2024 मे Instagram से पैसे कैसे कमाए (10+ आसान तरीके)

क्या आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग Reels देखकर मनोरंजन करने के लिए इस्तेमाल करते है, तो आप अपना क़ीमती समय बर्बाद कर रहे है। अगर आप यही समय इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए उपयोग करते है, तो आप घर बैठे Instagram से ₹10k से ₹50k तक कमाई कर लेते।

आज के समय में Instagram इस्तेमाल करने वाले User की संख्या करोड़ों में है। लेकिन उनमे बहुत कम ऐसे लोग है, जिन्हें इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तरीक़ा मालूम होगा।

इसी बात को ध्यान रखते हुए इस पोस्ट में हमने इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं, इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है यह सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में जानेंगे।

Contents show

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी बाते

अगर आप वाक्य में इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते है, तो आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट में Followers बढ़ाना होगा। अगर आपको नहीं मालूम कि इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स कैसे बढ़ाए तो नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में बदलना है।
  • अब आपको इंस्टाग्राम के लिए एक अच्छा सा Niche सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको एक अच्छा सा Logo बनाकर Instagram Profile को Optimize करना है।
  • फिर आपको अपने Niche अनुसार Quality Content को Regular अपलोड करना है।

बस इतना करने के बाद जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 1k फ़ॉलोवर्स बढ़ जाएँगे, तब आप इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमा सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में बहुत से लोग इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कमा रहे है, और अपनी बात करूँ तो मैं ख़ुद इंस्टाग्राम पर काम करके Passive Income Earn कर रहा हूँ।

इसलिए अपनी Experience के मुताबिक़ जीतने भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीक़े है, उसे इस पोस्ट में बताया हूँ। तो चलिए आज के पोस्ट में Instagram Se Paise Kaise Kamaye तरीक़े को स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

#1. Sponsorship से पैसे कमाए 

Sponsorship इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पॉपुलर और बेहतरीन तरीक़ा है। क्यूकी जीतने भी Famous Creator है, वह सभी ज़्यादातर स्पॉन्सरशिप के मध्यम से कमाई करते है।

अगर आपके पास भी इंस्टाग्राम पर अधिक Followers है, तो आप भी Sponsorship करके लाखों रुपए की कमाई कर सकते है।

स्पॉन्सरशिप देने के लिए Company एक ऐसे Niche इंस्टाग्राम अकाउंट को Target करती है, जो उसकी कंपनी से मिलती जुलती हो। मान लीजिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Earning (Niche) पर है, तब आपको Earning Apps से जुड़ी कंपनी Sponsorship के लिए Contact करेगी।

फिर आपको उस Company से पैसे Deal करके अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर उसका Brand को Promote करना होगा। अगर आपके पास फ़ॉलोवर्स की संख्या ज़्यादा होगी तो आप Promotion के लिए अधिक पैसा का Demand कर सकते है।

#2. Refer & Earn करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए 

Refer करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीक़ा है। अगर आपके पास कम से कम 1k से 2k भी फ़ॉलोवर्स है, तो आप रेफर करके इंस्टाग्राम से रोज़ ₹500 से ₹1000 रुपए कमा सकते है।

गूगल पर आपको बहुत से Refer & Earn करने वाली ऐप और वेबसाइट मिल जाएगी, जिसे आप अपने दोस्तों को रेफर करके Commission Earn कर सकते है। लेकिन ज़्यादातर App Fake होते है, इसलिए पहले आपको रियल पैसे देने वाला ऐप को खोजना पड़ेगा।

लेकिन आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्यूकी मैंने यहाँ  कुछ ऐसे Earning Apps के बारे में बताया है, जो आपको Per Refer ₹100-₹300 रुपए तक कमाने का मौक़ा देता है।

NameReferral BonusApp Link
WinZo App₹100Download
Upstox App₹300Download

#3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Affiliate Marketing के मध्यम से आप किसी भी Product को अपने इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स के ज़रिए बेच कर Commission कमा सकते है। लेकिन सबसे पहले आपको E-Commerce वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart आदि जैसे वेबसाइट पर अपना ऐफ़िलिएट अकाउंट बनाना होगा।

जब आप अपना Affiliate Account बना लेते है, तब आपको अपने इंस्टाग्राम Niche अनुसार प्रोडक्ट चुनना होगा। मान लीजिए इस विषय में आपका इंस्टाग्राम Niche (Electronics) कैटेगरी में है, तो आपको TV, Fridge, Washing Machine आदि जैसे Product को अपने इंस्टग्राम पर बेचना होगा।

Product बेचने के लिए सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट का Affiliate Link निकालना है। फिर इस लिंक को अपने इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स के साथ शेयर करने है। 

जब कोई व्यक्ति आपके ऐफ़िलिएट लिंक के द्वारा किसी Product को ख़रीदता है, तो उसका Commission आपको मिलेगी। ठीक इसी तरह आप डेली 10 प्रोडक्ट बेच देते है, तो आप महीने के ₹20K से 50K तक कमाई कर सकते है।

#4. अपना Product बेचकर पैसे कमाए 

यदि आपके पास कोई ऐसा Product है जो आप ख़ुद बनाते है, तो आप उस प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स के माध्यम से बेचकर ज़्यादा मुनाफ़ा कमा सकते है।

मान लीजिए आपके पास जो प्रोडक्ट है वह बच्चों का खिलौना (Toys) है, तो सबसे पहले आपको खिलौना से जुड़ी Niche इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेना है। 

फिर उस खिलौने को बेचने के लिए आपको वीडियो (Reels) बना लेना है, जिसमे आपको खिलौने से जुड़ी सारी बाते बताना है, फिर उस रिल्स को इंस्टाग्राम अकाउंट पर Publish कर देना है।

अगर आपके फ़ॉलोवर्स को Product पसंद आती है, तो उसे ज़रूर ख़रीदेगी। इससे आपका प्रोडक्ट भी Sell हो जाएगा और आपका ब्रांड प्रमोशन भी हो जाएँगा।

#5. Course बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई अच्छा Skill है तो आप उसे Course में बदलकर इंस्टाग्राम के माध्यम से बेच सकते है। यह एक सबसे अच्छा Without Investment इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का तरीक़ा है।

यदि आपके पास Photo तथा Video एडिटिंग आदि जैसे कोई सा भी स्किल है, तो आपको एक Course बना लेना है, और उस कोर्स में अपने स्किल अनुसार जीतने भी टिप्स और ट्रिक्स है उसे वीडियो में मध्यम से बताना है।

जब आप एक क्वालिटी Course तैयार कर लेते है, तब आपको उस Course का Price सेट कर लेना है, और फिर उसे अपने इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स के मध्यम से बेचना है। 

#6. Instagram Reels से पैसे कमाए 

अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते है, तो आपने Reels का मज़ा ज़रूर लिया होगा। लेकिन क्या आपको मालूम है, Reels (Short Video) बनाकर आप इंस्टाग्राम पर डॉलर में पैसे कमा सकते है।

जी हाँ आप भी Reels वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को Proffessional Account में बदलना होगा। फिर आपको रोज़ Viral Content पर वीडियो बनाकर Publish करना होगा।

जब आपके Reels वीडियो पर लाखों में Views आना शुरू हो जाएगा तब आपको हर महीने इंस्टाग्राम से Dollar में Bonus प्राप्त होगी, जिसे आप Paypal के ज़रिए अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते है।

#7. E-book Sell करके पैसे कमाए

यदि आप किसी काम में अधिक Expert है जैसे Trading, Share Market, Editng आदि जैसे फील्ड में तो आप ई-बुक बनाकर इंस्टाग्राम पर Sell कर सकते है। आज के समय कई ऐसे लोग है, जो ई-बुक बेचकर लाखों रुपए कमा रहे है।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की E-book बनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए नीचे दिये स्टेप को फॉलो करे ।

  • सबसे पहले आपको अपना विषय चुनना है, जिस पर आप लिखना चाहते है।
  • E-book लिखने के लिये अपने कंप्यूटर पर MS Word इस्तेमाल करे ।
  • उसके बाद आपको अच्छी Quality में कंटेंट लिखना है, जिसमे यूजर को सही जानकारी मिले।
  • फिर आप ई-बुक को अच्छा Design देने के लिए Canva, Photoshop जैसे फोटो एडिटर टूल से एडिट कर लेना है।

बस इतना करने के बाद आपका E-book बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आप इंस्टाग्राम Audience के ज़रिए सेल करके पैसे कमा सकते है।

#8. Brand Ambassador बनकर पैसे कमाए

जब कोई कंपनी ज़्यादा फेमस हो जाती है, तब उन्हें एक Brand Ambassador की ज़रूरत होती है। जिससे वह अपने ब्रांड को और भी लोगो तक प्रमोट कर सके। लेकिन बहुत से कंपनी अपने Budget के अनुसार बड़े Celebrity को Afford नहीं कर पाते है, तो वह ज़्यादा फ़ॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट की तलाश करते है।

अगर आपका इंस्टाग्राम Account उनके कंपनी से Match करती है, तो वह कंपनी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्रांड एम्बेसडर के लिए Hire कर लेते है। जब आप एक बार ब्रांड एम्बेसडर बन जाते है, तो आप हर महीने ₹25K से ₹30K रुपए कमा सकते है।

#9. Photo बेचकर पैसे कमाए

वैसे तो दुनिया में Mario Testino, Ami Vitale जैसे बहुत से Famous फोटोग्राफर है, जो Creative फोटो निकाल कर महीने के लाखों रुपए कमा रहे है। अगर आप भी एक अच्छे फोटोग्राफर है, तो आप अपने इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स के मध्यम से फोटो बेचकर हर महीने ₹25000 से ₹50000 रुपए कमा सकते है।

Photo बेचने के लिए आपको सबसे पहले एक Website बना लेना है, जिस पर आपको क्रिएटिव और हाई क्वालिटी फोटो Watermark के साथ डालना है। फिर आपको अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से वेबसाइट पर Traffic भेजना है। 

अगर किसी व्यक्ति को आपके लिए गए फोटो पसंद आती है, तो उसे वेबसाइट के द्वारा बिना वॉटरमार्क के ख़रीदेंगे और उसे अपने काम के लिए उपयोग करेंगे।

#10. दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट Promote करके पैसे कमाए 

यदि आपके इंस्टाग्राम पर Followers की संख्या अधिक   है, तो आप छोटे क्रिएटर के इंस्टाग्राम अकाउंट Promote करके पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम पर कई सारे छोटे Creator और Brand अपने अकाउंट को प्रमोट करवाने के लिए हर रोज़ DM करते रहते है। 

यदि आपके पास भी क्रिएटर और ब्रांड का प्रमोशन आता है, तो आप Promote करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ॉलोवर्स के अनुसार पैसे Deal करने है। फिर आपको अपने Post और Story के मध्यम से उनका इंस्टाग्राम अकाउंट को Promote करने है।

#11. Instagram अकाउंट बेचकर पैसे कमाए 

इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर आप कम समय में ज़्यादा पैसा कमा सकते है। क्यूकी बहुत से ऐसे कंपनिया है, जो ज़्यादा फ़ॉलोवर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट को ख़रीद कर अपना ब्रांड प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करते है।

यदि आप भी एक बार में मोटा पैसा कमाना चाहते है, तो आपको क्रिप्टो, ट्रेडिंग, शेयर मार्केट जैसे Niche पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है। क्यूकी इन सभी कैटेगरी पर हाई क्वालिटी Audience आती है, और ऐसे अकाउंट को काफ़ी महँगे रेट पर बेचे जाते है।

इसलिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल Setup करके ज़्यादा से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स बढ़ाने है, फिर आपको अपने फ़ॉलोवर्स के अनुसार पैसे Demand करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचने है।

इंस्टाग्राम अकाउंट बेचने के लिए आप Fiver, Freelancer जैसे वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ आपको बड़ी-बड़ी कंपनिया मिलेगी, जो आपके अकाउंट को अच्छा ख़शा Rate में ख़रीद लेगी।

FAQs: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं

अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छा ख़शा Views आते है, तो आपको हर महीने $10 से $1200 डॉलर Bonus के ज़रिए पैसे मिलते है।

इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं

इंस्टाग्राम से पैसे मिलने की कोई निश्चित समय नहीं होती है। जब भी इंस्टाग्राम बोनस के रूप में पैसे देगी तो आपको Professional डैशबोर्ड में दिख जाएगी।

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है

इंस्टाग्राम पर 1K फ़ॉलोवर्स होने के बाद आप कई तरीक़े से पैसे कमा सकते है। जो मैंने इस पोस्ट में बताया है।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीक़ा Sponsorship और Refer & Earn है। जहां आप कम फ़ॉलोवर्स में ज़्यादा पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, इस पोस्ट में मैंने जितने भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीक़े बताये है उससे आपको काफ़ी जानकारी मिली होगी। बस आपको यहाँ बताये गये किसी एक तरीक़े पर अच्छे से काम करके पैसे कमाना है।

यदि आपके बीच कोई ऐसा दोस्त है, जो इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहता है, तो यह पोस्ट उनके पास ज़रूर शेयर करे। और हाँ अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी तरह की समस्या आती है, तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताये।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

Leave a Comment