यदि आप भी अपने स्मार्टफोन के Gallery में लॉक लगाकर सुरक्षित करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे है। आज मैं आपको बताऊंगा किसी भी मोबाइल की गैलरी में लॉक कैसे लगाएं।
यदि आप भी अपना पर्सनल photo या video गैलरी में रखते है, तो आपको अपनी डेटा सिक्योर रखने के लिए गैलरी में लॉक लगाना जरूर चाहिए। जिससे कोई भी व्यक्ति बिना आपके permission के गैलरी नही खोल सकता है।
इसलिए दोस्तो आज के पोस्ट में gallery me password kaise dale 2 तरीके बताए है, जिसके मदत से आप किसी भी मोबाइल के गैलरी में आसानी से lock लगा सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप गैलरी लॉक कैसे करें जान लेते है।
गैलरी में लॉक कैसे लगाएं
वैसे तो काफी सारे मोबाइल में आप Setting की मदत से Gallery या किसी भी अप्प में lock लगा सकते है। लेकिन अगर आपका फ़ोन old version का है, तो यह फीचर आपके मोबाइल में नही मिलेंगे।
लेकिन अगर आप मेरे बताए गए स्टेप को फॉलो करते है, तो आप अपने फ़ोन के गैलरी या किसी भी App को बड़ी आसानी से लॉक कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में गैलरी में लॉक कैसे लगाएं स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से App Lock एप्लीकेशन को डॉनलोड करके ओपन कर लेना है।
स्टेप 2). उसके बाद आपको Allow Permission के ऑप्शन पर क्लिक करके परमिशन को allow कर देना है। कुछ इस तरह!
स्टेप 3). अब आपके सामने 6 या 4 digit lock डालने के लिए बोला जाएगा, यहां आप अपनी मर्जी अनुसार लॉक लगा ले। यदि आप Pattern lock लगाना चाहते है, तो switch to pattern के ऑप्शन पर क्लिक कर के लगा सकते है।
4). जब आप लॉक लगा लेते है, तब आपके सामने मोबाइल के सभी अप्प दिखने लगेंगे, जहाँ आपको Gallery को सेलेक्ट करके lock enable के ऑप्शन पर क्लिक कर देने है।
इतना करने के बाद आपके मोबाइल के गैलरी में लॉक जाएगा, साथ मे आप इस एप्लीकेशन की मदत से किसी भी App में लॉक लगा सकते है।
Gallery me password kaise dale
यदि आप new version का phone इस्तेमाल करते है, और आपको Gallery mein lock lagana hai तो आप सेटिंग की मदत से गैलरी में लॉक आसानी से लगा सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने है।
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में चले जाना जहाँ आपको Security & Privacy का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें।
2. अब आपको privacy & app encryption के ऑप्शन पर क्लिक कर देने है, जहाँ आपको new password डालने के लिए बोला जाएगा। यहां आप अपनी मर्जी अनुसार पासवर्ड डालकर सेट कर देना है।
3. उसके बाद आपके फ़ोन में जितने भी app होंगे, वह सभी दिखने लगेंगे। यहां आप gallery वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके enable कर दे।
इतना करने के बाद आप बिना अप्प डॉनलोड किये गैलरी में लॉक लगा सकते है। अगर आपके फ़ोन में यह सेटिंग नही है, तो आप ऊपर दिए गए ट्रिक की मदत से अपने मोबाइल फ़ोन के गैलरी में लॉक लगा सकते है।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु, आपको गैलरी में लॉक कैसे लगाएं पोस्ट पसंद आई होगी, अगर इस पोस्ट जुड़ी किसी प्रकार की समस्या आती है, तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Nice information
Uper bataye tarike se galary to lock hoti hai lekin W/App per se g galary me Jane per lock kam nahi karta Direct galary khul jati hai
Ye kabhi kabhi bug k karan hoti hai, jaldi fix ho jayegi.
आपकी यह जानकारी हमें बेहद पसन्द आई
Sukriya bhai