आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी के वजह से बहुत से लोग अपनी जीविका चलाने के लिए बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए तरीक़े तलाश करते रहते है।
वो अक्सर इंटरनेट पर सर्च करते रहते है की bina paise ke paise kaise kamaye लेकिन दोस्तो उन्हे कोई भी ऐसा तरीका नही मिल पाता है, जिनसे वह बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सके।

वैसे तो इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट है, जो आपको पैसे कमाने के लिए पैसा इन्वेस्टमेंट करने को कहती है। लेकिन उन्मे से अधिक वेबसाईट fake होती है। इसलिये लोग किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर जल्दी विश्वास ही नहीं करते है।
लेकिन दोस्तो आज के समय में कई ऐसे बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए App तथा फ़्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीक़े मौजूद है, जिनके मदद से आप हर महीने लाखोरूपए without investment के कमा सकते है। तो चलिये आज के ब्लॉग पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन की दुनिया में bina investment ke paise kaise kamaye तरीक़ा ढूंढ़ना काफ़ी मुस्किल होता है, इसलिये हमने आपके लिए इस पोस्ट में 100% रीयल पैसे कमाने के तरीक़ा बताया है।
1. Youtube से पैसे कमाए
आज के समय में यूट्यूब सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका बन चुका है। आज के समय में लोग यूट्यूबके जरिए लाखो रुपए महीना कमा रहे है। अगर आपको भी bina paise ke paise kamane है, तो यूट्यूब के जड़िये आसानी सेकमा सकते है।
Youtube से पैसे कमाने के लिये आपको यूट्यूब पर वीडियो बना के डालना होगा, और यह काम आप अपने फोन या लैपटॉप के मददसे आसानी से कर सकते है।
आप यूट्यूब पर कई तरह के वीडियो को बना के डाल सकते है। जैसे कॉमेडी वीडियो, नॉलेजिबल वीडियो, vlogging वीडियो, प्रोडक्ट रिव्यू की वीडियो इत्यादि।
आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब पर 4000 मिनट वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर की संख्या पूरा करनी होगी। तभी जाकर आपका यूट्यूब चैनल की Monetization शुरू होगी, और फिर आपका कमाई भी सुरू होगी। उसके बाद जैसे जैसे आपका चैनल ग्रो होगा आपकी youtube income भी बढ़ती जायेगी।
2. Blogging से पैसे कमाए
ब्लॉगिंग आज के समय जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने का तरीका है। ब्लॉग एक तरीके का आर्टिकल होता है, जिसे आप इंटरनेट पर लिख कर पोस्ट करते है। ब्लॉग के कई सारे प्रकार हो सकते है, जैसे ट्रैवल ब्लॉग, फूड ब्लॉग, रिव्यू ब्लॉग इत्यादि।
आप को ब्लॉग लिखने के लिए सबसे पहले एक domain name लेना पढ़ता है, इसकी कीमत कुछ सौ रुपए तक ही होती है। इसके अलावाआपको एक होस्टिंग भी खरीदनी पड़ती है जिसकी कीमत भी 500 के पास में होती है।
आप ब्लॉगिंग के लिए अपने फोन या लैपटॉप की मदद ले सकते है। ब्लॉगिंग के जरिए आप महीने के ₹10 से ₹20 हजार से लेकर ₹2 – ₹3 लाख रुपए तक महीना कमा सकते है। आप अभी जो पोस्ट पढ़ रहे है ये भी एक तरह का ब्लॉग ही है।
दोस्तो आपने शेयर मार्केट का नाम तो जरूर सुना होगा, अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो हम बता दे की इसके अंदर आपको एक डीमैट अकाउंट की मदद से किसी कंपनी के शेयर को खरीदना रहता है और सही समय आने पर उसे बेच कर पैसा कमाना होता है।
आज के समय में हमारे देश में लाखो लोग है जो की शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अमीर हो चुके है। इसके अलावा इतने ही संख्या में ऐसे भी लोग है जो की शेयर मार्केट में पैसा लगा कर गरीब भी हो चुके है।
तो दोस्तो आपको बता दे की शेयर मार्केट एक अंधे कुएं की तरह है जिसके अंदर से पैसा निकालने के लिए आपको एक रस्सी की मदद लेनी पड़ती है। और आराम आराम से पैसा निकालना होता है। लेकिन कुछ लोग लालच के वजह से कुएं में ही कूद जाते है और अपना नुकसान करवा लेते है।
हम आपको यहां पर बता दे की शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए आपको सबसे जरूरी है की आपके पास कुछ फंड हो और शेयर मार्केट की सही जानकारी हो। इसके अलावा आपको सही समय में पैसे इंवेट्स करना और सही समय पर पैसा निकालना आना चाहिए।
यहा पर हम आपको यही कहना चाहेंगे की अगर आप इससे पैसा कमाना चाहते है तो अपने Risk पर ही इसमें पैसा इन्वेस्ट करे।
4. Content Writing से पैसे कमाए
यदि आप भी बिना निवेश के फ़्री में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए तरीक़ा खोज रहे है, तो आप कंटेंट राइटिंग के जरिए महीने के 30 से 40 हजार रुपया तक कमा सकते है। अगर आप के अंदर क्रिएटिविटी है और आप किसी भी चीज के बारे में एक नॉलीजेबल आर्टिकल लिख सकते है, तो आप एक कंटेंट राइटर बन सकते है।
आप कंटेंट राइटिंग के लिए किसी ब्लॉगर या यूट्यूबर से बात कर सकते है और उसके लिए कंटेंट बना सकते है। अगर आपको अच्छे सेकंटेंट राइटिंग आती है तो आप अपना खुद का ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप किसी न्यूज चैनल याएडवर्टिस्मेंट कंपनी में भी काम कर सकते है।
5. Online Photos बेचकर पैसे कमाए
आज के समय इंटरनेट पर कई सारी बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए App और वेबसाइट्स मौजूद है जो की आपको तस्वीरों के बदले में पैसे देती है।
अगर आप एक अच्छे photographer है तो आप उन फोटोज को बेचकर आराम से ₹1000 से ₹2000 हजार रूपए रोज़ कमा सकते है। हमने यहां पर कुछ ऐप के बारे में बताये है, जहाँ आप अपनी फोटो को बेच सकते है।
- Shutterstock
- 500px
- Istock photo
- Getty images
- Stocksy
6. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
अगर आप सबसे अच्छा फ़्री में पैसा कमाने का तरीक़ा खोज रहे है, तो हम आपको बता दे की affiliate marketing बिना पैसे के पैसे कमाने का सबसे कारगर तरीका है।
एफिलिएट मार्केटिंग के अंदर आप किसी भी प्रोडक्ट को बेच कर उसपर कमीशन कमा सकते है। जब भी आप एफिलिएट प्रोग्राम के जड़िये कोई प्रोडक्ट को बेचते है तो उसके बदले आपको commission मिलते है।
आज के समय में मौजूद बड़ी e commerce वेबसाइट्स जैसे Amazon, Flipkart, Meesho और Ajio इत्यादि
वेबसाईट आपको ऐफ़िलिएट प्रोग्राम का ऑप्शन देता है। जहाँ पर आप काम करके अच्छा–ख़शा पैसा कमा सकते है।
7. Freelancing से पैसे कमाए
फ्रीलांसिंग आज के समय में एक पॉपुलर और सबसे कारगर ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका बन चुका है। इसके अंदर आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं लगाना पड़ता है।
अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, ऐप डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग आदि का ज्ञान है तो आप आसानीसे पैसे कमा सकते है। इसके लिये Upwork, fiverr, linkedin इत्यादि कई सारे पैसा कमाने वाला ऐप्स मौजूद है, जिसपर आप अपने स्किल के अनुसार काम करके पैसा कमा सकते है।
8. Video Editing से पैसे कमाए
अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग का हुनर है और आप किसी वीडियो को अच्छे से edit कर सकते है, तो आपको बता दे की आपअपने इस हुनर के मदद से महीने के हजारों रुपए तक कमा सकते है।
आज के समय में मार्केट में एक अच्छे वीडियो एडिटर की बहुत ज्यादा मांग है। एक अच्छे वीडियो एडिटर की जरूरत यूट्यूब, फिल्म शूटिंग, न्यूज चैनल, एडवर्टिस्मेंट कंपनी इत्यादि कई जगह पर है।
9. Survey से पैसे कमाए
अगर आप एक ₹1000 रोज़ कैसे कमाए तरीक़े खोज रहे है, तो हम आपको बता दे की सर्वे के जरिए पैसा कमाना आज के समय में सबसे आसान तरीका है।
एक समय में इंटरनेट पर कई सारे ऐसे Apps मौजूद है जो आपको कुछ आसान से प्रश्नों के जवाब पर आपको हर दिन का ₹500 से ₹1000 रुपय तक कमाने का मौक़ा देता है।
अगर आप इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे को सर्च करते है तो आपको कई सारे ऐप्स और वेबसाइट्स मिल जायेगी। जिनके टास्क के पूरा करने पर आप पैसे कमा सकते है।
- MetroOpinion
- Mobiworkx
- Momentive
- Swagbucks
- Toluna
10. Online Course बेचकर पैसा कमाए
अगर आप किसी भी तरह के क्षेत्र में एक्सपर्ट है और आपको सिखाना पसंद है तो आप अपने इस हुनर को ऑनलाइन बेच सकते है। इसके लिए आप अपना खुद का एक कोर्स भी निकाल सकते है।
और अपने इस कोर्स को बेच भी सकते है। इसके मदद से आप महीने के कई हजार रूपए तक कमा सकते है। कई सारे लोग आज के समय में ऑनलाइन कोर्स बेच रहे है। और उसके जड़िये पैसे कमा रहे है।
11. Online Tuition से पैसे कमाए
अगर आपको किसी भी subject में अच्छे है और आपको पढ़ाना भी पसंद है, तो आप ऑनलाइन ट्यूशन दे कर अपने लिए पैसे कमा सकते है। आज के समय में इंटरनेट पर कई सारे ऐसे टीचर मौजूद है जो ऑनलाइन पढ़ाकर ही अरबों रुपए की कंपनी बना चुके हैं।
उदाहरण के लिए आप physics wallah, khan gs research center, दृष्टि क्लासेज, बायजुस इत्यादि। हम आपको यहां परबता दे की आप पढ़ाई के अलावा भी कई तरह के चीजों की क्लास ऑनलाइन दे सकते है। जैसे म्यूजिक, डांस, योगा, लैंग्वेज लर्निंग, कम्युनिकेशन स्किल्स इत्यादि।
इसके साथ ही अगर आपको कंप्यूटर या कोडिंग इत्यादि की नॉलेज है तो आप उसको भी ऑनलाइन सीखा सकते है। और महीने के हजारों रुपए कमा सकते है।
12. Social Media से पैसे कमाए
अगर आप ऑनलाइन की दुनिया में bina paise ke paise kaise kamaye तरीक़ा खोज रहे है तो हम आपको बता दे की आप इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए कमा सकते है।
यहां पर आप अपने फोटोज को बेचकर, एफिलिएट करके, अपना कोर्स बेचकर, सोशल मीडिया मैनेजर बन के और इंस्टाग्राम रील बनाकर पैसे कमा सकते है।
अगर आपके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 50 से 60 हजार फॉलोवर्स हो जाते है तो आप आसानी से इसपर पैसे कमा सकते है। आपकी जानकारी बता दे की आप सोशल मीडिया ऐप्स से महीने के लाखो रुपए तक कमा सकते है।
13. Quora से पैसे कमाए
अगर आप ने ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट को सर्च किया होगा तो आपने वहा पर Quora का नाम जरूर देखा होगा। यहएक ऑनलाइन क्वेश्चन आंसर वाली ऐप है।
जिसपर आप कई तरह के फील्ड के प्रश्नों को पूछ सकते है और फील्ड के एक्सपर्ट आपके प्रश्नों का जवाब देते है। इस के उपर लाखो लोग एक्टिव रहते है। जिसमे आप अपने फील्ड के मनपसंद एक्सपर्ट लोगो को फॉलो कर सकते है।
रही बात इसपर पैसा कमाने की तो हम आपको बता दे की यहां पर आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करके, एफिलिएट लिंक शेयर करके, Apps रेफर करके पैसे कमा सकते है।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए Game
आज के समय में इंटरनेट पर ऐसी कई gaming वेबसाइट्स और ऐप मौजूद है जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। लेकिन ऐसी वेबसाइट्स जो सच में पैसे कमा कर देती है, वह आसानी से नहीं मिलती।
इसलिये हमने आपको यहां पर जो 100% trusted ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप्स के बारे में बताया है, जिनके मदतसे आप हर दिन 1 हजार से 2 हजार रूपए तक कमा सकते है।
Dream 11
ड्रीम 11 एक ऐसी ऐप है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं। यह एक फैंटेसी ऐप है। जिसके अंदर आपको टीम बनाना होता है। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने पर आपको तुरंत ही 100 रुपए कैश बोनस भी मिलेगा। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको अपने ईमेल और मोबाइल नंबर से साइन अप करना होगा। फिर आपकाअकाउंट बन जायेगा।
Winzo
दोस्तो यह भी एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप है जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अंदर आपको लूडो, कैरम, इत्यादि कई तरह के गेम मिलजायेगे। जिनको खेलकर और जीतकर पैसे कमा सकते है।
इस के अलावा आप इसे शेयर करके भी पैसे कमा सकते है। इसके अंदर आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से साइन अप करनाहोगा। इसमें जीते हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम में तुरंत withdraw कर सकते है।
Zupee
ज़ुपी ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी, यह एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप है। जिसपर आप कई सारे ऑनलाइन गेम को खेलकर पैसा कमा सकते है।
इसके अंदर आप लूडो खेलकर पैसा कमा सकते है, इसको खेलने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आईडी बनानी होगी और इसमें जीते हुए पैसे को आप किसी भी समय अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते है।
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए Apps
आज के समय में कई सारे ऐसे apps भी मौजूद है जो आपको दिन के हजारों रुपए कमा के दे सकते है। अगर आप गूगल पर सर्च करेंगेतो आपको कई सारे ऐसे ऐप मिलेंगे।
लेकिन उसमे से ज्यादा तर आप फर्जी ही होते है। हम आपको कुछ ऐप्स के नाम बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से और रियल में पैसे कमा सकते है।
- Earnkaro
- Taskbucks
- Roz dhan
- Pocket money
- The panel station
FAQS: Bina paise ke paise kaise kamaye
बिना इन्वेस्टमेंट के मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
बिना इन्वेस्टमेंट के मोबाइल से पैसे कमाने के लिए winzo और zupee जैसे गेमिंग ऐप को इस्तेमाल करना होगा। जहाँ से लोग बिना कोई निवेश किए हज़ारो कमा रहे है।
फ्री में पैसे कैसे कमा सकते हैं?
सबसे अच्छा फ़्री में पैसे कमाने के लिए pocket money, taskbucks और roz dhan ऐप है। जहाँ हम रोज़ नये नये गेम खेलकर ₹1000 रुपया रोज़ कमा सकते है।
बिना इन्वेस्टमेंट के 500 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए?
online survey तथा affiliate marketing के जटिये आप बिना इन्वेस्टमेंट के 500 रुपये प्रतिदिन आसानी से कमा सकते है। और यह सबसे अच्छा without investment कमाने का तरीक़ा है।
Conculusion;
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, आपको bina paise ke paise kaise kamaye पोस्त पसंद आयी होगी। अगर आपको इस पोस्त जुड़ीकिसी प्रकार की समस्या या सुझाव है, तो हमे कमेंट में ज़रूर बताये।
A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
really help to get all the evidence i needed against my husband and
and i was able to confront him with this details from this great hacker
to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,