आज के समय मे कोई भी ऑनलाइन काम करने के लिए हमे वेबसाइट या एप्लीकेशन की सहारा लेनी पड़ती है। लेकिन बहुत सी ऐसी वेबसाइट है, जहां पर बिना user id banaye हम किसी भी काम को नही कर पाते है।
तो दोस्तो इसी बात को ख्याल में रखते हुए, इस पोस्ट में user id kaise banaye तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है।इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में User Id क्या होता है? और यूजर आईडी कैसे बनाते है? इससे जुड़ी सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।
User Id क्या होता है?
किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन में प्रवेश करने के लिए खुद की पहचान की जरूरत होती है, जिसे हम टेक्निकल भाषा मे user id कहते है। यूजर आईडी हम unique character को इस्तेमाल करके बनाते है, जो कि ‘unique identifier‘ के नाम से भी जाना जाता है।
इसे बनाने का सबसे बड़ा कारण अपनी profile को सिक्योर करना होता है। क्योंकि जब आप किसी वेवसाइट पर Register करके एक बार यूजर id बना लेते है, तब आपको उसी वेबसाइट में दुबारा login करने के लिए इसी user id की जरूरत पड़ती है।
उम्मीद है आपको यूजर आईडी क्या है? समझ आ गयी होगी, तो चलिये username id kaise banaye स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
User Id Kaise Banaye
आमतौर पर लोग facebook, instagram जैसे सोशल मीडिया साइट पर अपना user id ईमेल या फ़ोन नंबर को इस्तेमाल करके बना लेते है। लेकिन बहुत से ऐसे website/app है, जहाँ पर आपको खुद से ‘unique character‘ को इस्तेमाल करके username आईडी बनानी परती है।
किसी वेबसाइट के लिए एक अच्छा यूजर आईडी बनाने के लिए आपको कई सारे बातों का ध्यान रखना होता है। तो चलिये यूजर आईडी कैसे बनाते है स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
नोट ÷ यहां मैंने आपको समझाने के लिए Godaddy वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाते है, तरीका बताया है। अगर किसी दूसरे website या app पर अपना username id बना रहे है, तो आपको उनके Rule अनुसार (स्टेप 2) फॉर्म भरने होंगे।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको उस वेबसाइट या ऐप्प की dashboard ओपन करनी है,जहां आपको यूजर आईडी बनानी है। फिर आपको वहां Register पेज को ओपन करनी है।
स्टेप 2). अब आपके सामने एक फॉर्म पेज ओपन होगी, जहां पर आपको वेबसाइट rule अनुसार fill up करना होगा। कुछ इस तरह!
Email – यहां आपको email id डालने है, आप जिस ईमेल आईडी द्वारा register करना चाहते उसे डाल दे।
Username – अब आपको अपने अनुसार character, number (1,2) और symbol (@,$) को इस्तेमाल करके एक अच्छा यूजर आईडी create कर लेना है।
Password – यहां भी आपको नंबर और सिंबल को मिक्स करके strong pasword create कर लेना है।
स्टेप 3). इतना करने के बाद बाद आपको create account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका user id और password बन जायेगा।
अब आप जब चाहे इस user id और password को इस्तेमाल करके वेबसाइट में login कर सकते है। ध्यान रहे आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करे।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु, आपको User Id Kaise Banaye पोस्ट में सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको फिर भी यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाते है? पोस्ट में कोई भी समस्या आती है, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं।
Hello
App try kro aayega… Kabhi kabhi server dawn rahata hai
Thanks
User ID kaise banaen
Ramkresh uikey
Thank you sir ye jankari dene ke liye
Sukriya bhai…
Thank you sir
Sukriya bro
Complete
I want to my user ID
Try this trick
Kaise banaen apna user ID
Diye gaye step ki madat se aap bana sakte hai
Ravi love
Ravi loveComplete
Thanks ravi
Sahi
Username bana nahi pa rahe hai
Bhai aap jis app me user id bana rahe hai, sahi instructions follow karo ban jayegi
Bhai mujhe user ID banane ka hai to kahase banau
Aapko kis chiz ka user id banana hai.