मोबाइल से ऑनलाइन Video का Background Change कैसे करे – 2024

अगर आप किसी वीडियो का बैकग्राउंड change करना चाहते है, तो बड़ी आसानी से कर सकते है। तो दोस्तो आज के पोस्ट जानेंगे बिना किसी App को डॉनलोड किये online वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव चेंज कैसे कर सकते है।

Video ka background remove,Video ka background change Online,Remove video background,Remove full video background online,

अगर आप video editing करते है, तो आपको पता होगा किसी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करना काफी मुश्किल भरा काम होता है। और इसके लिए Playstore से वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप डॉनलोड करने पड़ते है।

लेकिन आज मैं आपको ऐसा लेटेस्ट ट्रिक बताने वाला हु, जिसके मदत से आप online video background remove कर सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

Online Video Background Change कैसे करे?

अगर आपने video shoot किसी ऐसे जगह पर कर लिया है, जिसका बैकग्राउंड अच्छा नही है और आप उस वीडियो का background change करना चाहते है, तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

1. सबसे पहले आप गूगल पर जाकर Unscreen.com सर्च करके वेबसाइट को ओपन कर ले।

2. अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर Upload Clip का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक कर दे।

Video ka background remove,Video ka background change Online,Remove video background,Remove full video background online,

3. अब आप यहां उस वीडियो सेलेक्ट करके upload कर दे, जिसका background change करना चाहते है।

4. वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो का बैकग्राउंड Remove हो जाएगा। अब आप अपनी मर्जी अनुसार बैकग्राउंड colour, image चेंज कर सकते है।

5. बैकग्राउंड चेंज करने के लिए नीचे video, colour, image का ऑप्शन मिलेगा। यहां आप जिस फॉरमेट में वीडियो बैकग्राउंड रखना चाहते है, सेलेक्ट करके Edit कर ले।

Video ka background change karne wala app, remove video background app

6. अब आप इस वीडियो को Gallery में डॉनलोड करने के लिए नीचे Dawnload के ऑप्शन पर क्लिक करके डॉनलोड कर ले।

वीडियो बैकग्राउंड चेंज, ऑनलाइन बैकग्राउंड चेंज, वीडियो बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप्प

NOTE -: अगर आप इस unscreen.com पर pro features लेना चाहते है, तो signup जरूर कर ले। जिससे इस वेबसाइट में best video quality, no watermark, hd resulation जैसे extra features मिलेंगे।

तो दोस्तो कुछ इस तरह से आप ऑनलाइन बैकग्राउंड चेंज कर सकते है। अगर आप अपने मोबाइल एप्प के इस्तेमाल से वीडियो बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है। तो चलिये आज के पोस्ट में यह तरीके भी जान लेते है।

Video Background Change Karne Wala Apps

अगर आप कोई ऐसा काम करते है, जिसके वजह से आपको बार-बार वीडियो बैकग्राउंड चेंज करना पड़ता है, तो इसके लिए आप वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपका काम जल्दी और आसान हो जाएगा।

तो दोस्तो इसी बात को खयाल में रखते हुए आज के पोस्ट में कुछ बेहतरीन video ka background change karne wala app के बारे मे बताने वाला हु।

1. KineMaster

अगर आपको मोबाइल फ़ोन से वीडियो बैकग्राउंड चेंज करना है या वीडियो Edit करना है, तो kinemaster आपके लिए सबसे अच्छा मोबाइल app है। जिसके इस्तेमाल से आप यह सभी काम बड़ी आसानी से कर सकते है।

क्योंकि आज के समय मे जितने भी प्रॉफेशनल लोग है, वह सभी वीडियो बनाने के लिए इस App को इस्तेमाल करते है। आप चाहे तो इसे playstore से डॉनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है।

KineMaster Download

2. Photoshop

3.VSDC Video Editor

4. Chromavid

5. Final Cut Pro

तो दोस्तो उम्मीद है “online video background change कैसे करे” ट्रिक पसंद आई होगी। अगर आपको वीडियो बैकग्राउंड चेंज करने में किसी भी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

2 thoughts on “मोबाइल से ऑनलाइन Video का Background Change कैसे करे – 2024”

Leave a Comment