यदि आप एक ब्लॉगर है, तो आपको मालूम होगा। किसी भी new blog पर traffic लाना बहोत मुश्किल का काम होता है। लेकिन जो seo expert होते है, उनके लिए यह काफी आसान काम होता है।
इसका कारण है, की वह लोग अपने ब्लॉग/वेबसाइट को organically promote करते है, जिसके कारण उनके ब्लॉग पर जल्दी traffic आना सुरु हो जाता है।
लेकिन बहोत से ऐसे नए ब्लॉगर है, जिन्हें अभी तक blog promote kaise kare जानकारी नही है। यही कारण है, की 90℅ लोग ब्लॉगिंग में fail हो जाते है,और blogging छोर देते है।
इसलिये आज मैं आपको 10 ब्लॉग प्रमोट करने के तरीके बताऊंगा, जिसके इस्तेमाल से सभी नए ब्लॉगर के ब्लॉग/वेबसाइट पर सुरुवती दौर से ही traffic आना सुरु हो जाएगा।
Blog Promote कैसे करे?
आप यहां free और paid दो तरीके से blog/website को promote कर सकते है। लेकिन paid promotion करने में काफी ज्यादा पैसे खर्च होते है, जिन्हें नये ब्लॉगर afford नही कर सकते है।
इसलिए आज के पोस्ट में free promotion के बारे में जानेंगे। जिसे सभी begginer ब्लॉगर इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर काफी अच्छा traffic ला सकते है। तो चलिये स्टेप बाय स्टेप करके जान लेते है।
1. Guest Post करके
अपने ब्लॉग को organic तरीके से promote करने का सबसे अच्छा तरीका guest post होता है। इसके लिए आपको गूगल पर कुछ ऐसे ब्लॉग को find करने है, जो आपके niche से मिलता हो।
उसके बाद आप उन सभी blog के लिए guest post लिखकर अपना blog link डाले,और उनके ब्लॉग पर publish करवा लें। जिससे होगा कि आपके ब्लॉग पर उनके ब्लॉग द्वारा कुछ traffic आने लगेगी और आपके blog के लिए do-follow backlink भी मिल जाएगी।
जिससे आपकी blog/website की authority बढ़ेगी, और आपका ब्लॉग रैंक करने लगेगी। इसलिए सभी नए ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को promote करने के लिए guest post जरूर करनी चाहिए।
2. Regular Post (15+ month)
अगर आप अपने ब्लॉग पर regular active post करते है, तो गूगल आपको खुद ही प्रमोट करेगी, जिसे हम organic promote कहते है। लेकिन इसके लिए आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर रेगुलर quality post करनी होगी।
यहां आपको कम से कम 15+ monthly पोस्ट करने होंगे, आप इससे ज्यादा भी कर सकते है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है, की जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर पोस्ट होंगे उतना ज्यादा ट्रैफिक आएंगे।
3. Search Engine Optimization (SEO)
यदि आप blogging field में है, तो आपको seo knowladge जरूर होनी चाहिए, क्योंकि blog/website पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक google से ही आती है। जिसे SEO की अच्छी समझ होती है, उसे google खुद promote करता है।
Seo का मतलब अपने blog/website को google के हिसाब से optimize करना होता है। जहां आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरह on page seo और off page seo करने होंगें। जिससे ब्लॉग पर organic traffic आएगी।
4. Social Media के द्वारा
नई ब्लॉग को social media के द्वारा प्रमोट करना सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है, क्योंकि यहां से आप मनचाहे traffic अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर भेज सकते है।
आप यहां facebook, twitter, reddit, linkdin जैसे कई सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने ब्लॉग को प्रमोट कर सकते है। हालांकि सभी पॉपुलर ब्लॉगर 50% ट्रैफिक social media के द्वारा ही अपने ब्लॉग पर लाते है।
5. Quora (Q&A Site) के द्वारा
गूगल की नजर में ब्लॉग की authority बढ़ाने के लिए traffic आना बेहद जरूरी होता है। इसलिए अपने ब्लॉग पर सुरुवती में थोड़ी-बहोत ट्रैफिक लाने में quora जैसे Q&A Site बहोत ज्यादा हेल्प करती है।
Quora जैसे साइट से आपको traffic ही नही बल्कि authority भी मिलती है, जो oragnic blog promotion में काफी ज्यादा मदत करती है। इसलिए आप इस तरीके को “ब्लॉग प्रमोट कैसे करे” में उपयोग कर सकते है।
6. Medium पर Post करके
Medium एक story publishing site है, जहाँ रोज लाखो लोग visite करते है, और यह काफी पॉपुलर साइट भी है। अगर आप चाहे तो यहां अपने blog post को publish करके अपने blog पर अच्छा-खासा traffic भेज सकते है।
जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगी और आपके ब्लॉग प्रमोशन भी हो जाएगी। हालांकि इस तरीके को मैं भी इस्तेमाल करता हु, इसलिए मैं आपको reccomend कर रहा हु।
7. Youtube Channel बनाकर
आज के समय मे youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है, जहाँ लगभग 2 billion से ज्यादा active user रहते है। यदि यहां आप अपने Blog niche के अनुसार एक यूट्यूब चैनल जरूर बनाये।
Youtube channel बनाये आप अपने सभी वीडियो के description में blog का लिंक डाले, जिससे यूट्यूब द्वारा आपके वेबसाइट पर अच्छा traffic आएगी। यह blog promotion करने का सबसे powerfull तरीका माना जाता है, जिसे सभी पॉपुलर ब्लॉगर इस्तेमाल करते है।
8. Question hub का इस्तेमाल करे
यदि आप अपने blog पर regular पोस्ट कर रहे है,और आपके वेबसाइट पर visitors नही आ रहे, तो इसका सबसे बड़ा कारण है, की आप google की मांग को पूरी नही कर रहे है।
इसके लिए आपको question hub का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि यहां वो सभी question मिलेंगे, जिसका answer गूगल पर available नही है।
अगर आप यहां अपने niche अनुसार question find करके blogpost लिखते है, तो आपके ब्लॉग पर organic traffic आएंगे।
9. Push notification लगाकर प्रमोट करे
जब कोई user new blog/वेबसाइट पर आता है, तो वो दुबारा आएंगे या नही! यह भरोसा नही होता है। इसलिए यदि आपका ब्लॉग wordpress पर है, तो आप इस plugin को इस्तेमाल करके permanent user बना सकते है।
जब भी कोई new reader आपके ब्लॉग पर visite करेगा और वहां push notification को Allow करेगा, तो आप जब भी कोई new post डालोगे, तो उसका notification उस व्यक्ति तक पहुँच जाएगा। जिससे आपके ब्लॉग पर target traffic आएगी।
ब्लॉग पोस्ट तभी वायरल होती है, जब लोग इसे ज्यादा से ज्यादा share करते है। इसलिए हमें अपने ब्लॉग पर share button का इस्तेमाल जरूर से करनी चाहिए। आप अपने ब्लॉग पर ऐसे theme को इस्तेमाल करे, जहाँ post के नीचे social share button जरूर हो।
इससे यह फायदा होगा कि, किसी यूजर को आपका post पसंद आएगी, तो वह अपने दोस्तों के साथ आसानी से share कर सकता है।
Conclusion
तो दोस्तो उम्मीद करता हु, आपको “blog promote kaise kare” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है,तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Super sir 😘
Bhut Acha Article Likha hai Apne …Jab se yeh wala Article Read Kia h Mein Daily Apki Website Par AA rahi hu Thank you
Sukriya
A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
really help to get all the evidence i needed against my husband and
and i was able to confront him with this details from this great hacker
to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,