जिओ फोन में Youtube डॉनलोड कैसे करे | यूट्यूब Video डॉनलोड करने का तरीका – 2021

3/5 - (1 vote)

जबसे jio फ़ोन मार्केट में आई है, तब से हर किसी को जिओ मोबाइल से जुड़ी काफी सारी समस्या हो रही है। उन्ही में एक समस्या “जिओ फ़ोन में youtube डॉनलोड कैसे करे है”

जिओ फ़ोन में youtube डॉनलोड कैसे करे,जिओ फ़ोन में यूट्यूब से वीडियो डॉनलोड कैसे करे,जिओ फोन में डाउनलोड कैसे करते हैं,यूट्यूब में वीडियो कैसे डाउनलोड करें,यूट्यूब Video डॉनलोड करने का तरीका

 

लेकिन आज मैं आपको सिर्फ यही Problem नही बताऊंगा, साथ मे जिओ फ़ोन में यूट्यूब वीडियो डॉनलोड कैसे करे यह Query भी स्टेप बाय स्टेप solve करूँगा।

सबसे पहले आपको बता दु, जिओ फ़ोन Kaios operating system पर काम करती है, जो jio की खुद की (O/s) है।

जिओ मोबाइल को Android operating System से कोई लेना देना नही है। यही कारण है, की किसी काम के लिए जिओ फ़ोन में एंड्राइड फ़ोन के मुताबिक ज्यादा प्रॉब्लम होती है।

जिओ फ़ोन में Youtube डॉनलोड कैसे करे?

वैसे तो जिओ फ़ोन में bydefault यूट्यूब रहता है, लेकिन कभी किसी कारण डिलीट हो जाता है, जिसके वजह से हमे यूट्यूब डॉनलोड करने पड़ते है।

Note:- Jio फ़ोन में किसी भी App को डॉनलोड करने से पहले setting में जाकर Kaios सॉफ्टवेयर जरूर से update कर ले अन्यथा आप यूट्यूब अप्प डॉनलोड नही कर पाएंगे।

1. जिओ फोन में यूट्यूब डॉनलोड करने के लिए Jio Menu बटन पर Click करे।

2. अब Jio store open कर ले, फिर उसमे Youtube App सर्च कर खोज ले।

3. उसके बाद आपके सामने youtube अप्प दिख जाएगा, अब इनस्टॉल पर क्लिक करके डॉनलोड कर ले।

बस इस आसान तरीके से अपने जिओ फ़ोन में यूट्यूब डॉनलोड कर सकते है।

जिओ फ़ोन में यूट्यूब वीडियो डॉनलोड कैसे करे?

Youtube से वीडियो डॉनलोड करने की समस्या हालांकि हर मोबाइल में होती है, वो चाहे जिओ फोन हो या एंड्राइड फ़ोन हो। वैसे तो पहले से एक पोस्ट Youtube video Dawnload करने का तरीका मेरे वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहा मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है।

स्टेप 1) Jio फ़ोन में यूट्यूब वीडियो डॉनलोड करने के लिए Youtube अप्प को Open कर ले, अब आपको जो भी वीडियो डॉनलोड करने है, वो सर्च करके उस वीडियो का यूआरएल कॉपी कर ले।

स्टेप 2) यूआरएल कॉपी करने के लिए वीडियो के नीचे शेयर के option पर क्लिक कर दे, वहां आपको copy URL का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके वीडियो लिंक कॉपी कर ले।जिओ फ़ोन में youtube डॉनलोड कैसे करे,जिओ फ़ोन में यूट्यूब से वीडियो डॉनलोड कैसे करे,जिओ फोन में डाउनलोड कैसे करते हैं,यूट्यूब में वीडियो कैसे डाउनलोड करें,यूट्यूब Video डॉनलोड करने का तरीका

स्टेप 3) अब आपको गूगल में जाकर Youtube video dawnload keyword सर्च कर ले, यहां आपको सबसे पहला वेबसाइट Saveform.net की मिलेगी उसे open कर ले।

स्टेप 4 ) अब आपने जिस वीडियो का लिंक Copy किया था सर्च बॉक्स में Paste कर दे, फिर वीडियो quality सेलेक्ट कर करके Youtube वीडियो डॉनलोड कर ले।

जिओ फ़ोन में youtube डॉनलोड कैसे करे,जिओ फ़ोन में यूट्यूब से वीडियो डॉनलोड कैसे करे,जिओ फोन में डाउनलोड कैसे करते हैं,यूट्यूब में वीडियो कैसे डाउनलोड करें,यूट्यूब Video डॉनलोड करने का तरीका

तो दोस्तो यहां मैंने “जिओ फोन में Youtube डॉनलोड कैसे करे” और यूट्यूब वीडियो डॉनलोड कैसे करे, दोनों Query को स्टेप बाय स्टेप बताया है। अगर आपको जिओ फोन से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो नीचे कमेंट करके जरूर बताए।

1 thought on “जिओ फोन में Youtube डॉनलोड कैसे करे | यूट्यूब Video डॉनलोड करने का तरीका – 2021”

  1. A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
    really help to get all the evidence i needed against my husband and
    and i was able to confront him with this details from this great hacker
    to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,

    Reply

Leave a Comment