Whatsapp पर दोस्त ने किया Block खुद को Unblock कैसे करे – 2023 [Latest Trick]

4.2/5 - (38 votes)

क्या आपको भी Dost/Gf ने Whatsapp पर Block कर दिया है, तो आप व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे सोच रहे है? तो धैर्य रखिये आज मैं आपको Latest तरीके बताने हु। जिसे आप इस्तेमाल करके अपने रूठे हुए दोस्त को मना सकते है।

Khud ko unblock kaise kare,whatsapp par khud se unblock kaise kare,block number par massage kaise kare,block number unblock kaise kare,

वैसे तो google पर बहोत से article मौजूद है, whatsapp पर खुद को unblock करने के लिए लेकिन वो सभी काफी पुरानी Trick है, जो पहले काम करती थी लेकिन अब ये ट्रिक काम नही करती है।

क्योंकि पहले होता था की आप अपने whatsapp Setting में जाकर पुराने Account को Delete करके नई Account Create करने से हो जाता था। लेकिन whatsapp का यह Bug पूरी तरह से हटा दिया गया है। अब आप ऐसे करके अपने व्हाट्सएप्प number को unblock नही कर सकते है।

Whatsapp पर खुद को Unblock कैसे करे

दोस्त या Gf की गुस्सा आज के समय मे आम बात है, कई बार गुस्सा के कारण हमें whatsapp पर Block भी कर देते है। जिससे हमें उनसे बात करने का कोई जरिया नही होता है। इसलिए हमें ऐसे trick को इस्तेमाल कर के उन्हें खुद को Unblock करना पड़ता है।

मगर ऐसे ट्रिक बहोत कम लोगो को पता होता है, इसलिए आप मेरे बताये ट्रिक को इस्तेमाल करके किसी भी block number पर Massage कर सकते हो। तो चलिए step by step व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करे तरीका जान लेते है।

Whatsapp पर कोई Block कर दे, तो कैसे पता करें

अगर कोई व्यक्ति आपको अचानक से whatsapp पर ब्लॉक कर दे तो आप कैसे पता करोगे की हमारा नंबर को block कर दिया गया है। ब्लॉक नंबर को पहचाने का तरीका आपको नीचे points दिए गए है। अगर आपका ponits नीचे दिए गए points से मैच कर रहा है, तो आपका नंबर Block हो चुका है।

1. नंबर Block होने के बाद Profile, Status और Last Seen दिखना बंद हो जाएगा।

2. जब आप उनको Massage करेंगे तब single tick लग के रह जाएगा। जिससे पता लगता है, की आपका Massage वो नही पढ़ रहा ।

अगर आपको भी ऊपर दिए गए points मिल रहे है, तो आपका नंबर permanently block हो गया है। अब आप खुद का number unblock करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

खुद को unblock कैसे करे Whatsapp पर

Step1: सबसे पहले आपको एक और फ़ोन लेना है, जिसमे दूसरे नंबर से whatsapp बना हो। आप अपने family member का फ़ोन इस्तेमाल कर सकते है। या तो आप अपने फ़ोन में fmwhatsapp को dawnlaod करके new नंबर से एक account बना ले।

Step2: उसके बाद आप अपने new नंबर वाले Whatsapp में जाकर (जो व्हाट्सएप्प अपने अभी बनाया है) उसमे एक Group Create करना है ।

Step3: Simply आपको 3 dot पर क्लिक करके New Group के Option पर क्लिक करना है।

Khud ko unblock kaise kare,whatsapp par khud se unblock kaise kare,block number par massage kaise kare,block number unblock kaise kare,

Step4: अब आपको Group में number Add करना होगा। Simply आपको अपने Old नंबर और dost/Gf का नंबर Add करना है, जिसने आपको Block कर दिया है। कुछ इस तरह

Khud ko unblock kaise kare,whatsapp par khud se unblock kaise kare,block number par massage kaise kare,block number unblock kaise kare,

जब आप इतना कर लेते है, तब आपका एक Group Create हो जाएगा। जिसमे 3 व्यक्ति Add होंगे आपका old नंबर , New नंबर और आपके दोस्त का block नंबर होंगे।

और अब आप new नंबर को group से Remove कर दे (यानी खुद Remove हो जाये) और अपने old नंबर को Admin बना दे। जिससे आपके old नंबर और आपके दोस्त का नंबर एक साथ हो जाएंगे।

Khud ko unblock kaise kare,whatsapp par khud se unblock kaise kare,block number par massage kaise kare,block number unblock kaise kare,

उसके बाद आप अपने दोस्त से आसानी से बात कर सकते है। और यह new Trick को Same तरीके से इस्तेमाल करके जितना बार चाहे उतना बार khud se unblock kaise ho सकते है।

खुद से Unblock करने के फायदे

1. यह Trick को इस्तेमाल करके आप अपने दोस्त को परेशान (Shock) कर सकते है।

2. इस ट्रिक को same तरीके से जितना बार चाहे उतना बार unbkock कर सकते है।

3. इस ट्रिक को इस्तेमाल करके आप अपने दोस्त की miss understanding खत्म कर सकते है।

तो दोस्तो मैं उम्मीद करता हु आपको यह नई तरीका से “Whatsapp par khud ko unblock kaise kare” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर इससे जुड़ी कोई सवाल है, तो नीचे आप हमें बता सकते है।

36 thoughts on “Whatsapp पर दोस्त ने किया Block खुद को Unblock कैसे करे – 2023 [Latest Trick]”

  1. Raise ki…samne Vale ne block kiya h air me usko msg kra hu…To jb vo block se htayega to mera msg milega k nhi unko

    Reply
  2. A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
    really help to get all the evidence i needed against my husband and
    and i was able to confront him with this details from this great hacker
    to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,

    Reply

Leave a Comment