Mobile नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करे – 2024 (Latest Tricks)

यदि आप भी अपने फ़ोन की Email id भूल गए है, और आप सोच रहे है की अपना Mobile number se email id kaise pata kare तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी निकालने का सबसे अच्छा तरीक़ा बताने वाला हूँ।

कई बार मोबाइल खो जाने या बदलने के कारण हमारा Email Id Loss हो जाता है। लेकिन परेशानी तो तब होती है, जब हमे वह ईमेल id याद नही रहती है।

इसलिए इस पोस्ट में मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करें से जुड़ी सभी समस्या को ढूँढ कर उसका समाधान बताया है, जहां आपको लास्ट में बिना OTP के ईमेल आईडी निकालने का तरीक़ा भी बताया है।

तो चलिये आज के पोस्ट में Email Recovery से जुड़ी जो भी सवाल है, स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

Mobile Number Se Email Id Kaise Pata Kare

मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी निकलने के लिए आपके पास वह नंबर होना चाहिए,जो आपने email id बनाते समय इस्तेमाल किया था। अगर वह Phone Number आपके मोबाइल में है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके ईमेल id पता कर सकते है।

स्टेप 1). सबसे पहले आपको अपना Gmail ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक करके Add Another Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

यदि आपका Email Id Loss हो गया है, तो अपना ईमेल आईडी मोबाइल से पता कर सकते है।

स्टेप 2). अब आपके सामने set up email का ऑप्शन दिखेगा। यदि आप गूगल सर्च इंजन के जरिये ईमेल बनाये है, तो Google के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अगर आपके मन में सवाल है, की मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे निकाले तो स्टेप को फॉलो करे

स्टेप 3). उसके बाद आपके सामने google account का पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको Forgot Email का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस इमेज में जो स्टेप बताये है, उसके मदत से आप नंबर से ईमेल आईडी निकल सकते है।

स्टेप 4). अब आपको अपना Email Find करने के लिए अपना फ़ोन नंबर डालना है। ध्यान रहे यहां आप वही number डाले जो आपने email id बनाते समय इस्तेमाल किया था।

very easy process to Find Gmail ID by mobile number follow this pictures

स्टेप 5). उसके बाद आपको यहां First name और Last name डालने को बोलेगा। यहां आप वही नाम डाले जो आपने Email id बनते वक़्त दिया था। कुछ इस तरह!

enter your name and mobile number to get your old gmail id

नोट ÷ अगर आप Name लिखने में थोड़ा सा भी गलती करते है, तो आपका Email id नही दिखेगा। यहां आपको ध्यान से सही नाम लिखना है, अगर गलती होती है, तो आप दुबारा Try करके लिख सकते है।

स्टेप 6). अब आपके mobile नंबर पर OTP जाएगा, जब आप ओटीपी verify कर लेते है, तब उस नाम से जितने भी Email ID होंगे वह आपके सामने दिखने लगेंगे।

अपना मोबाइल नंबर डालकर otp डाले और मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी निकले

तो दोस्तो कुछ इस तरीके से आप अपने Phone नंबर से Email Id पता कर सकते है।

बिना OTP के मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करें

अगर आपका मोबाइल नंबर किसी कारण खो गया है, और आप Without OTP ईमेल आईडी Find करना चाहते है, तो नीचे दिये स्टेप को फॉलो करे।

1. सबसे पहले आपको Play Store पर जाना है और Truecaller ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

2. उसके बाद आपको किसी दूसरे मोबाइल नंबर से ट्रूकॉलर में SignUp प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।

3. अब आपके सामने ट्रूकॉलर का Dashboard ओपन हो जाएगा, जहां आपको सबसे ऊपर Search Box में अपना खोया हुआ नंबर डालकर सर्च करना है। अगर आपका नंबर ईमेल आईडी से जुड़ी हुई होगी तो आपका Email ID नीचे दिख जाएगी।

आप Truecaller इस्तेमाल करके बिना ओटीपी के जीमेल आईडी निकल सकते है।

तो दोस्तों कुछ इस तरीक़े से बिना OTP के Email ID पता करके उसे दुबारा इस्तेमाल कर सकते है।

FAQ : Mobile Number Se Email ID Kaise Nikale

क्या मुझे फोन नंबर से ई-मेल पता मिल सकता है

जी हाँ आप अपने फ़ोन नंबर को इस्तेमाल करके अपना ईमेल पता ढूँढ सकते है।


मोबाइल नंबर से मैं अपना जीमेल अकाउंट कैसे ढूंढूं

मोबाइल नंबर से अपना Gmail अकाउंट ढूँढने के लिए आपको गूगल प्लेस्टर से Truecaller ऐप को डाउनलोड करना होगा, और ऊपर बताये स्टेप को फॉलो करने होंगे।


पुरानी ई मेल आईडी कैसे निकाले

अपनी पुरानी ईमेल आईडी निकालने के लिए आपको ईमेल से जुड़ी मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी। जिसे आप Truecaller ऐप में डालकर अपना पुरानी Email Id निकाल सकते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद करता हु आपको इस पोस्ट में सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी निकालने में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

2 thoughts on “Mobile नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करे – 2024 (Latest Tricks)”

Leave a Comment