यदि आप भी इंस्टाग्राम पर reels बनाते है, और रिल्स के माध्यम से फ़ॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है, तो यहां हमने 100% रियल instagram par follower kaise badhaye तरीक़े को बताया है।
क्यूकी आज के समय में गूगल पर आपको बहुत से ऐसे post मिलेंगे जो 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए तथा इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ट्रिक बताते है।

लेकिन दोस्तों यह सभी ट्रिक fake होते है, इसलिए मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में तरीक़े को बताया है, जिससे आप इंस्टाग्राम पर genuine फ़ॉलोवर्स आसानी से बढ़ा सकते है।
दोस्तो बहुत से लोग आज के समय में इंस्टाग्राम पर फेमस हो कर बहुत पैसे कमा रहे है और बड़े बड़े सेलेब्रिटी बन चुके है। इसलिए दोस्तो अगर आपको भी पैसा कमाना है और फेमस होना है, तो आपको भी अपने रियल इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को जरूर बढ़ाना चाहिए।
तो चलिए आज के पोस्ट में फ्री में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए तरीक़े को स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye
अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर 1 लाख तक फॉलोवर्स बना लेंगे, तो आपको बड़ी–बड़ी कंपनियो के तरफ़ से brand collaboration के लिए offers मिलने सुरू हो जाएँगे, जिससे आप अच्छा–ख़शा पैसा कमा सकते है।
यहां पर हम आपको इंस्टाग्राम के अंदर कुछ सेटिंग्स करने के लिए बताएंगे। जिनको करने से आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स, इंस्टाग्राम पोस्ट और रील्स की पहुंच अच्छी बढ़ जाएगी।
दोस्तो इन सेटिंग्स के अलावा हम आपको कुछ ऐसे Apps और वेबसाइट्स के बारे में भी बताएंगे जिनके मदद से आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है। तो चलिए instagram pe followers kaise badhaye स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
1. Instagram अकाउंट को Professional अकाउंट में बदले
दोस्तो अगर आपको अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए तो आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को नॉर्मल अकाउंट से प्रोफेशनल अकाउंट में बदल देना चाहिए। जिससे इंस्टाग्राम को हैंडल करना और भी आसान हो जायेगा।
जब आप इंस्टाग्राम नॉर्मल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करते है, तो आपको और भी बहुत से एक्स्ट्रा tools और features मिलते है। जिसके मदद से आप अपने इंस्टाग्राम को और भी seo फ्रेंडली बना सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम profile में चले जाना है, फिर आपको सबसे ऊपर 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद setting के ऑप्शन पर क्लिक करके account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको सबसे नीचे switch to professional account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप यहाँ अपने हिसाब से terms & conditions को फॉलो करके setting done कर दे।
जब आप अपना अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर लेते है तब आपको Reels play button का ऑप्शन मिलता है। जिसके बाद इंस्टाग्राम के reels पर अच्छा खासा view आने लगता है तब आपको हर महीने इंस्टाग्राम पर $50 डॉलर से लेकर $500 डॉलर तक की इनकम भी होने लगती है।
2. Instagram प्रोफाइल Optimize करे
दोस्तों अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आपको अपने इंस्टाग्राम के profile को अट्रैक्टिव बनाना पड़ेगा। इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल को कस्टमाइज करना होगा।
दोस्तो प्रोफाइल कस्टमीज करने का मतलब आपको अपने bio और profile pics को एक प्रोफेशनल अकाउंट की तरह बना के रखनाहै। इसके लिए दोस्तो आप अपने प्रोफाइल पिक्चर को एडिट करके एक अच्छे लुक में लगा सकते है।
इसके अलावा आपको अपने इंस्टाग्राम के Bio को सिंपल और बेहतरीन शब्दो में लिखना है। फिर आपको सोशल प्लेटफार्म के लिंक bio में देने है।
3. Instagram पर Daily पोस्ट करे
डेली पोस्ट करके instagram pe followers kaise badhaye सबसे बेस्ट तरीक़ा है, इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम पर नियमितरूप से रोजाना 3 से 4 पोस्ट जरूर करे। जिससे आपके follower उसे like, comment और share करेंगे तो आपकी रीच बढ़ेगी।
दोस्तो अगर आप रोजाना इंस्टाग्राम पर पोस्ट नही करते है तो आपके अकाउंट पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है। जिसके कारण आपके पोस्ट की रीच रुक जाती है। और आपके फॉलोअर्स का बढ़ना भी रुक जाता है। ऐसा न हो इसलिए आपको रोजाना पोस्ट करनी चाहिए।
4. दूसरे लोगो को follow करके like और comment करे
दोस्तो आपको अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको दूसरे मशहूर लोगो के अकाउंट को भी जरूर फॉलो करना चाहिए। और इसके साथ दूसरे लोगो के पोस्ट पर कमेंट और लाइक करते रहना चाहिए।
इससे आपके खुद के अकाउंट को फायदा होता है। और आपके अकाउंट के फॉलोअर्स को बढ़ने में मदद मिलती है। दोस्तो आपको हमेशा अपना niche से जुड़े हुए लोगो के अकाउंट को ही फॉलो करना चाहिए।
जिससे आपको वहा पर ऐसी पब्लिक मिल सके जो आपके पोस्ट को भी पसंद करे। अगर आप दूसरे लोगो के पोस्ट या रील पर अच्छा कमेंट्स करते है तो आपके कमेंट को देखकर लोग आपकी प्रोफाइल जरूर देखेंगे और आपको फॉलो भी जरूर करेंगे।
5. अपने Niche अनुसार पोस्ट डाले
दोस्तो अगर आप एक प्रोफेशनल अकाउंट बना भी लेते है पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग अलग niche का कंटेंट डालते है, तो लोग आपको कभी फॉलो नहीं करेगे।
इसका कारण है की लोग हमेशा अपने पसंद के लोगो को ही फॉलो करते है। उदाहरण के लिए अगर किसी को डांस के वीडियो पसंद है, तो वो ऐसे ही लोगो को फॉलो करेगा इसलिए आपको अपने niche अनुसार post publish करनी चाहिए जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़े।
आपको अपने niche को सेलेक्ट करने से पहले यह भी चेक कर लेना चाहिए की आप जो niche चुन रहे है। उस niche के ऑडियंस आपने आस पास है भी या नही। अगर आप सही niche चुनते है तो आपके Insta फॉलोअर्स जरूर बढ़ेंगे।
6. Trending Topic पर पोस्ट करे
दोस्तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर नियमित पोस्ट करते है तो आपको इस बात का ध्यान रखे रहना चाहिए की आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी पोस्ट जरूर करे।
दोस्तो हर महीने कई सारे इंस्टाग्राम trends video चलते रहते है जिसका फायदा आप अपने पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए कर सकते है। अगर आप ट्रेंडिंग चीजों पर वीडियो बनाते है या पोस्ट करते है तो आपके वायरल होने के चांस भी उतने ही ज्यादा बढ़ जाते है।
दोस्तो अगर आपको यह जानना है की आखिर आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स को कैसे पता करे तो इसके लिए आप गूगल ट्रेंड्स, फेसबुक, या इंस्टाग्राम का सहारा ले सकते है।
अगर आपका कोई भी एक वीडियो या पोस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर viral हो जाता है, तो आपके बाकी सभी पोस्ट और वीडियो पर भी रीच आ जायेगी और आपके फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़ने लगेंगे।
7. अपने Instagram पोस्ट में Hashtag का उपयोग करे
दोस्तो अगर आपको इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स को बढ़ाना है तो आपको अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट में #tag का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
जब भी आप किसी भी तरह का पोस्ट करे हमेशा आप उसमे एक कैप्शन और उस पोस्ट से जुड़े trending hashtag को जरूर जोड़े। ऐसा करने पर जो भी लोगो उस हैशटैग को सर्च करेगा, या फिर उस हैशटैग से जुड़े पोस्ट को लाइक या शेयर करेगा।
आपकी पोस्ट उसके पास पहुंच जाएगी। और अगर आपकी पोस्ट उन लोगो को पसंद आती है तो वह आपको जरूर फॉलो करेंगे।
8. अपने Post में लोगो को Tag करे
दोस्तो जब भी आप अपने इंस्टाग्राम की किसी भी पोस्ट को डाले तब आप उसके नीचे पॉपुलर व्यक्तियों को जरूर टैग करे। ऐसा करनेपर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर्स जरूर बढ़ेंगे।
Instagram पर tag करने के लिए आप को पोस्ट करते समय tag people के ऑप्शन पर क्लिक करके ऐसे लोगो को tag करना हैजो आपके पोस्ट को जरूर देख सके और आपके पोस्ट पर लाइक कॉमेंट कर सके।
इसके अलावा दोस्तो आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए अपने दोस्तो या फिर रिलेटिव से कह कर खुद को दूसरे लोगो के पोस्ट में भी Tag करवा सकते है इससे आपके अकाउंट के रीच में इजाफा होगी और आपके फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे।
9. Instagram पर Reels वीडियो बनाए
दोस्तो जब से भारत में tik tok बैन हुआ है तब से लोग इंस्टाग्राम पर रील पर सिफ्ट हो गए है। और आज के समय में लोग इसपर अपना बहुत समय बिताते है। इसलिए दोस्तो अगर आपको भी वायरल होना है तो आपको अपने इंस्टाग्राम पर रील वीडियो नियमित तौर पर daily reels upload करते रहना चाहिए।
इसके अलावा आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ही रील बनानी चाहिए और सबसे जरूरी क्वांटिटी से ज्यादा आपको quality पर ध्यान देना चाहिए।
10. Instagram पर रोज़ाना Story लगाये
दोस्तो अगर आपको इंस्टाग्राम पर फेमस होना है और अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना है तो आपको रोजाना इंस्टाग्राम स्टोरीज को लगाते रहना चाहिए। जिस तरह से व्हाट्सएप में स्टेटस का फीचर बनाई है, उसी तरह से इंस्टाग्राम में स्टोरीज है यह भी उसी तरह से 24 घंटे में ही गायब हो जाती है।
दोस्तो अगर आप रोजाना अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज लगाते है तो आपके फॉलोवर्स आपको रोज वहा से डायरेक्ट देख सकते है। इसके अलावा आप उनके home सेक्शन में भी दिख जायेगे जिससे आप लोगो के नजर में बने रहेंगे।
इसके अलावा दोस्तो आप अपने प्रोफाइल अट्रैक्टिव बनाने के लिए यहां पर अपने स्टोरीज को हाईलाइट बना के भी रख सकते है।जिससे जो भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए वो इनको देख सके। और उनको देखने के बाद आपको फॉलो कर ले।
11. अपना instagram का Engagdment बढ़ाये
दोस्तो अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स को बढ़ाना है तो आपको अपने इंस्टाग्राम के user engagement को बढ़ाना चाहिए। यूजर engagement का मतलब है, की आप अपने फॉलोवर्स के कमेंट्स का जवाब दे उनके डीएम का जवाब दे।
इससे आपको अपने फॉलोअर्स को जानने का और भी मौका मिलेगा। जिसके मदद से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के रीच भी बढ़ जाएगी।इसके अलावा दोस्तो आपको हफ्ते में कम से कम एक बार तो जरूर इंस्टाग्राम पर लाइव जाना है।
12. अपने Instagram पर Collaboration करे
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का तरीक़ा सबसे अछा दूसरे लोगो के साथ इंस्टाग्राम पर जरूर collaboration जरूर करे क्यूकी Youtube और दूसरे सोशल मीडिया पर content creator के collaboration काफी trending टॉपिक है।
दोस्तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते है तो आपको ऐसे व्यक्ति के साथ को कोलैबोरेशन करना चाहिए जिसके फॉलोवर्स आपसे ज्यादा हो।
13. अपने Instagram को Ads द्वारा Promote करे
अगर आपको Ads के द्वारा फॉलोवर्स बढ़ाना है, तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को ads promote के जरिए प्रमोट करना चाहिए। अगर आप इंस्टाग्राम के अकाउंट को प्रमोट करते है तो आपके अकाउंट की reach अच्छी बढ़ेगी।
और आपके पोस्ट ऐसे लोगो तक पहुंच जाएगी, जो आपके जैसे बनाये गए कंटेंट को पसंद करता है। दोस्तो इंस्टाग्राम पर पहले से ही फॉलोवर्स बढ़ाने का paid तरीका मौजूद है।
अगर आपको लगता है आपके कंटेंट में कोई कमी नहीं है और आप पूरा क्वालिटी कंटेंट बना रहे है लेकिन आपके वीडियो के रीच के कारण वायरल नही हो पा रहे है तो आप ऐसे में इंस्टाग्राम पर ही पैसे दे कर अपने रीच को बढ़ा सकते है।
दोस्तो ये paid service ज्यादा महंगी नही है और ऐसा करने से आपके अकाउंट में कोई भी परेशानी नही आयेगी।
14. अपने Instagram को दूसरे सोशल मीडिया पर Promote करे
दोस्तो कई बार ऐसा होता है की कोई सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही रहकर अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को नहीं बढ़ा पाता है और कोई दूसरा नया इंसान दूसरे जगह प्लेटफार्म पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करके अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को एक झटके में बढ़ा लेता है।
इसलिए दोस्तो आपको अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए केवल इंस्टाग्राम पर ही मेहनत नहीं करनी चाहिए। आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को दूसरे प्लेटफार्म पर प्रमोट करके भी बढ़ा सकते है।
आप अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट के डायरेक्ट लिंक अपने दूसरे सोशल मीडिया साइट्स जैसे youtube, facebook, या instagram पर डाल कर प्रमोट कर सकते है। ऐसा करने पर दोस्तो जिन लोगों ने भी आपको दूसरे प्लेटफार्म पर फॉलो किया हुआ होगा। वो अगर इंस्टाग्राम पर होंगे तो आपके अकाउंट को देखकर जरूर आपको फॉलो करेंगे।
15. अपने Instagram पर नयी चीजे Try करे
दोस्तो अगर आपको अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ाना है, तो आपको हमेशा अपने इंस्टाग्राम content के साथ नयी चीजे try करते रहना चाहिए। क्युकी दोस्तो कई बार ऐसा भी होता है की हमे जो पसंद है वो वायरल नही हो पाता है पर ऐसी कोई चीज वायरल हो जाती है।
जिसके बारे में आपने सोचा भी नही होता है। इसलिए दोस्तो आपको हमेशा इंस्टाग्राम पर अपने reels और post में बदलाव कर कर के डालते रहना है। ऐसा करने से शायद कोई एक ऐसा पोस्ट आपका वायरल हो जाए और वहा से आपकी किस्मत बदल जाए।
इसके अलावा दोस्तो आप अपने इंस्टाग्राम पर अपने सभी पोस्ट और रील को देख कर ये भी पता कर सकते है की आपके फॉलोवर्स को आपकी किस तरह के पोस्ट पसंद आ रहे है। और आप उसके बाद उसी तरह के पोस्ट को करना शुरू कर देना चाहिए।
Instagram पर Followers बढ़ाने वाली Website
दोस्तो आज के समय में सोशल मीडिया का क्रेज लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है। लोग एक दूसरे को देख कर जल्दी से जल्दी कम समय में फेमस होना चाहते है।
इस लिए बहुत से लोग अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट का भी इस्तेमाल करते है। और उनके मदद से अपने फॉलोवर्स को गलत तरीके से बढ़ाते है। दोस्तो ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम के अकाउंट पर नेगेटिव असर पड़ता है और उसकी रीच भीगिर जाती है।
लेकिन यदि आप दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की ट्रिक खोज रहे है, तो यहा पर हम आपको 4 वेबसाइट्स का नाम बताएंगे। जिनके इस्तेमाल से आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को बढ़ा सकते है।
- Instafollowers website
- Followeran website
- Getinsfollowers website
- Mr.insta website
Instagram Followers Kaise Badhaye Apps
दोस्तो अगर आप इंटरनेट पर खोजेंगे तो आपको बहुत से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करने को मिल जायेगे जो इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने का दावा करते है। लेकिन दोस्तो उसमे से ज्यादा तर ऐप्स फर्जी होते है और उनके इस्तेमाल से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होने का खतरा बना रहता है।
इसिये इस पोस्ट में हमने 3 ऐसे Instagram Followers App के नाम बताया है, जिनके इस्तेमाल में कोई खतरा नहीं है और इसके इस्तेमाल से आप अपने इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स को जल्दी बढ़ा सकते है।
- Follower plus app
- Follower like app
- Good deal follower IG
FAQ: Instagram par follower kaise badhaye
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में?
फ्री में इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए Follower plus app तथा Instafollowers website का इस्तेमाल करे यहाँ से आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम पर फ्री में फ़ॉलोवर्स बढ़ा सकते है।
इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?
इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा ऐप्स Follower plus app और Good deal follower IG है। जिसके इस्तेमाल से आप कम समय में ज़्यादा फ़ॉलोवर्स बढ़ा सकते है।
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
1 दिन में 1000 फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम को ad promote तथा Mr.insta जैसी वेबसाइट को इस्तेमाल करनी होगी। या फिर आपको viral पोस्ट डालनी होगी।
Conclusion:
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, आपको instagram par follower kaise badhaye पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो हमे comment करके ज़रूर बताये।
अगर आपके दोस्त भी इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए तरीक़े ढूँढते है, तो उनके पास ज़रूर शेयर करे।