Share Market की popularity बढ़ने के कारण आज के समय मे सभी लोग यहां पैसा लगाकर पैसा कमाना चाहते है। लेकिन बहोत से ऐसे लोग है, जिन्हें शेयर मार्केट के बारे में जानकारी नही होने के कारण वह शेयर मार्केट में invest नही कर पाते है।
यदि आप शेयर मार्केट फील्ड में नए है, तो आपके मन मे भी यह सवाल आते होंगे, कि share market mein paisa kaise lagaen, शेयर मार्केट में पैसा कब लगाएं, ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदे और क्या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना सही है?
हालांकि कोई भी व्यक्ति जब नया होता है, तो यह सभी सवाल उनके मन मे आना कंपलसरी है। तो चलिए इन सभी सवालों का जवाब स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास demat account और bank account का होना अनिवार्य है।अगर आपके पास यह दोनो चीज़ उपलब्ध है, तो आप आसानी से शेयर मार्केट में पैसा invest कर सकते है।
हालांकि पहले के समय मे brocker द्वारा paper work करके डिमैट एकाउंट खुलते थे,लेकिन अब मार्केट में बहोत से online demat account opening वेबसाइट आ गए है, जहाँ आप आसानी से ऑनलाइन शेयर खरीद और बेच सकते है।
यदि आपके पास demat account नहीं है, और आप एक नया डिमैट अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो मैंने पहले से ही आर्टिकल लिख रखा है जहां पर Upstox पर free demat account kaise banaye स्टेप बाय स्टेप बताया है।
डिमैट अकाउंट बनाने के बाद investment की बारी आती है, जहाँ आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स यानी महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होता है, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
1. Stocks Selection
Stocks सेलेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना बेहद जरूरी होता है, की आप जिस कंपनी का स्टॉक खरीद रहे है वह bussiness क्या करती। यह चेक करने के लिए आपको खुद से दिमाग लगाना होगा और थोड़ी बहोत गूगल से उस कंपनी के बारे में research करने होंगे।
Example – अगर आप प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी का स्टॉक लेते है, तो भले ही यह कंपनी अभी grow कर रही है। लेकिन आगे चलकर सभी देश प्लास्टिक पर band लगा देगी तो यह सभी कंपनीयां दुब जाएगी, जिससे आपका पैसा Loss हो जाएगी।
लेकिन अगर आप telecom या technology कंपनी में पैसा लगाते है, तो यह फ्यूचर में जाकर अच्छा grow करेगी, जिससे आपको अच्छा Profit मिलेगी। तो दोस्तो आपको कुछ इस तरह से अछि कंपनी का स्टॉक्स सेलेक्शन करने है।
2. Company Market Cap
जब आप stock selection कर लेते है, तब आपको company market cap यानी कंपनी कितनी बड़ी है वह देखना है। यहां आपको big market cap और नही small market cap वाली कंपनी सेलेक्ट करने है, जब भी सलेक्ट करे तो Medium सेलेक्ट करे। क्योंकि इसके मुख्य कारण है, जो नीचे दिए है।
Big Market Cap – अगर आप MRF जैसे बड़े कंपनी में अपना पैसा लगते है,तो यह आपको ज्यादा समय मे बहोत कम Profit देगी। क्योंकि यह कंपनी पहले से ही ज्यादा प्रॉफिट दे चुकी है।
Small Market Cap – आगर आप यह सोच रहे है, की बारे कंपनी में कम प्रॉफिट मिलेगी, तो छोटे वाले में ज्यादा प्रॉफिट तो जरूर मिलेगी। लेकिन मैं आपको बता दु छोटे कंपनी में ज्यादा profit मिलेगी लेकिन यहां ज्यादा risk होते है।
क्योंकि जितने भी छोटे मार्केट कैप वाली कंपनियाँ होते है, वह सभी सुरुवती दौर में कमजोर होते है। अगर आप उसमें अपना पैसा लगा देते है, तो हो सकता है आगे चलके कुछ कारण बस कंपनी Loss में चले जाएं, जिसके कारण कंपनी बंद हो जाए और आपका पैसा डूब जाए।
इसलिए मैं सभी नए investor को medium cap वाले कंपनी को सेल्सट करने की सलाह दूंगा। जिससे आपको कंपनी पर विस्वास भी हो और profit भी ज्यादा हो। जहाँ आप कम से कम एक share की price ₹200 से ₹1000 के बीच वाले कंपनी स्टॉक को चुने।
3). Company Profit & Loss
जब आप ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करके stocks तथा market cap सेलेक्ट कर लेते है, तब आपको उस कंपनी की कम से कम 3 years data analysis करना है। यह काम आप google द्वारा आसानी से कर सकते है।
जहां आपको यह देखना है, की वह कंपनी पिछले 3 सालों में profit में जा रही है, या Loss में जा रही है। अगर वह कंपनी Profit में है, तो आप उस कंपनी का Share खरीद सकते है।
तो दोस्तो ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदत से शेयर बाजार में नुकसान से बचने का टिप्स तथा शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं सभी जानकारी मिल गयी होगी। तो चलिए जान लेते है, कुछ भविष्य में बढ़ने वाले शेयर कौन-कौन से है।
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर
दोस्तो मैंने नीचे कुछ भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के नाम और उसके price बताए है। जहां आप अपनी रिसर्च करके पैसे लगा सकते है।
TATA MOTORS | ₹298 |
NATIONALUM | ₹99 |
ASHOKLEY | ₹122 |
HINDZINK | ₹328 |
WIPRO | ₹664 |
SBI | ₹356 |
जब आप सभी स्टेप्स को फॉलो करके एक अछि कंपनी का स्टॉक्स ढूंढ लेते है, तब आपको उस कंपनी का शेयर खरीदने होते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदें?
जब आप Upstox पर एक नया demat account बना लेते हैं तब आपको शेयर खरीदने होते हैं, लेकिन ध्यान रखे आप जितना पैसा का शेयर खरीदते है, उतना पैसा आपके upstox वॉलेट में होना चाहिए। इसके लिए आपको पहले upstox द्वारा अपने बैंक एकाउंट से पैसे add कर लेने है।
जब आप इतना कर लेते है, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप online share kaise kharide in hindi जान लेते हैं।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको अपना upstox account लॉगिन करना है।
स्टेप 2). अब आपके सामने upstox का होमपेज आएगा, जहां आपको सबसे ऊपर प्लस (+) का icon दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3). उसके बाद आप जिस company का शेयर खरीदना चाहते है, वह सर्च करके Add पर क्लिक कर दे।
स्टेप 4). अब वह कंपनी आपके watchlist में आ गया होगा। अब आप उस कंपनी में निवेश करने के लिए उसपर क्लिक कर दे।
स्टेप 5). अब आपको सबसे नीचे Buy और Sell का दो ऑप्शन दिखेंगे। आपको यहां शेयर खरीदने है, तो आपको Buy को ऑप्शन पर क्लिक करने है।
स्टेप 6). अब आपके सामने new buy order का पेज खुल जायेगा, जहां आपको कुछ सेटिंग करने है। जहाँ आपको product, Quantity और Order type का ऑप्शन मिलेगा।
Product – इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको delivery और interday का ऑप्शन दिखेगा। जहां आपको delivery के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Quantity – इस ऑप्शन में आपको कितना शेयर खरीदने है, वह डालने है। जैसे अभी 1 MRF शेयर का price ₹82000 है। तो आप अपने हिसाब से जितना शेयर लेना चाहते है, वह डाल दे।
Order type – यहां आपको Order type सेलेक्ट करने है, जहां आपको market वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अब आपको नीचे review order का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके शेयर खरीद ले।
Note-: यहां दिए गए सभी टिप्स आपके जानकारी के लिए है। यदि आगे चलकर किसी प्रकार की Loss होती है, तो इसकी जिम्मेदार टेक्निकल सहायता नही होगी। इसलिए आप अछि रीसर्च करके पैसा लगाए।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और Share Kaise Kharide यह सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको किसी प्रकार की समस्या होती है, तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।
sir aapne bahut hi achchi jankari share ki hai
Sukriya bhai keep visit