अगर आप भी अपनी फेसबुक एकाउंट secure करने के लिए facebook Profile lock लगाना चाहते है, लेकिन आपको फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे! नही मालूम, तो यह पोस्ट आपके लिए है।
अगर आप फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल lock नही लगाते, तो कोई भी व्यक्ति आपके प्रोफाइल में जाकर पोस्ट किए गए Images, Video और Friendlist आसानी से देख सकता है।
बहोत से लोग ऐसे भी होते है, जो आपके फ़ोटो को missuse कर सकते है। यह घटना ज्यादातर लड़कियों के साथ होता है, इसलिए यह फीचर facebook profile lock india की लड़किया ज्यादातर लगती है।
अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे?
अगर आप फेसबुक पर अपनी facebook प्रोफाइल लॉक कर लेते है, तो कोई व्यक्ति आपके प्रोफाइल में जाकर images पोस्ट को नही देख पायेगा, जिससे आपकी data secure रहेगी। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको facebook lite अप्प ओपन कर ले। उसके बाद 3 dot पर क्लिक करके Profile में चले जाए।
स्टेप 2). अब आपको यहां फिर से 3 डॉट पर क्लिक कर देना है। उसके बाद प्रोफाइल लॉक करे ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3). उसके बाद दूसरा पेज खुल जायेगा, जहा आपको सबसे नीचे अपनी प्रोफाइल लॉक करे का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है।
इतना करने के बाद आपकी facebook profile lock हो जाएगी। जिससे कोई भी unknown person आपकी पर्सनल डेटा नही देख पायेगा।
Facebook Profile lock करने के फायदे
1. यहां आप images, video को hide कर सकते है। जिसे सिर्फ आप और आपके दोस्त लोग ही देख सकेंगे।
2. इस फीचर को इस्तेमाल करके अपने facebook profile secure कर सकते है।
3. कोई भी unknown व्यक्ति अपके data को missuse नही कर सकता है।
4. इस फीचर की मदत से अपनी Friendlist hide कर सकते है।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु “अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट जरूर करे। और इसी तरह की इंफोर्मेशनल पोस्ट के लिए वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर कर ले।