मोबाइल से Dollar Kamane Wala App यानी घर बैठे American Currency कमा सकते है। अगर आपको नही पता तो मैं आपको बता दु, Playsotre पर अभी बहोत से App मौजूद है, जिससे आप डॉलर पैसे कमा सकते है।
अगर आप dollar नही जानते तो मैं आपको बता दु, यह एक American currency है, जैसे हमारे india में INR (Indian Rupees) चलती है ठीक वैसे ही अमेरिका में Dollar चलती है। लेकिन यह currency का मूल हमारे भारत के currency से काफी ज्यादा होती है।
अगर आप भारत मे $1 dollar किसी App से कमाते है, तो उसका भारतीय मुद्रा यानी पैसा ₹75 रुपया होता है। इसलिए काफी लोग dollar me paise kaise kamaye गूगल पर खोजते रहते है।
लेकिन ज्यादा तर $ dollar dene wala app फॉरन country यानी भारत से बाहर की कंपनीया की होती है, जिससे हमारे साथ Froud होने का भी खतरा रहता है। लेकिन आज मैं आपको जिन डॉलर कमाने वाला ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं। वो सभी Real Verify है।
Dollar Kamane Wala App
अगर आप मेरे बताये App को इस्तेमाल करके Dollar कमाते है, तो उसे आप डायरेक्ट अपने bank में नही ले सकते है। इसके लिए आपको Paypal, Payoneer जैसे कुछ अप्प डॉनलोड करना पड़ेगा।
जब आप किसी अप्प के जरिये Dollar पैसे कमा लेते है, तो उसे आप Paypal या Payoneer के जरिये INR (indian rupees) में convert करके अपने बैंक में भेज सकते है।
1. Binomo – डॉलर कमाने वाला ऐप
Binomo काफी पुराना App है, यह 2014 में Palystore पर उपलब्ध हो गया था। लेकिन इसकी Popularity हाल फिलहाल 2 – 3 साल से काफी ज्यादा बढ़ गयी है। Playstore पर इसकी रेटिंग 4.0 और Danloader 50M+ है, जो काफी अच्छी बात है।
लेकिन मैं आपको बता दु यह एक Trading app है, जो हमलोग आम भासा में जुआ बाजी बोलते है। यहां आपको जितना Win का chance रहता है, उतना Loss का भी रहता है।
इसे खेलने के लिए आपको playstore से अप्प को डॉनलोड करके एकाउंट बना लेना है। उसके बाद आपको यहां खुद का पैसा Deposit करना है। यहां आप Minimum $1डॉलर से ट्रेडिंग कर खेल सकते है।
Trading करने के लिए आपको ग्राफ के नीचे UP और DOWN का बटन मिलेगा। बस आपको अपने अनुभव के अनुसार Up या Dawn को सेलेक्ट करना है। अगर आपका अनुभव सही रहा तो आप Win कर जाओगे।
यदि आपको इसमे अच्छा अनुभव नही है, तो आपको मैं Racommend नही करूँगा। क्योंकि यह डॉलर कमाने वाला ऐप में सबसे फेमस है, लेकिन यहाँ से कमाना आपके अनुभव पर निर्भर करते है।
2. Google Adsense – dollar kamane ka app
Google Adsense का काम विज्ञापन (Ad) दिखाना होता है, अगर आप website या App बनाकर गूगल एडसेंस की मदत से उस पर Ad लगाते है, तो इसके लिए आपको पैसे मिलेंगे। जैसा कि आप मेरे वेबसाइट को देख सकते है।
लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बनाना होगा, जो आप यूट्यूब वीडियो देख कर बना सकते है। उसके बाद अपने Niche यानी रुचि के अनुसार पोस्ट लिखने होंगे जिससे लोगो की मदद हो सके।
जब आपके वेबसाइट पर Visitors आने लगे । तब आप गूगल एडसेंस अप्प में जाकर अपना वेबसाइट submit कर देना जिससे आपको Approvel मिल जाएगा । जिससे आप daily $10 से $20 डॉलर आसानी से कमा लोगे। जितना ज्यादा आपके वेबसाइट पर Traffic होगी उतना ज्यादा Earning होगी।
3. Youtube – ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए
Youtube जो हर कोई इस्तेमाल करता है, अनेक प्रकार के वीडियो देखने के लिए लेकिन आज मैं आपको Youtube से पैसे कमाने के तरीके बताऊंगा। जिससे आप भी घर बैठे डॉलर कमा सकते है।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको Youtube Channel बनाना पड़ेगा जहाँ आपको अपने रुचि के अनुसार video upload करना होगा। उसके बाद आपको यूट्यूब की policy के अनुसार 1k subscriber और 4000 घंटे Watchtime पूरा करने होंगे।
जब आप इतना कर लेते है, तब आपका Monetisation Enable हो जाएग, जिससे आपके सभी video पर विज्ञापन (AD) आना सुरु हो जाएगा। तब आप अच्छा खासा यूट्यूब के जरिये डॉलर कमा लेंगे।
4. Amazon (Affiliate Marketing)
आप सभी को पता होगा amazon से हम किसी समान को खरीदते है। लेकिन अगर आप यहां से Affiliate marketing यानी किसी सामान को बेच कर आप अच्छा खासा Dollar कमा सकते है।
इसके लिए आपको अपने Amazon में जाकर Affiliate Account बना लेना है। उसके बाद आप किसी भी समान को अपने Affiliate लिंक के जरिये बेचते है, तो उसका commison आपको भी मिल जाता है।
यह काफी अच्छा dollar kaise kamaye में से एक आसान तरीका है, पैसे कमाने का अगर इसके बारे में details जानना चाहते है, तो नीचे कमेंट जरूर करे । मैं इसपर पूरी डिटेल्स के साथ Article लिख दूंगा।
5. URL shortner – डॉलर कमाने का आसान तरीका
Url shortner के जरिये पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। यहां आप किसी भी video या website लिंक को url शॉर्टनेर के जरिये short करके शेयर करना होता है।
अगर आपके Share किए लिंक पर क्लिक करके open करता है,तो इसका पैसा आपको मिलता है। अगर आपके लिंक पर 1k यानी एक हजार लोग क्लिक करते है, तो आपको $5 से $10 डॉलर आसानी से बन जाता है।
जिसे आप अपने Paypal या Payoneer एकाउंट में लेकर अपने बैंक में भेज सकते है। लेकिन ध्यान रहे आप जो भी URL shorner website या App को इस्तेमाल करे वो Real हो, क्योंकि ऐसे वेबसाइट ज्यादातर Fake होते है।
मैंने ऊपर कुछ trusted यूआरएल वेबसाइट बताया है, जहाँ आप बेजीझक काम करके american currency कमा सकते है।
6. Foap – dollar kaise kamaye
अगर आप एक अच्छा photographer या editor है, तो आप Foap अप्प के जरिये फ़ोटो बेचकर आसानी से डॉलर कमा सकते है। यहां आपको image quality के ऊपर पैसे दिए जाते है।
अगर आपका फ़ोटो अच्छा quality होगा तो आपको $5 से $100 तक अमेरिकन पैसे मिल सकते है। इस एप्प में अभी तक 1M से ज्यादा फोटोग्राफर्स मौजूद है, जो अच्छा खासा पैसे कमा रहे है।
यह अप्प playstore पर मिल जाएगी। जिसे डॉनलोड करके आप आज से ही काम start कर सकते है। यह बेहतरीन डॉलर कमाने वाला एप्प में से एक है।
7. Fiverr – online dollar kaise kamaye
जो लोग ऑनलाइन काम करके डॉलर कामना चाहते है, उनके लिए fiver एक बेहतरीन डॉलर कमाने वाला ऐप है। क्योंकि यहां आपके पास जितना अच्छा टेक्निकल स्किल होंगे, यहां आपको उतना अच्छा पैसा दिए जाएंगे।
यदि आपको photo editing, video editing, content writting जैसे किसी भी प्रकार की technical skill आती है, तो आप Fiverr App के जरिए रोजाना $10 से $50 डॉलर की कमाई कर सकते हैं। यहां से आप काम करके जो भी US dollar earn करते है, उसे आप paypal और payoneer के जरिये अपने बैंक एकाउंट में ले सकते है।
यह ऐप्प आपको प्लेस्टोर पर उप्लब्ध मिल जाएगी, जहां इसकी dawnload 10M+ और रेटिंग 4.2 की है। जिससे आप अंदाजा लगा सकते है, की यहां कितने सारे लोग घर बैठे डॉलर कमा रहे है।
8. Toloka – dollar kamane wala app
अगर आप भी डॉलर कमाने वाला गेम से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए toloka एक बहुत अच्छी gaming ऐप्प है, जहां आप simple task पूरा करके daily $5 से $10 डॉलर कमा सकते है।
यहां आपको quiz, freelancing जैसे छोटे-छोटे work मिलेंगे, जिसे आप करके dollar money earn कर सकते है। यहां से कमाए हुए डॉलर funds को आप paypal, payoneer के जरिये अपने bank एकाउंट में भेज सकते है।
इस ऐप्प को आप playstore से डॉनलोड कर सकते है, जहां आज के समय मे 10M+ से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन को डॉनलोड करके पैसे कमा रहे है और इसकी प्लेस्टोर रेटिंग 4.4 की है।
9. Roposo – इंडिया में डॉलर कैसे कमाए
अगर आप एक इंडियन है और इंडिया में डॉलर कैसे कमाए सोच रहे है, तो आप Roposo ऐप्प के जरिये घर बैठे ऑनलाइन डॉलर कमा सकते है। यह मैं इसलिए कह रहा हु क्योंकि इस ऐप्प के इस्तेमाल से मैंने खुद पैसे कमाए है।
Roposoo एक प्रकार की shorts video प्लेटफार्म है, जहां आप video upload करके तथा वीडियो देखकर coin earn कर सकते है, जिसे आप डॉलर में convert करके अपने bank account में भेज सकते है।
यह आप min $5 डॉलर तथा max $200 dollar तक paypal के जरिये अपने बैंक एकाउंट में भेज सकते है। जहां आपको instant payment मिलती है।
10. Slidejoy – dollar kamane ka tarika
जो लोग आज के समय में डॉलर कमाने का आसान तरीका ढूंढ रहे हैं उनके लिए Slidejoy एक बेहतरीन एप्लीकेशन है। जहां आप बिना कुछ किए इस एप्लीकेशन की मदद से फ्री में dollar कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको Slidejoy App को playstore से डॉनलोड करके अपने फ़ोन में install कर लेना है। उसके बाद यह ऐप आपके फ़ोन की lock screen पर AD (adevertisement) दिखाएगी, जिससे आपकी earning होगी।
इस एप्लीकेशन से ज्यादा कमाई करने के लिए आपको दिन भर में ज्यादा से ज्यादा बार अपने फोन को On/Off करने होंगे। जिससे आपके lock screen पर ज्यादा Ad दिखेगी और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। यहां से कमाए पैसे को आप paypal के द्वारा अपने बैंक में भेज सकते है।
11. Sweatcoin App – dollar me paise kaise kamaye
Sweatcoin एक काफ़ी मज़ेदार फिटनेस app है, जहां आपको कदम चलने के dollar दिए जाते है। जी हां यदि आप इस ऐप में task को फॉलो करते हुए कदम चलते है, तो आपको प्रत्येतक 1000 कदम पर $1 american dollar दिए जाएँगे।
यदि आप इस ऐप से ज़्यादा डॉलर कमाना चाहते है, तो आपको यहाँ ज़्यादा से ज़्यादा टास्क को पूरा करने के साथ दोस्तों को refer करने होंगे। अगर आप स्वेटकोइन को daily इस्तेमाल करते है, तो आपकी online dollar kaise kamaye समस्या दूर हों जाएगी।
यदि आप इस App से पैसा कमाना चाहते है, तो इसे प्लेस्टर या गूगल से डाउनलोड कर सकते है। जहां इसकी download 5cr करोड़ और रेटिंग 4.4 की है।
12. Baazi Now App – डॉलर कैसे कमाए ऑनलाइन
Baazi now एक मज़ेदार quiz वाली ऐप है। यहां आपको quiz खेलकर डॉलर कमाने का मौक़ा मिलता है। यदि आप भी गूगल पर Dollar me paise kaise kamaye सर्च करते है, तो आपके लिए काफ़ी मज़ेदार ऐप है।
इस app में आपको trivia, ब्रेन बाजी और बिंगो बाजी जैसे गेम मिलेंगे, जिसे खेलकर आप घर बैठे डॉलर कमा सकते है। इसके अलावा यहां ज़्यादा कमाई करने के लिए अपने दोस्तों को refer भी कर सकते है। यहाँ से कमाए पैसे को आप mobikwik और paytm में आसानी से ले सकते है।
यदि आप इस मज़ेदार क्विज ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो playstore से डाउनलोड कर सकते है, जहां इसकी डाउनलोड 1cr करोड़ तथा रेटिंग 3.2 की है।
13. Big Time Cash – American dollar kaise kamaye
यदि आप भी गेम खेलकर dollar kamane ka tarika ढूँढ रहे है, तो big time एक ऐसा App है, जो आपको वीडियो गेम खेलकर डॉलर कमाने का मौक़ा देता है। जहां आप रोज़ाना गेम खेलकर $50 से $100 डॉलर कमा सकते है।
इस ऐप की ख़ास बात यह है की यहाँ आपको काफ़ी मज़ेदार वीडियो गेम मिलते है, जिन्हें खेलने के साथ पैसे भी कमा सकते है। और यह ऐप डेटा security के मामले में भी काफ़ी अच्छी ऐप है।
यदि आप इस रियल डॉलर कमाने का ऐप को डाउनलोड करना चाहते है, तो प्लेस्टर के द्वारा कर सकते है। जहां इसकी डाउनलोड 1cr करोड़ और 4.3 की रेटिंग है।
14. Loco App – mobile se dollar kaise kamaye
यदि आपको गेम खेलना पसंद है, तो आप loco app में live streaming करके रोज़ाना $100 से $200 डॉलर कमा सकते है। क्यूकी इस ऐप में आप जितना ज़्यादा लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए view लाएंगे, उतना ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
यह सबसे अच्छा dollar kamane ka app है, जिसे आज के समय में लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे है। यदि आप भी इस्तेमाल करना चाहते है, तो इसे प्लेस्टर से डाउनलोड कर सकते है। जहां इसकी डाउनलोड 1cr करोड़ और रेटिंग 3.2 की है।
15. Ipoll App – US Dollar kaise kamaye
यदि आप भी घर बैठे American dollar kaise kamaye सोच रहे है, तो ipoll एक बेहतरीन डॉलर कमाने वाला गेम है। जहां आप छोटी-छोटी survey को पूरा करके us dollar कमा सकते है।
इतना ही नहीं इस App में आपको सर्वे के साथ fun task और opinion poll भी मिलते है, जिसे पूरा करने पर आपको डॉलर दिए जाते है। यहाँ आप और भी ज़्यादा कमाने के लिए दोस्तों refer भी कर सकते है।
यह ऐप को लोगो ने प्लेस्टर पर 10L लाख डाउनलोड तथा 3.8 की रेटिंग दिया है। इसे आप dollar earning के लिए बेझिझक इस्तेमाल कर सकते है।
FAQ: डॉलर कमाने वाला ऐप
विदेशी पैसा कैसे कमाए जाता है?
विदेशी पैसा कमाने के आपके पास google adsense और एक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल चाहिए, जहां आप एडवर्टिजमेंट चलाकर विदेशी पैसा कमा सकते है।
डॉलर में पैसा कैसे कमाए?
डॉलर में पैसा कमाने के लिए आपको fiver ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए, यहाँ आप अपने हुनर के अनुसार ऑनलाइन काम करके डॉलर में पैसा कमा सकते है।
रोज़ $100 डॉलर कैसे कमाए?
रोज़ $100 डॉलर कमाने के लिए आपको binomo ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए, यहाँ आप $10 dollar ट्रेड करके रोज़ाना $100 dollar की कमाई कर सकते है।
तो दोस्तो मैंने यहाँ कुछ भरोसेमंद “Dollar kamane Wala app“ के बारे में बताया है। जिसे इस्तेमाल करके महीने का $100 से $200 तक कमाई कर सकते है। अगर आपको ऊपर दिए किसी अप्प के बारे में डिटेल्स जननी है, तो नीचे कमेंट जरूर करे।
ऐमेज़ॉन एसोसिएट मैं खाता खोल चुका हूं पर मुझे प्रोडक्ट कैसे चुनाव करना है और उसका पोस्ट किस तरीके से किया जाए यह मेरे को कृपया कर सजेस्ट करें
1.सबसे पहले आप किसी एक प्रोडक्ट को चुने जिसे आप बेचना चाहते है,उसके बाद आप उस प्रोडक्ट का मार्केट analysis करे, जिससे आपको पता चलेगा कि यह मार्केट में चलेगी या नही। तब आप उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करे।
2. अब आपको amazon में जाकर उस प्रोडक्ट की associate link कॉपी करके अपने वेबसाइट या किसी भी social platform के जरिये बेच सकते है।
मैं इस टॉपिक पर डिटेल्स में एक पोस्ट लाने वाला हु,आप subscribe करके रखे।
Ye bro what can I help u..
Paise kamana h
Do work and make money online
Bahut hi achhi jankari di hai aapne
आपके द्वारा इस पोस्ट में जो भी जानकारी हमारे साथ शेयर की गई है वह बहुत ही अच्छी है। इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके डॉलर घर बैठे आसानी से कमाए जा सकते है।
Koi Aesa dollars kamane wala app batao jisme trust Welld me transfer ho jaye dollars $10+20 per day
Mast hi bhai
Thanks bro
A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
really help to get all the evidence i needed against my husband and
and i was able to confront him with this details from this great hacker
to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,