15+ सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स | Video Banane Wala Apps – 2023

अगर आप भी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते है, तो आपको एक best video banane wala apps की ज़रूरत होगी। जिससे आप अपने मोबाइल से best video editing कर सके।

इसी बात को ख़्याल में रखते हुए इस पोस्ट में हमने सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताया है। जहां आप shorts video, photo video और शॉर्ट फिल्म की शूटिंग और उसकी एडिटिंग आसानी से कर सकते है।

वीडियो बनाने वाला एप्स,वीडियो बनाने का ऐप्स,video banane wala apps,video banane wala app,video banane ka apps,Best video banane wala app

यह सभी वीडियो बनाने का ऐप्स ख़ास कर उन लोगो के लिए है, जो youtube video और instagram shorts  को हाई क्वालिटी में एडिटिंग करना चाहते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

Video Banane Wala Apps

वैसे तो मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए ऐप्स गूगल और प्ले स्टोर पर कई सारी मौजूद है, लेकिन उन सभी App में आपको लिमिटेड फ़ीचर्स मिलेंगे जहां आप basic video editing कर पायेंगे।

लेकिन मैंने यहाँ आपकी ज़रूरत को जानकर एक वीडियो क्रिएटर के तौर पर पड़ने वाली सभी बेस्ट वीडियो एडिटिंग फ़ीचर्स को पता करके आपके लिए 15 बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताया है।

1. Canva – Video Banane Ka Apps

वीडियो बनाने वाला एप्स,वीडियो बनाने का ऐप्स

Canva एक ऐसा video banane wala app है, जो यूजर्स को कुछ ही मिनटों में शानदार वीडियो बनाने की अनुमति देता है। Canva का इंटरफेस बहुत ही सिंपल और यूजर फ्रेंडली है।

दोस्तो canva ऐप के इस्तेमाल से आप अपने video को बहुत ही ख़तरनाक एडिट कर सकते है। इस ऐप में आप वीडियो के साथ text, photo और song बड़ी आसानी से लगा सकते है।

और canva ऐप में आप filter और theme का इस्तेमाल कर के अपने वीडियो को प्रोफेशनल बना सकते है। इन सब चीजों के अलावा इस app में आपको बहुत सी ऐसी चीजे मिलेगी, जो वीडियो क्रिएटर्स के लिए बहुत ही खास होता है।

App Name  Canva
Size 19 MB
Rating 4.5 Star
Download 100 Million+

2. Kinemaster – वीडियो बनाने वाला एप्स

बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स

दोस्तो अगर आपने कभी भी वीडियो एडिटिंग की है या कभी भी मोबाइल से फ्री में वीडियो बनाने वाला एप्स को गूगल पर सर्च किया है, तो आपने kinemaster ऐप का नाम जरूर सुना होगा।

यह ऐप Top Video Maker Apps In Hindi में सबसे पहले आती है, और यह एक बहुत ही बेहतरीन और विश्वनीय ऐप है। दोस्तो अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसके अंदर ढेरों वीडियो एडिटिंग टूल्स और फिल्टर मिल जायेगे जो आपके वीडियो को अच्छी बनाता है।

इसके अंदर आप अपने विडियोज को 4k में सेव कर सकते है। इसके साथ ही इसमें आपको कई मल्टीपल video layer का ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा आप अपने विडियोज में कलर एडजस्टमेंट भी कर सकते है।

जो चीज इसको बाकी वीडियो एडिटिंग ऐप्स से अलग बनाती है, वह इसका voice changer और sound effects का फीचर। इसी वजह से आप इसमें अपने video के ऊपर डायरेक्ट वॉइस ओवर भी कर सकते है। इसके अलावा आप अपने वीडियो में फोटो, टेक्स्ट और इमोजी और स्टिकर्स को लगा सकते है।

App Name Kinemaster
Size 70 MB
Rating 4.3 Star
Download 100 Million+

3. InShot Editor – Video Banane Wala Apps

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स

दोस्तो अगले नंबर पर जिस बेस्ट वीडियो एडिटिंग App का नाम आता है, वह InShot Editor है। यह ऐप वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र मेंएक बहुत ही मशहूर है, जिसे ज़्यादातर प्रोफेशनल लोग यूज़ करते है।

और इसके जरिए अपने वीडियो को बहुत ही ख़तरनाक बनाते है। अगर बात करे इस ऐप के फीचर्स की तो दोस्तो इसका इंटरफेस बहुतही सिंपल है, जहां आपको बहुत से वीडियो एडिटिंग टूल्स देखने को मिलेगा।

InShot वीडियो एडिटिंग ऐप में आपको Mp4 और Gif जैसे विभिन्न फार्मेट में वीडियो export करने की सुविधा मिलता है, जिसके मदद से आप उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य प्लेटफॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते है।

App Name Inshot editor
Size 46 MB
Rating 4.6 Star
Download 500 Million+

InShot Editor ऐप के फीचर्स

  • वीडियो के अंदर म्यूजिक को जोड़ सकते है।
  • ढेरो वीडियो फिल्टर और इफेक्ट
  • वीडियो ट्रांजिशन (दो वीडियो को एक साथ जोड़ना)
  • Text और स्टीकर को जोड़ना
  • प्रोफेशनली फोटो एडिटर और कोलेज मेकर
  • शेयर करने में आसान

4. Power director – सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स

ऑनलाइन वीडियो बनाने वाला ऐप

Power director सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स में सबसे बेहतर और लोकप्रिय ऐप्स है। अगर आप यूट्यूब या फिर किसी और सोशल मीडिया साइट पर अपना वीडियो अपलोड करते है, तो आप इस ऐप को ज़रूर इस्तेमाल करे।

दोस्तो अगर बात करे Power director ऐप के फीचर्स को तो आप इसके अंदर अपने 4k videos को एडिट कर सकते है। इसके अलावा ये आपको वीडियो ट्रिम करने का फीचर भी देता है। और ढेरों फिल्टर्स और थीम देता है, जो आपके वीडियो को एक high quality लुक देता है।

App Name Power director
Size 100 MB
Rating 4.4 Star
Download 100 Million+

5. GoPro myk – Best video banane wala app

Best video banane wala app

दोस्तो GoPro myk app उन चुनिंदा ऐप्स में से एक है जो आपको फ्री में प्रोफेशनल लेवल का वीडियो एडिटिंग फीचर देता है, वो चाहे आप लॉन्ग यूटयूब वीडियो बनाये या फिर शॉट्स वीडियो बनाये

GoPro ऐप आपको सभी तरह के video को आसानी से कम समय में बनाने की सुविधा देता है। दोस्तो GoPro myk ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई प्रोफेशन वीडियो एडिटर भी होने की जरूरत नही है।

इसमें मौजूद फीचर्स जैसे फिल्टर कंट्रास्ट, शैडो, फ्रेम्स जैसे टूल्स की मदद से आप आसानी से अपने विडियोज को एडिट कर सकतेहै। इसके अलावा यहाँ आप without watermark में वीडियो save कर सकते है। यह ऐप बिलकुल फ्री में वीडियो बनाने वाला ऐप है।

App Name Go pro myk
Size 57 MB
Rating 3.5 Star
Download 100k+

6. Filmmaker Pro – वीडियो बनाने का ऐप्स

video banane ka app

वीडियो एडिटिंग के लिए Filmmaker Pro बहुत ही ख़तरनाक video banane ka apps है। इस ऐप की प्लेस्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है, इसके अलावा इसके लाखो डेली यूजर्स भी है।

दोस्तो वीडियो एडिटिंग के लिए आपको Filmmaker में टाइम लाइन मिलती है। जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को छोटेछोटे पार्ट में cut भी कर सकते है।

इसके अलावा अगर आपके वीडियोज में कुछ ऐसी बैकग्राउंड साउंड रही है जो आपको पसंद नहीं तो आप अपने वीडियो के किसी पार्ट से आवाज को आसानी से remove कर सकते है।

अगर बात करे फिल्ममेकर ऐप के इंटरफेस की तो वो बहुत आसान है। इसको खोलते ही आपको सभी features और tool सामने ही मिलेंगे, और बाकी के फीचर आपको टाइमलाइनर में मिलेंगे।

App Name Filmmaker Pro
Size 25 MB
Rating 4.7 Star
Download 10 Million+
  • आप अपने वाइस को ट्रिम करने के अलावा इसमें अपने ऑडियो को लगा सकते है।
  • इसके साथ ही इसमें आप अपने बनाए हुए वीडियो पर वाइस ओवर भी कर सकते है।
  • Filmmaker Pro में वीडियो एडिटिंग के बहुत से टूल्स मिलेंगे जैसे split, trim, cut, chroma, background adjust tool इत्यादि।
  • film maker pro में आपको बहुत सारे filter, theme, sticker इत्यादि देखने को मिलेंगे।
  • अनवांटेड बैकग्राउंड साउंड रिमूवर

7. Video Editor Maker

video banane wala app

दोस्तो वीडियो एडिटर इंडिया में इस्तेमाल किया जाने वाला बहुत ही पुराना और फेमस वीडियो बनाने वाला एप्स है। दोस्तो अगर आपके फोन में स्टोरेज कम है या फिर आपका फोन कम रैम वाला है, फिर भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

इसका साइज महज 40 एमबी का है। दोस्तो साइज कम होने के बावजूद इसके फीचर्स किसी प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग ऐप से कम नही है। आप इस ऐप की मदद से अपने वीडियो और फोटो को शानदार तरीके से edit कर सकते है।

यह ऐप वैसे तो बिलकुल फ्री ऑनलाइन वीडियो बनाने वाला ऐप है, इसके सभी फीचर्स को आप बिना पैसे दिए इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तो अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें आपको अपनी वीडियो को ट्रिम करना, वीडियो के अंदर फोटो एड करना, विडियोजको वर्टिकल, होराइजंटल और स्क्वायर साइज के वीडियो बनाना इसके अलावा कुछ अन्य फीचर्स जैसे वॉइस ओवर और वीडियो रिवर्स भी मिलते है।

App Name Video editor
Size 42 MB
Rating 4.4 Star
Download 100 Million+

8. Glitch video editor – ऑनलाइन वीडियो बनाने वाला ऐप

,वीडियो बनाने का ऐप्स

दोस्तो Glitch video editor एक शानदार का video banane wala apps है। इसका इस्तेमाल बहुत से लोग यूट्यूब और शॉट्स क्रिएटर और अपने videos को smooth edit करने के लिए उपयोग करते है।

दोस्तो इसके अंदर आपको बहुत सारे शानदार फीचर्स मिलेंगे जो आपके विडियोज को एक प्रोफेशनल वीडियो में बदल देंगे। लेकिन इसके लिए आपको इसके फीचर्स को खरीदना होगा।

जहां आपको pro ट्रांजिशन या फिर ये कहे की टेक्स्ट एनिमेशन, इसके अलावा प्रो टेक्स्ट ग्लिच टूल जैसे premium फ़ीचर्स मिलेगी। जो आप मात्र ₹350 महीना देकर मेंबरशिप ले सकते है।

लेकिन आप चाहे तो इसका फ्री वाला फ़ीचर्स भी इस्तेमाल कर सकते है, यहाँ भी आपको बहुत से ख़ास tool मिल जाएगी। जिससे आप अच्छी वीडियो एडिट कर सकते है।

App Name Glitch video editor
Size 20MB
Rating 4.4 Star
Download 50 Million+

9. Androidvid – Video Banane Wala Apps Download

video banane wala apps

दोस्तो androidvid ऐप में आपको ढेरों ऐसे टूल्स और फीचर्स मिलेंगे जो आपके वीडियो को अमेजिंग बना सकते है। इसके अंदर आप हाई क्वालिटी hd वीडियो एडिट कर सकते है और उसको में सेव कर सकते है।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग भी बहुत अच्छा है। दोस्तो अगर बात करे Androidvid ऐप की फीचर्स की तो इसमें आपको ढेरों फीचर्स मिलेंगे जैसे

  • वीडियो ट्रिमिंग, वीडियो कटर और वीडियो मर्जर (वीडियो को जोड़ना)  
  • एड म्यूजिक टू वीडियो (वीडियो में म्यूजिक लगाना)
  • वीडियो के अंदर emoji, sticker, text और वाटरमार्क लगाना।
  • फोटो कोलाज मेकर और फोटो ग्रिड बनाना।
  • फोटो स्लाइड शो वीडियो बनाना।
  • ढेरों फिल्टर्स और इफेक्ट्स
  • वीडियो से mp3 ऑडियो बनाना।
  • वीडियो रिवर्स फीचर्स
App Name Androidvid
Size 28 MB
Rating 4.5 Star
Download 50 Million+

10. Rizzle – Best Video Making App

Best Video Making App

Rizzle ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक फ्रीटूयूज़ सोशल वीडियो एडिटिंग ऐप है जो आपको शॉर्ट वीडियो शूट करने और शेयर करने की सुविधा देता है।

Rizzle ऐप आपको अपने वीडियो को मज़ेदार बनाने के लिए एक हज़ार से अधिक template और custom effect देता है। जोआपके वीडियो को आकर्षक और बहुत आसान बनाता है।

आपको Rizzle ऐप पर हजारों रेडी टू यूज़ वीडियो टेम्पलेट मिलेंगे जिनपर आप अपनी फोटो को डालकर तुरंत एक शानदार वीडियो तैयार कर सकते हैं।

App Name Rizzle
Size 45 MB
Rating 4.5 Star
Download 50 Million+

11. Quick App – बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स

best editing app

Quik Go Pro एक मुफ़्त फ़ोटोग्राफ़ी वीडियो बनाने का ऐप्स है। Quick ऐप Desktop वीडियो एडिटिंग ऐप्स के मुकाबले में फोटो या वीडियो एडिटर के लिए ढेर सारी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए फेमस है।  

आपको Quick ऐप में फोटो और विडियो के लिए बहुत सारे फिल्टर मिलते है। इसके साथ ही आपको इसमें text on video का भी फीचर मिलता है। इसके साथ ही बहुत से अमेजिंग टूल्स भी आपको Quick ऐप में देखने मिलता है।

जिनसे आप अपने वीडियो ट्रिम, एडिट और क्लिप कर सकते है। इसके साथ ही यह ऐप बिना वाटरमार्क के साथ आता है, जो की बिलकुल free video editing app है।

App Name Quick App
Size 26 MB
Rating 3.5 Star
Download 500k+

12. Vita – लाइव वीडियो बनाने वाला ऐप्स

free video editing apps in india

VITA एक सरल और आसान वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसमें वीडियोग्राफी के लिए ज़रूरी सभी फ़ीचर मौज़ूद हैं! Vita सबसे बेहतरीन best video banane wale apps में से एक है।

App Name Vita
Size 108 MB
Rating 4.3 Star
Download 100 Million+
  • फुल HD क्वालिटी में वीडियो एक्सपोर्ट करें।
  • वीडियो को और ज़्यादा सिनेमैटिक दिखाने के लिए इसमें वीडियो ट्रांज़िशन जोड़ेंने की सुविधा
  • रीमी ग्लिच, ग्लिटर और ब्लिंग इफ़ेक्ट के साथ अपने वीडियो को और बेहतर दिखने की सुविधा
  • कलर greading के लिए वीडियो में ढेरो फिल्टर्स की सुविधा।
  • वीडियो को बेहतर बनाने के लिए म्यूज़िक लाइब्रेरी की सुविधा।

13. YouCut – वीडियो बनाने के लिए सबसे बढ़िया ऐप

short video banane wala app

वीडियो एडिटर और मेकर Inshot वीडियो एडिटर द्वारा बनाया गया एक वीडियो प्लेयर और एडिटर ऐप है।

YouCut आपको अपने वीडियो को प्रोफेशनली एडिट करने की सुविधा देता है। इसमें आपको वीडियो क्लिप को आसानी से काटने, डिवाइड करने और मर्ज करने की सुविधा भी मिलता है।

इतना ही नहीं यहाँ आपको टाइटल, क्रेडिट, म्यूजिक जोड़ने और आश्चर्यजनक स्पेशल इफेक्ट करने की सुविधा मिलता है। इसके साथ ही youcut सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स मे से एक है।

App Name YouCut
Size 27 MB
Rating 4.6 Star
Download 100 Million+

14. Lightroom – photo and video editor

video banane ke liye app

Android मोबाइल डिवाइस के लिए adobe लाइटरूम एक ऑफिशियल ऐप है जो आपको अपने फोटो को systematic करने और उन्हें दूसरे डिवाइस के साथ सिंक्रनाइज़ करने की सुविधा देता है।

आप  lightroom टूल के मदद से  किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं। आप Lightroom ऐप के फ्री वर्जन से अपने फोटो में ढेरो फिल्टर और थीम का यूज़ कर सकते है इसके साथ ही आप उसमे मौजूद कई सारे टूल्स का इस्तेमाल भी कर सकते है।

जैसे edit stream और stick slides के साथ वीडियो बना सकते है। इसके अलावा उसमे आप lightroom से वीडियो हाइलाइट्स, वाइब्रेंव इत्यादि चीजे कर सकते है।

इसके अलावा lightroom का एक paid वर्जन भी आता है जिसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। जहां आपको बहुत से एक्स्ट्रा और premium फीचर्स मिलेंगे।

App Name Lightroom
Size 119 MB
Rating 4.4 Star
Download 100 Million+

15. FilmoraGo – शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स

video banane wala app khatarnak

दोस्तो FilmoraGo ऐप आज के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर वीडियो बनाने वाला एप्स हो गया है। इसके अंदर के फीचर्स लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद रहा है, क्यूकी FilmoraGo का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है।

दोस्तो इसका यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रोफेशनल और बिगिनर्स दोनो ही इसका इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते है। Filmorago आपकों डायरेक्ट अपने ऐप से दूसरे सभी सोशल मीडिया साइट और यूट्यूब पर डायरेक्ट शेयर का फीचर देता है।

इसके अलावा आपको ये बहुत सारे शानदार फिल्टर्स भी देता है। अगर आप filmorago का VIP मेंबरशिप लेते है तो आपको इसके watermark से भी छुटकारा मिल जाएगा। Filmorago के सभी फीचर्स को हम ने यह पर बताया है।

Filmorago में आपको keyframe animation मिलेगा। जिसके मदद से आप अपने वीडियो के डायरेक्शन, स्पीड और ओरिएंटेशन को आसानी से कंट्रोल कर सकते है।

App Name FilmoraGo
Size 80 MB
Rating 4.7 Star
Download 50 Million+
  • Filmorago में आपको 1000 से ज्यादा फ्री डिफरेंट स्टाइल का म्यूजिक मिलेगा। जो आपके वीडियो को और खूबसूरत बना सकता है।
  • Filmorago आपको आपके वीडियो का म्यूजिक हटाने और आपको उसके उपर वाइस ओवर करने का फीचर देता है।
  • इसके अलावा ब्लर्ड बैकग्राउंड, डिस्टर्बिंग बैकग्राउंड वाइस और ऑडियो वीडियो एडस्टमेंट का फीचर भी filmorago देता है।
  • Filmorago आपको अपने विडियोज को प्रोफेशनली ट्रांजिशन का भी फीचर देता है।

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, आपको यह सभी video banane wala apps पसंद आयी होगी, यहाँ मैंने video editing apps से जुड़ी सारी फ़ीचर्स से और वीडियो बनाने का ऐप्स डाउनलोड करने का तरीका बताया है।

दोस्तो अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है, तो इसको आप अपने जानने वाले के साथ जरूर शेयर करे। अगर आपको वीडियो एडिटिंग ऐप्स को लेकर कोई भी प्रश्न है, तो कॉमेंट में ज़रूर बताये।

Leave a Comment