जब कभी हम Railway टिकट Reservation करवाते है, तो हमे Waiting या RAC दिखती है। आखिर आरएसी का मतलब क्या होता है? (RAC full form in hindi).
क्या हमें RAC में सीट कॉन्फॉर्म मिलेगी, आरएसी में सीट नंबर कैसे देखा जाता है? RAC से जुड़ी सभी जानकारी आज के पोस्ट में स्टेप बाए स्टेप बताया है।
RAC full form in hindi
सबसे पहले मैं आपको बता दु, RAC का फूल फॉर्म (Reservation Against Cancellation) होता है। जिसका आसान मतलब कॉन्फॉर्म टिकट Cancel होने के बाद आपका Rac टिकट confirm होता है।
यानी कोई व्यक्ति किसी कारण बस अपना Reservation confirm टिकट को कैंसिल कर देता है। तब आपका RAC टिकट successful कंफर्म हो जाता है। उसके बाद आपको पूरा sleeper seat मिल जाती है, जहां आप सो कर भी जा सकते है।
लेकिन किसी कारण आपका RAC ticket कन्फर्म नही हो पाता है, तो आपको Reservation बोगी में सिर्फ बैठने की सीट दी जाती है।
जिसमे आपको side lower seat उपलब्ध कराई जाती है, जहा आपको किसी एक पार्टनर के साथ सीट शेयर करने होते है।
RAC सीट नंबर कैसे देखे?
RAC में सीट नंबर आपको तभी मिलेगी जब आपका आरएसी टिकट कन्फर्म हो जाएगा, यदि आपका RAC कन्फर्म नही होता है, तब आप अपने सीट नंबर को प्लेटफार्म पर चार्ट लगने के बाद देख सकते है।
नही तो जब चार्ट लग जायेगी तब आप अपने मोबाइल पर PNR नंबर के जरिये Online सीट नंबर देख सकते है। लेकिन ध्यान रहे आप ट्रैन में बैठने से पहले एक बार अपना सीट नंबर जरूर चेक कर ले।
RAC टिकट के फायदे
जब आपका टिकट RAC में होता है, तो आपको रिजर्वेशन बोगी में बैठ सकते है।
RAC में टिकट Confirm नही हो, फिर भी आपका सीट बैठने को मिल जाता है।
RAC में टिकट Cancel करने पर आपको बहोत काम चार्ज लगता है।
आरएसी में टिकट कॉन्फॉर्म होने का ज्यादा चांस रहता है।
RAC में जब आपका पार्टनर चला जाता है, तब आप पूरा सीट का मालिक होते है।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु, आपको RAC full form in hindi के बारे में सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में जरूर बताये।