जिओ फ़ोन में Whatsapp Delete (Uninstall) कैसे करे – 2021

जो लोग जिओ मोबाइल (KaiOS) इस्तेमाल करते है, उन सभी लोगो को अपने जिओ जियो फोन में व्हाट्सएप डिलीट कैसे करें या किसी भी एप्प को डिलीट करने में काफी ज्यादा परेशानी होती होगी।

जिओ फ़ोन में एप्प कैसे डिलीट करें,WhatsApp delete Jio phone,Jio phone me WhatsApp Uninstall kaise kare

क्योंकि जिस तरह हम android मोबाइल से किसी भी एप्प को एक क्लिक में Uninstall कर देते है, उस तरह से हम जिओ फ़ोन में नही कर सकते है। लेकिन घबराने की बात नही है, आज मैं आपको ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे आपके मन से jio phone me whatsapp uninstall kaise kare सवाल दूर हो जाएगी।

नोट – आपको बता दु,अगर आप एक बार whatsapp delete कर देते है, तो आपका सभी Data delete हंमेशा के लिए हो जाएगा। अगर आप सहमत है, तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके जिओ फ़ोन से व्हाट्सएप्प uninstall कर सकते है।

जिओ फ़ोन में Whatsapp डिलीट कैसे करे?

स्टेप 1). सबसे पहले आपको jio phone में “व्हाट्सएप्प एप्प” को ओपन कर लेना है।

स्टेप 2). उसके बाद आपको jio बटन पर क्लिक करके “Option” में चले जाना है।

जिओ फ़ोन में एप्प कैसे डिलीट करें,WhatsApp delete Jio phone,Jio phone me WhatsApp Uninstall kaise kare

स्टेप 3). अब आपको यहां “Setting” का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।

जिओ फ़ोन में एप्प कैसे डिलीट करें,WhatsApp delete Jio phone,Jio phone me WhatsApp Uninstall kaise kare

स्टेप 4). सेटिंग में जाने के बाद आपको नीचे “Account” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

जिओ फ़ोन में एप्प कैसे डिलीट करें,WhatsApp delete Jio phone,Jio phone me WhatsApp Uninstall kaise kare

स्टेप 5). एकाउंट में जाने के बाद आपको सबसे नीचे scroll करके चले जाना है, वहां आपको delete my account का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।

स्टेप 6). अब आपको यहां नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा, जहां आपको अपना whatsapp नंबर डालकर delete के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 7). उसके बाद आपके सामने फिर से delete का दिखेगा। यहां साथ में चेतावनी भी होगी, जहाँ बोला जाएगा की यदि आप whatsapp delete on jio phone कर देते है, तो आपका data recover नही होगी। यदि आप डिलीट करना चाहते है, तो delete के ऑप्शन पर क्लिक करके व्हाट्सएप्प डिलीट कर दे।

जिओ फ़ोन में एप्प कैसे डिलीट करें,WhatsApp delete Jio phone,Jio phone me WhatsApp Uninstall kaise kare

इतना करने के बाद आपका whatsapp account successfully deleted हो जाएगा।

Jio फ़ोन में किसी भी एप्प को डिलीट कैसे करे?

तो दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि jio phone से व्हाट्सएप डिलीट कैसे किया जाता है? लेकिन यदि आपको जिओ फ़ोन से किसी दूसरे एप्प को डिलीट करना है, तो आप कैसे करेंगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है, की जियो फोन में ऐप डिलीट कैसे करें

Note – यहां आप उसी एप्प को uninstall कर सकते है, जिसे आप खुद से dawnlaod किए होंगे। क्योंकि आप jio में पहले से दिए गए bydefault एप्प को uninstall नही कर सकते है।

स्टेप 1). सबसे पहले आप जिओ फ़ोन में “Jio store” एप्प को ओपन कर ले।

स्टेप 2). अब आप यहां उस एप्प को select कर ले जिसे आप Uninstall करना चाहते है।

सेटप 3). सेलेक्ट करने के बाद आपको uninstall का ऑप्शन दिखेगा, simply आपको my jio बटन पर क्लिक करके एप्प delete कर दे।

तो आप कुछ इस तरीके से किसी भी jio phone में एप्प को delete (uninstall) कर सकते है। तो उम्मीद है, jio phone me app delete kaise kare यह भी सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।

तो दोस्तो उम्मीद करता हु,आपको “jio phone me whatsapp uninstall kaise kare” पोस्ट में सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

Leave a Comment