10+ तरीके Jio Phone से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 2022

जब से jio phone इंडिया में लांच किया है, तब से काफी लोग google पर सर्च करते है, की “जियो फोन में घर बैठे पैसे कैसे कमाए” क्योंकि जिओ फ़ोन सस्ती होने के साथ में internet सेवा भी प्रदान करती है। जिसके कारण ज्यादा तर लोग jio (kaios) फ़ोन इस्तेमाल करते है।

जिओ फ़ोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए,आप जिओ फ़ोन से पैसे कमाने का तरीका,जिओ कीपैड मोबाइल में पैसा कैसे कमाए,Jio Phone se paise kaise kamaye Online

हालांकि जिओ फ़ोन में android phone की तरह सभी फीचर नही मिलते, जिसके कारण आपको जिओ फ़ोन से पैसा कमाने के लिए थोड़ी संघर्ष करनी पर सकती है।

लेकिन अगर आपके पास jio phone है, और आप jio phone se paise kamane ka tarika ढूंढ रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। यहां मैं आपको 10+ फ्री में पैसे कमाने का तरीका बताने वाला हु, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

जिओ फ़ोन में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

हर कोई व्यक्ति आज के दौर में घर बैठे पैसा कमाना चाहता है, लेकिन सही जानकारी न होने के कारण बहोत से लोग online पैसे कमाने में Fail हो जाते है। इसलिए आज के पोस्ट में आपको jio phone se paise kaise kamaye ऑनलाइन तरीका बताने वाला हु।

1. Affiliate Marketing

यदि आप जिओ फोन से पैसा कमाना चाहते है, तो affiliate marketing सबसे अच्छा और पॉपुलर तरीका है। क्योंकि आज के समय लाखो लोग एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये अच्छा खासा ऑनलाइन पैसे कमा रहे है।

Affiliate marketing करने के लिए आपको amazon, flipkart जैसे वेबसाइट पर अपना affiliate account बनाना है। उसके बाद आप जिस product को sell करना चाहते है, उसका affiliate link कॉपी करके social media पर शेयर करने है।

यदि आपके लिंक द्वारा कोई भी व्यक्ति प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसका commission आपको मिलेगा। जिसे आप अपने बैंक एकाउंट में ले सकते है।

2. Swagbucks – जिओ फ़ोन से पैसे कमाने का तरीका

यदि आप कुछ आसान task complete करके जियो फोन में पैसे कमाने वाला ऐप ढूंढ रहे है, तो swagbucks एक बेहतरीन app है। जहाँ आप simple टास्क कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

दोस्तो इस एप्लीकेशन में आप online survey complete करके, video देख कर तथा ads देख कर काफी आसानी से जिओ फ़ोन में घर बैठे पैसे कमा सकते है।

वैसे तो यह एप्प आपको playstore पर मिल जाएगी, लेकिन अगर आपके पास जिओ फ़ोन है, तो आपको इसे google से dawnlaod करनी पड़ेगी। क्योंकि यह एप्प jio store पर अभी उप्लब्ध नही है।

3. Jio chat app

जिओ यूजर के लिए jio chat app द्वारा पैसा कमाने का अच्छा मौका है, क्योंकि यहां आप refer करके जिओ फ़ोन से पैसे कमा सकते है। इस एप्प से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास शेयर करने होंगे।

जब कोई व्यक्ति आपके refer link द्वारा इस एप्लीकेशन को dawnload करता है, तो आपको per refer ₹10 मिलते है। यहां से आप जो भी पैसा कमाते है, उनको आप instant paytm में भेज सकते है।

4. Paybox – Jio phone se paise kamaye

अगर आप jio phone me game khel kar paise kaise kamaye सोच रहे है, तो इसके लिए paybox एक बेहतरीन online website है। जहाँ से आप गेम खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते है।

इस एप्लीकेशन में आपको puzzle, ludo तथा prediction वाली गेम मिलती है। यदि आप इस तरह के गेम खेलने में माहिर है, तो यहां से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यहां से कामये पैसे को आप अपने paytm एकाउंट में ले सकते है।

5. Ysense

अगर आप जिओ फ़ोन से वेबसाइट द्वारा पैसा कमाना चाहते है, तो Ysense एक बेहतरीन survey website है। जहां आप छोटी-छोटी सर्वे को पूरा करके अच्छा पैसा कमा सकते है, और साथ मे आपको refer करके भी पैसे कमा सकते है।

Ysense से पैसे कमाने के लिए आको जिओ फ़ोन में browser को ओपन करके ysense.com सर्च कर लेने है। उसके बाद आप signup process complete करके earning करना सुरु कर सकते है।

6. Fast2cash से पैसे कमाए

यदि आपको Quiz, Spin जैसा गेम खेलना पसंद है, तो आप जिओ फ़ोन से गेम खेलेकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने जिओ फ़ोन में Fast2cash.com ओपन कर लेना है।

उसके बाद आपको इस वेबसाइट में signup कर लेना है। यहां आपको कुछ signup bonus मिल जाएगा, जिसे आप Quiz और spin में लगाकर गेम खेल सकते है। यहां जीते पैसे को आप अपने paytm account में भेज सकते है।

7. Youtube Channel

यदि आपके पास किसी प्रकार की knowladge है, तो उसे आप यूट्यूब चैनल के जरिये शेयर करके पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने जिओ फ़ोन से वीडियो बनाकर लोगो की हेल्प करनी है।

जब आपके चैनल पर अच्छा खासा views आने लगेंगे तब आप नीचे दिए कुछ बेहतरीन तरीके से यूट्यूब से पैसा कमा सकते है

Google adsense – जब आपके channel पर यूट्यूब policy के अनुसार 1k subscriber तथा 4k watch time पूरा जाता है, तब आपका चैनल google adsense से monetize हो जाएगा। उसके बाद आप अपने यूट्यूब वीडियो पर ad दिखाकर पैसे कमा सकते है।

Sponsorship – जब आपके चैनल पर ज्यादा views तथा subscriber हो जाते है, तब आपको बड़ी-बड़ी कंपनियां sposorship के लिए आप से कांटेक्ट करेगी। जहाँ आप उनके product को प्रमोट करके अपने मन मुताबिक पैसे चार्ज कर सकते है।

8. Blogging करके jio फ़ोन से पैसे कमाए

यदि आपको लिखना पसंद है, तो आप blogging करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको गूगल पर खुद का ब्लॉग बनाना होगा। अगर आपको ब्लॉग बनाना नही आता तो आप मेरे फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं पोस्ट को पढ़ सकते है।

ब्लॉग बनाने के बाद आपको article post करने है, जिससे लोगो की हेल्प हो सके। जब आपके ब्लॉग पर गूगल द्वारा ट्रैफिक आने लगेगा, तब आप गूगल एडसेंस ad अपने ब्लॉग पर लगाकर पैसे कमा सकते है।

9. Facebook Page

यदि आप जिओ फ़ोन में फेसबुक से पैसे कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपको facebook page बनाना होगा, जहां आपको regular post करके लोगो की मदत करनी होगी।

जिससे आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा visitors आएंगे। जब आपके फेसबुक पेज पर visitors आने लगेंगे तब आप facebook ad द्वारा monetize करके महीने के लाखों कमा सकते है।

10. Url shortner

Url shortner की मदत से ऑनलाइन पैसा कमाना बहोत आसान है, जहां आप किसी भी लिंक को url shortner की मदत से short करके whatsapp, facebook जैसे social media पर शेयर करने होते है। उसके बाद जब कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके पैसे मिलते है।

वैसे आपको गूगल पर हजारों url shortner साइट मिल जाएंगे, मगर आप add.ly, OUO.io साइट को इस्तेमाल करे। क्योंकि यह काफी भरोसेमंद साइट है, और सभी लोगो को payment समय पर दे देती है।

Conclusion –

तो दोस्तो उम्मीद करते है, की आपको “जिओ फ़ोन में घर बैठे पैसे कैसे कमाए” पोस्ट पसन्द आयी होगी। इन सभी तरीके को इस्तेमाल करके आप अपने जिओ फ़ोन से पैसे कमा सकते है।

यदि इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट में जरूर बताएं! और इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

4 thoughts on “10+ तरीके Jio Phone से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – 2022”

  1. Sir ham jio phone me youtube channel par video kaise banayenge
    Main jio phone me youtube par video upload karna chahta hu
    Adi aap is samasya ka samadhan karde to achha rahega
    Ham youtube video ko youtube par publish kaise karenge

    Reply

Leave a Comment