अगर आप किसी वीडियो का Background change करना चाहते है, तो बड़ी आसानी से कर सकते है। तो दोस्तो आज के पोस्ट जानेंगे बिना किसी App को डॉनलोड किये online वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव चेंज कैसे कर सकते है।
अगर आप video editing करते है, तो आपको पता होगा किसी वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करना काफी मुश्किल भरा काम होता है। और इसके लिए Playstore से वीडियो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप डॉनलोड करने पड़ते है।
लेकिन आज मैं आपको ऐसा लेटेस्ट ट्रिक बताने वाला हु, जिसके मदत से आप online video background remove कर सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
Online Video Background Change कैसे करे?
अगर आपने video shoot किसी ऐसे जगह पर कर लिया है, जिसका बैकग्राउंड अच्छा नही है और आप उस वीडियो का background change करना चाहते है, तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आप गूगल पर जाकर Unscreen.com सर्च करके वेबसाइट को ओपन कर ले।
2. अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर Upload Clip का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक कर दे।
3. अब आप यहां उस वीडियो सेलेक्ट करके upload कर दे, जिसका background change करना चाहते है।
4. वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो का बैकग्राउंड Remove हो जाएगा। अब आप अपनी मर्जी अनुसार बैकग्राउंड colour, image चेंज कर सकते है।
5. बैकग्राउंड चेंज करने के लिए नीचे video, colour, image का ऑप्शन मिलेगा। यहां आप जिस फॉरमेट में वीडियो बैकग्राउंड रखना चाहते है, सेलेक्ट करके Edit कर ले।
6. अब आप इस वीडियो को Gallery में डॉनलोड करने के लिए नीचे Dawnload के ऑप्शन पर क्लिक करके डॉनलोड कर ले।
NOTE -: अगर आप इस unscreen.com पर pro features लेना चाहते है, तो signup जरूर कर ले। जिससे इस वेबसाइट में best video quality, no watermark, hd resulation जैसे extra features मिलेंगे।
तो दोस्तो उम्मीद है “online video background change कैसे करे” ट्रिक पसंद आई होगी। अगर आपको वीडियो बैकग्राउंड चेंज करने में किसी भी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं।