेंगे। जिसके इस्तेमाल से आप अपनी फोटो काफी अच्छा Edit कर सकते है।

यह एप्लीकेशन लोगो के बीच काफी popular भी है, इसकी प्लेस्टोर पर डॉनलोड 100M+ और रेटिंग 4.4 की है।

Adobe PhotoShop Features

  • 3D Graphics
  • Free Digital Art
  • Drawing
  • painting
  • Remove Noise
  • Advanced Healing

4. PixelLab – Text On Pictures

Pic banane wala app

इस एप्प को ज्यादातर youtuber thumbnail बनाने के लिए इस्तेमाल करते है। क्योंकि इस एप्प में आपको नई-नई Text Font मिलते है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने फोटो पर नाम और शायरी लिख सकते है। यह फोटो पर लिखने वाला ऐप में काफी मशहूर भी है।

यदि आप किसी प्रॉफेशनल काम के लिए फोटो बनाने का ऐप्स इस्तेमाल करना चाहते है, तो pixellab डॉनलोड कर सकते है। इसकी प्लेस्टोर पर डॉनलोड 50M+ और रेटिंग 4.4 की है।

PixelLab Features

  • 100+ Text Font
  • 3d Text
  • Shapes
  • Stickers
  • Create Memes
  • Text effects

5. Canva – (Photo banane wala apps)

स्टाइलिश फ़ोटो बनाने वाला अप्प

इस एप्प के द्वरा आप अपने youtube और website के लिए काफी अच्छा logo और graphic design कर सकते है। इस अप्प को ज्यादातर प्रॉफेशनल काम के लिए इस्तेमाल किया जता है।

अगर आप photo banane wala apps download करने के  तलास में है, तो canva अप्प को यूज़ कर सकते है। इस एप्प के द्वारा आप graphic डिज़ाइन करके अपने फोटो को hd quality में बदल सकते है। इसकी प्लेस्टोर पर डॉनलोड 100M+ और रेटिंग 4.7 की है।

Canva Features

  • Logo designer
  • Birthday Card Maker
  • Photo Collage Maker
  • Banner Maker
  • Logo Graphic Design

6. Adobe LightRoom

सुंदर फ़ोटो बनाने वाला अप्प डॉनलोड

Lightroom अप्प द्वारा आप proffessional तरीके से अपना फ़ोटो edit कर सकते है। यहां आप low light जैसे फ़ोटो को काफी अच्छा और प्रॉफेशनल तरीके से edit कर सकते है। यह फोटोशॉप अप्प की तरह ही है, लेकिन इसमें काफी अच्छी और एक्स्ट्रा फीचर मिलते है।

अगर अप्प अपने फोटो को स्टाइलिश बनाना चाहते है, तो इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। इस अप्प की प्लेस्टोर पर डॉनलोड 100M+ और रेटिंग 4.2 की है।

Adobe Lightroom Features

  • Best Drawings
  • Symbols
  • Line Arts Or Diagrams
  • Text Or 3d Objects
  • Clean Camera Shots

7. Collage Maker – सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स

Photo jorne wala app

अगर आप काफी सारे लोगो को एक साथ जोड़कर फ़ोटो बनाना चाहते है, तो collage maker काफी एप्लीकेशन है। जहा आप 4,5 फ़ोटो को एक साथ जोड़कर काफी intresting बना सकते है।

इस एप्प को ज्यादातर student लोग इस्तेमाल करते है। अगर आप इनके प्लेस्टोर पर डॉनलोड देखे तो 50M+ है और 4.9 की रेटिंग है।

Collage Maker Features

  • Combine up to 20 photos
  • Square Photo With Blur Background
  • 100+ Layouts
  • High Resolution Photo
  • Stickers

8. B612 – Best Free Camera & Photos

Photo banane wala app camera

B612 एक फोटो बनाने वाला ऐप्स कैमरा है, इस एप्लीकेशन को मैं लिस्ट में इसलिए लाया हूं, क्योंकि यहां आपको फ़ोटो खिंचने के लिए काफी अच्छा और अलग-अलग filter मिलती है। साथ मे आप खिंचे हुए फ़ोटो को Edit करके और शानदार photo बना सकते है।

यहां आपको camera के साथ editing tool भी मिल जाते है। हालांकि यह एप्लीकेशन आज के समय मे सभी लोगो के फ़ोन में देखने को मिल जाएगा। यही कारण है, की इसकी dawnload 500M+ और Rating 4.3 की है।

B612 Features

  • Smarter CAMERA
  • Beauty Effects
  • Split Tone
  • AR Makeup
  • 500 sooting music
  • Custom Sound Source
  • Decoration Stickers

9. PhotoDirector – फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स

Photo banane wala camera

यदि आप मोबाइल से फ़ोटो Edit करना चाहते है, तो आप PhotoDirector App आपके लिए best होगा। क्योंकि इस एप्प के द्वारा आप अपनी फ़ोटो का बैकग्राउंड blur और object remove आसानी से कर सकते है। इस एप्लिकेशन में आपको कमाल के और भी फीचर्स बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगे।

यदि आप अपने मोबाइल से फ़ोटो editing करना चाहते है, तो इसे डॉनलोड कर सकते है। इसकी प्लेस्टोर पर डॉनलोड 50M+ और रेटिंग 4.5 की है।

PhotoDirector Features

  • Animated Elements
  • Object Removal
  • Change background
  • Light Rays
  • Magic Brush
  • Blur Photo Editor
  • Vignette Tools

10. Fotogenic – Face & Body Tune

Bike par photo banane wala apps

यदि आप Stylish Photo banane wala Apps ढूंढ रहे है, तो आपको Fotogenic अप्प को इस्तेमाल करनी चाहिए। इस एप्प द्वारा आप अपने फोटो पर tatoo और signature जैसे effect add कर सकते है।

हालांकि इस एप्लीकेशन को काफी कम लोग जानते है। लेकिन इसमें बहोत से ऐसे फीचर्स मिलेंगे जिसे आप अपने फोटो को आकर्षित बना सकते है। इस एप्प की dawnload 5M+ और Rating 4.5 की है।

Fotogenic Features

  • Tattoo
  • Signature
  • Makeup
  • Color Splash
  • Highlights & Shadows
  • Lens Flare
  • Funny Brushes
  • Stretch
  • Plimmer
  • Crop

11. Youcam Perfect – फोटो बनाने वाला ऐप्स कैमरा

Best photo banane wala apps

Youcam perfect को आज के समय में बहुत से लोग फोटो बनाने का ऐप्स के तौर पर इस्तेमाल करते है। इसके अंदर का instant फोटो टचअप फीचर लोगो को बहुत पसंद रहा है। इससे लोगो को अपने फोटो को ज्यादा एडिट नहीं कारण पड़ता है।

 Youcam perfect ऐप को प्ले स्टोर पर अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। इसके साथ ही इसको 4.4 कोरेटिंग भी मिली हुई है।

इसके अंदर आप ऑफलाइन मोड में भी फोटो एडिटिंग कर सकते है। इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको मैजिक ब्रूस, स्माइल फीचर, और परफेक्ट पिक्स जैसे फीचर मौजूद है।

Youcam perfect features

  • Magic Brush & Layers.
  • Photo Backgrounds & Object Remover.
  • Highlight or Hide Object with Blur.
  • Collages, Frames & Effects.
  • Take Perfect Photos and Edit Selfies in Seconds.
  • Youcam perfect premium feature – 1000+ exclusive effects, frames, filters, stickers, beautifying tools.

12. Neonart

Sabse achha photo banane ka apps

अगर आप फोटो एडिटिंग बहुत समय से कर रहे है तो आपको पता होगा, की Neon photo effect फोटो एडिटिंग का बहुत अच्छा फीचर है। Neonart एक ऐसा शानदार फोटो बनाने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप मिनटों में Neon फोटो को बना सकते है।

Neonart फोटो एडिटिंग ऐप के अंदर आपको neon इफेक्ट के अलावा और भी बहुत से शानदार इफेक्ट और फोटो एडिटिंग टूल्सदेखने को मिलेंगे। इसको प्ले स्टोर पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसको 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।

Neonart Features

  • Background Changer:
  • Neon Photo Effects and Spirals
  • Aesthetic Picture Editor
  • Selfie Camera Effects
  • Neon Stickers and Text:
  • Pic Collage Maker and Photo Grids.

13. Google photos – hd photo banane wala apps

दो फोटो बनाने वाला ऐप्स

Google photo app हर एक इंसान के फोन के अंदर पहले से मौजूद होता है। पर बहुत कम ही लोग इसको एक फोटो एडिटिंग ऐप्स के तौर पर जानते है।

आप की जानकारी के लिए बता दे की Google photo app एक खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप है, और इसको प्लेस्टोर पर अब तक 5 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुका है। और इसको  4.4 की रेटिंग प्राप्त है।

गूगल फोटो आपके फोन में पहले से ही प्री इंस्टॉल होता है। इसके अंदर आपको ढेरो फीचर्स मिल जाते है। सबसे खास फीचर है की इसके अंदर आपको 15 जीबी तक का फ्री क्लाउड स्पेस मिलता है जिसमे आप अपनी फोटो स्टोर कर सकते है।

Google photos Features

  • Free 15 GB of storage
  • Photo book
  • Live album feature
  • Send photos in Second
  • Google Lens
  • Advance Editing Suit
  • Automatic creation

14. Lightx Photo Editor

सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स

Lightx photo editor ऐप एक बहुत ही शानदार photo editing app है। Lightx ऐप के अंदर आप फोटो एडिटिंग जुड़े सभी तरह के काम को कर सकते है। इसके अंदर आप हेयर कलर चेंज, बैकग्राउंड चेंज, फेस चेंजर, और बॉडी कॉस्टोमाइजेशन कर सकतेहै।

प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.2 की रेटिंग मिली है। और इसको 10 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है।

Lightx photo editor एक बहुत बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप है और इसके फीचर्स और ऐप का कम साइज इसको बाकी सभी फोटो एडिटिंग ऐप्स से बेहतर बनाता है।

Lightx photo editor app features

  • Stndard photo editing
  • Edit photo with range of filters
  • Shape manipulation
  • Photo collage, photo sticker, photo frame
  • Text on photo, doodle and drawing on photo
  • Merge your photo
  • Cut out and photo background changer
  • Colour splash photo effect

15. Photo Lab – दो फोटो बनाने वाला ऐप्स

ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप

Photo Lab ऐप एक बेहतरीन फीचर्स वाला फोटो एडिटिंग ऐप है। इसके अंदर आप शानदार फोटो एडिटिंग का मजा ले सकते है।इस के साथ ही आपको इसमें vector art एडिटिंग फीचर मिलता है।और बहुत से फिल्टर्स और फोटो एडिटिंग टूल मिलते है।

अगर बात करे photo Lab ऐप के फीचर्स की तो इसके अंदर आप फोटो के contrast को कम या ज्यादा कर सकते है, और अपनेफोटो को एनिमेट कर सकते है।

Photo lab app को प्ले स्टोर पर अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। औरइसको 4.0 की रेटिंग भी मिली हुई है।

Photo Lab app features

  • Photo collage
  • Photo filters
  • Face photo montage
  • Realistic photo effects
  • Photo frame
  • Neural art style

16. Bonfire App – फोटो बनाने का ऐप्स

फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

Bonfire app सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है। अगर आप किसी फोटो को बिलकुल स्केच आर्ट में बदलना चाहते है तो आप इस ऐप की मदद से बदल सकते है।

आप को Bonfire में 100 से ज्यादा फिक्टर्स और स्पेशल इफेक्ट मिलेंगे। इसके अंदर मौजूद आई इफेक्ट से आप अपने फोटो कोतुरंत बिना किसी मेहनत के एक शानदार फोटो में बदल सकते है।

 Bonfire app को प्ले स्टोर अब तक 100k से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। इसके अलावा इसको 4.3 की रेटिंग भी प्राप्त है। Bonfire app एक बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप है।

Bonfire Features

  • Artistic painting effects
  • Magic “Fancy” effect
  • Unique Funk filters.
  • black and white HDR filter, and various tone filters
  • 110+ Unique Effects/Filters
  • Ai auto editing tool
  • 100+ filters and special effects

17. MotionLeap

MotionLeap app को फोटो को एनिमेट करने के लिए लोग इस्तेमाल करते है। इसके अंदर ढेरो ऐसे फीचर्स मौजूद है जो इसको बाकी सभी फोटो एडिटिंग ऐप से बेहतर बनाता है। इसके एनिमेटर इफेक्ट से आप फोटो को एक सिनेमैटिक लुक देता है।

इस आप से आप शानदार 3D फोटो बना सकते है। इसके एनिमेशन इफेक्ट पुरानी फोटो को भी एक शानदार फोटो में बदल सकती है। MotionLeap app को प्ले स्टोर पर अब 50 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके है। और इसको 4.4 तक की रेटिंग मिली हुई है।

MotionLeap Features

  • Add motion to photos with overlays
  • Highlight your image with amazing picture effects.
  • Add awesome effects to your images with the creative photo editor.
  • Edit pictures into animated 3D photos.
  • Motionleap Key Features.

18. Pixlr App – सबसे अच्छा फोटो बनाने का ऐप्स

खतरनाक फोटो एडिट करने वाला ऐप

Pixlr आज के समय में एक बहुत ही लोकप्रिय best photo banane wala apps है। आज के समय में इस ऐप के मिलियन में डाउनलोडहै। इस ऐप के इस्तेमाल के लिए आपको इसका कोई अकाउंट भी नही बनाना पड़ेगा।

प्लेस्टोर पर pixlr app की आज के समय में 4.2 की रेटिंग है और इसको 50 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

Pixlr में आपको फोटो एडिटिंग के लिए ढेरो फीचर्स मिल जायेगा। Pixlr app के अंदर dual light edit का इफेक्ट बहुत ही शानदार है। इसके अंदर आप अपने फोटो को कलर शैडो के साथ यूनिक बना सकते है।

Pixlr App features

  • Create photo collages easily.
  • Instantly adjust the color of your photo.
  • Create cool photo effects using Stylize (pencil sketch, poster, watercolor and more).
  • Easily remove blemishes, red-eye.
  • Text effect.

19. Perfect 365 App

फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड

Perfect 365 makeover सबसे अच्छा फोटो बनाने का ऐप्स है। इसके मदद से आप अपने फोटो को एक रियलिस्टिक मेकअप लुक दे सकते है।

इसकी मदद से आप अपने फोटो को गोरा कर सकते है, आंखो के डार्क सर्कल को हटा सकते है और पिंपल को हटा सकते है। इसमें आपको प्रो ब्यूटी फिल्टर मिलता है। जो की एक बार में ही आपके चेहरे का मेकअप कर देगा।

Perfect 365 makeover app को प्ले स्टोर पर अब तक 50 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके है और इसे 4.4 की रेटिंग भी मिली हुई है।

Perfect 365 Makeover Features

  • Customize your makeover with the beauty editor
  • Blemish remover, teeth whitener, skin brightener and so many more.
  • Share your photos & videos to your social media pages, with no watermarks.
  • Get updates from the makeup & beauty world

20. Afterlight – Best photo banane wala apps

रंगीन फोटो बनाने वाला ऐप्स

Afterlight एक शानदार दो फोटो बनाने वाला ऐप्स है। इसके अंदर आपको ढेरो फिल्टर्स और फोटो एडिटिंग टूल्स मिलेंगे। इसके मदद सेआप अपने फोटो को एक सिनेमैटिक लुक दे सकते है।

इस ऐप में आपको बहुत से कंट्रास्ट इफेक्ट और लाइटनिंग इफेक्ट देखने को मिल जायेगा। जिसके मदद से आप अपने फोटो में जान डाल सकते है।

 इस आप में आपको तरह तरह के फिल्टर, टेक्सचर्स , फ्रेम इत्यादि मिल जायेगे। इसके अंदर आप फोटो में crop, resize, text जैसे इफेक्ट को इस्तेमाल कर सकते है। इसको प्ले स्टोर पर 10 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके है। और 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।

Afterlight Features

  • 15 adjustment tools
  • Cropping and transforming tools
  • 59 filters
  • 66 texture effect
  • 77 photo frame

FAQ – Photo Banane Wala Apps

1. फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

वैसे तो इस पोस्ट में बताए गए सभी App बढ़िया है, लेकिन फ़ोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप में ज़्यादातर लोग picsArt और Snapseed को इस्तेमाल करते है। जिससे काफ़ी अच्छी quality में फ़ोटो editing होती है।

2. चेहरे को सुन्दर बनाने वाला एप्प बताइये?

चेहरे को सुन्दर बनाने वाला एप्प collage maker और fotogenic है, इसके इस्तेमाल से आप अपने फ़ोटो को काफ़ी अच्छा bright tone दे सकते है।

तो दोस्तो उम्मीद करता हु,आपको यह सभी फोटो बनाने वाला ऐप्स पसंद आई होगी। इनमें से किसी भी photo banane wala apps करना चाहते है, तो आप playstore से कर सकते है, यह सभी फ़ोटो बनाने का अप्प बिल्कुल free है।

1 thought on “20+ सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स | Photo Banane Ka Apps – 2023”

Leave a Comment