जो लोग क्रिप्टो करेंसी के बारे में थोड़ी बहोत जानकारी रखते है, उन्हें binance के बारे में जानकारी जरूर होगी। लेकिन अगर आप इस फील्ड में नए है, और binance kya hai और बायनेन्स पर एकाउंट कैसे बनाये जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
कुछ सालों से लोगो के बीच crypto currency को लेकर काफी उत्साह बढ़ रही है। जहां हर कोई लोग क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाकर पैसा कमाना चाहता है। लेकिन यहां जो भी करेंसी होती है, वह virtual currency होती है, जिसे आप देख सकते है लेकिन छू नही सकते।
इसलिए आपको क्रिप्टो करेंसी में पैसे लगाने के लिए binance exchange की मदत लेनी पड़ेगी। तो दोस्तो चलिये आज के पोस्ट में बायनेन्स क्या है? और बिनांस पर एकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
Binance क्या है?
बायनेन्स दुनिया की सबसे बड़ी crypto exchange है, जो खुद के ब्लॉकचैन पर काम करती है। इसकी सुरुवात 2015 में Cayman Islands हुई थी। इस एक्सचेंज की मदत से आप एक कॉइन को दूसरे कॉइन में trade कर अदला-बदली कर सकते है।
जैसे – अगर आपके पास एक bitcoin है, और आप etherium coin में इन्वेस्ट करना चाहते है, तो इसके लिए आपको बिनांस पर BTC to ETH ट्रेड करके कॉइन को (Exchange) करना होगा। इसी तरह आप किसी भी कि कॉइन को binance exchange की मदत से trade कर बदल सकते है।
Binance एक्सचेंज आपको (P2P) peer to peer ट्रेंडिंग करने की सुविधा भी देती है। जहां आप किसी भी कॉइन को खरीद और बेच सकते है। अगर आपके 2 हजार का बिटकॉइन है, और आप उसे INR में convert करके अपने बैंक एकाउंट में भेजना चाहते है, तो इसके लिए आपको p2p trading की मदत लेनी होगी।
लेकिन यह सभी काम करने के लिए आपको binance एकाउंट की जरूरत होगी। तो चलिए binance me account kaise banaye स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
बायनेन्स पर एकाउंट कैसे बनाये
Binance पर एकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक email id या mobile number होना जरूरी है। यदि आपके पास यह दोनो चीज़ उपलब्ध है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको गूगल पर Binance सर्च करके इसकी official वेबसाइट ओपन कर लेने है, जहा सबसे ऊपर Register का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।
स्टेप 2). उसके बाद आपको यहां email id नंबर और password डालकर create account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3). अब आपके Email id पर एक veryfication code जाएगा, जिसे आप यहां डालकर verify कर लेना है।
इतना करने के बाद आपका बायनेन्स एकाउंट बन जाएगा, अब यहां आप आसानी से बिटकॉइन या किसी भी क्रिप्टो करेंसी का ट्रेड कर सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हु, आपको binance kya hai और बायनेन्स पर एकाउंट कैसे बनाये पोस्ट पसंद आई होगी, अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं।
Binance account banane me fee v lagata hai kay
Nhi ye bilkul muft hai..
binance se bhut saare benifits hai or aapne to kuch bhi nhi bataya, balki account creat karne k baad KYC karna bhut zaroori hai bina KYC k aap koi bhi crypto buy nhi kar sakte.
Ji bilkul arohi, yaha koi bhi trade se pahle kyc important hai. Lekin yaha maine sirf binance account create karne ka tarika bataya hai.
Nice information
Surkiya bhai
Binance is the best
बायनेंस से ट्रांसफर rs 3468/- मेरे अकाउंट में हुआ। बैंक ने शिकायत की और साइबरसेल ने अकाउंट फ्रिज कर दिया। मैने rs वापस कर दिया और रशीद बैंक आफिसर को दिखाई किंतु उसने उसे नहीं माना और प्रार्थी का खाता अनब्लॉक नहीं किया। अब यह खाता अनब्लॉक कैसे होगा।
Iski sahi reason aapke bank wale hi de sakte hai.