यदि आप भी अपने फ़ोन की email id भूल गए है,और आप सोच रहे है की मोबाइल नंबर से अपना ईमेल आईडी कैसे पता करें। तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही है, आज मैं आपको mobile number se email id kaise pata kare सबसे आसान तरीका बताने वाला हु।
कई बार मोबाइल खो जाने या बदलने के कारण हमारा email id Loss हो जाता है। लेकिन परेशानी तो तब होती है, जब हमे वह ईमेल id याद नही रहती है। लेकिन अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है, तो आप बड़ी आसानी से Find mobile number by Gmail ID कर सकते है।
तो दोस्तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े, यहां आपकी जो भी email recovery से जुड़ी सवाल है,वह सभी मिल जाएगी। तो चलिये आज के पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप mobile number se gmail id kaise pata kare जान लेते है।
Mobile Number Se Email Id Kaise Pata Kare
मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी निकलने के लिए आपके पास वह नंबर होना चाहिए,जो आपने email id बनाते समय इस्तेमाल किया था। अगर वह number आपके फ़ोन में है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके ईमेल id पता कर सकते है।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको अपना Gmail ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक करके Add Another Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 2). अब आपके सामने set up email का ऑप्शन दिखेगा। यदि आप गूगल सर्च इंजन के जरिये email id बनाये है, तो Google के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3). उसके बाद आपके सामने google account का पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको forgot email का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4). अब आपको अपना email find करने के लिए अपना फ़ोन नंबर डालना है। ध्यान रहे यहां आप वही number डाले जो आपने email id बनाते समय इस्तेमाल किया था।
स्टेप 5). उसके बाद आपको यहां first name और last name डालने को बोलेगा। यहां आप वही नाम डाले जो आपने Email id बनते वक़्त दिया था। कुछ इस तरह!
नोट ÷ अगर आप name लिखने में थोड़ा सा भी गलती करते है, तो आपका email id नही दिखेगा। यहां आपको ध्यान से सही नाम लिखना है, अगर गलती होती है, तो आप दुबारा Try करके लिख सकते है।
स्टेप 6). अब आपके mobile नंबर पर OTP जाएगा, जब आप ओटीपी verify कर लेते है, तब उस नाम से जितने भी Email ID होंगे वह आपके सामने दिखने लगेंगे।
तो दोस्तो कुछ इस तरीके से आप अपने phone नंबर से email id पता कर सकते है।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु “mobile number se email id kaise pata kare” पोस्ट में सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे निकाले पोस्ट में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो नीचे कमेंट करके जरूर बैतये।
Very nice
Thanks bro