Youtube पर पैसे कैसे कमाते है | यूट्यूब पैसे कब देता है – पूरी जानकारी

5/5 - (1 vote)

हर कोई जानना चाहता है “Youtube par paise kaise kamata hai” पैसे कमाने का तरीका होते है, इसलिए आज मैं आपको इसके बारे में पूरी details में बताने वाला हु। और इसी पोस्ट में बताऊंगा Youtube पैसे कैसे देता है और क्यों? सभी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़ें।

youtube par paise kaise kamaye,youtube se paise kaise kamate hai,youtube paise kaise deta hai,यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते है,यूट्यूब पर पैसे कब मिलते है,यूट्यूब से कितनी कमाई होती है,

आप सभी को पता होगा Youtube एक Video Sharing Paltform है। जहाँ हर रोज लाखो video upload होते है। और आप भी खुद का channel बनाकर वीडियो upload कर सकते है, और यहां से अच्छा पैसा कमा सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाता है, जान  लेते है

यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाते है?

अगर आप youtube channel बनाकर पैसा कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास एक Mobile फोन और Internet कनेक्शन होना जरूरी है, जो कि अभी हर किसी के पास होता है। अगर आपके पास ये सभी Available है, तो आप अपना चैनल बना सकते है।

आज के समय मे आप एक चैनल बना लेते है, तो आगे चलकर आप भी एक Successful Youtuber बन पाओगे और आप भी पैसे कमाने लगोगे। लेकिन इसके लिए आपको अपने चैनल पर अच्छी Content डालने होंगे जिसे लोग पसंद करे और आपके Channel Subscribe कर ले।

Channel सब्सक्राइब करने का फायदा यह होता है, की जब भी कोई video channel पर पब्लिश होता है,तो उसका notification आपके सब्सक्राइबर तक भेज दिया जात है, जिससे आपके चैनल पर views ज्यादा आते है।

इसलिए आप अपना खुद का चैनल किसी भी Topic पर बनाये, लेकिन आप अपने subscriber को सही और अच्छी content दे।

यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकते हैं? और कैसे

अगर बात करे Youtube से कितनी कमाई होती है, तो मैं आपको बता दु , यूट्यूब कमाई किसी की Fix नही होती।
यह आपके चैनल पर आने वाले views पर निर्भर करता है।आपके चैनल पर जितना ज्यादा व्यूज होंगे उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

तो चलिए जान लेते है, वो कौन कौन से तरीके है, जिनके जरिये हम youtube से पैसे कमा सकते है।

Google Adsense से पैसे कमाए

अगर आप youtube को इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने कभी न कभी Advertisement को देखा होगा, जो वीडियो सुरु होने से पहले और बीच मे Ad दिखाता है। यही ad आपके वीडियो पर दिखने लगेंगे तब आपका google adsense से पैसे आने सुरु हो जाएंगे।

अपने video पर इस तरह के Advertisement लाने के लिए आपको youtube की policy को follow करने होंगे। जिसमे आपको 10k subscriber और 4k घंटे का watch टाइम पूरा करने होंगे।

जब आप इतना कर लेते है, तब आपका Monetization Enable हो जाता है। और आपके वीडियो पर ad आने सुरु हो जाते है। अब आपके videos पर जितना ज्यादा views आएंगे आप उतना ज्यादा कमाओगे।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

अगर आपको affiliate marketing के बारे में ज्यादा जानकारी नही है, तो मैं आपको सरल भासा में बता दु, किसी समान को बेचकर commision कमाना affiliate मार्केटिंग कहलाता है।

आज के समय मे सभी Youtuber Affiliate मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमाता है। क्योंकि पैसे कमाने के तरीके में affiliate मार्कटेकिंग सबसे Trend में चल रही है। अगर आप भी इसी तरह से पैसा कमाना चाहते है, तो खुद का affiliate program बनाकर कमा सकते है।

इसके लिए आपको Amzon, Flipkart जैसे साइट पर अपना Affiliate account बना लेना है। जब आप affiliate एकाउंट बना लेते है, तब आप वो समान को select कर ले, जो आपको बेचना है।

फिर आपको वहां से product का Affiliate link मिलेगी, जिसे Copy करके अपने youtube प्लेटफार्म और सभी social media पर शेयर करेंगे। जब कोई भी व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके समान खरीदेगा तो आपको उसका Profit मिल जाएगा।

Sponsorship  से पैसे कमाए

अगर आप किसी company का प्रोडक्ट promote यानी अपने सब्सक्राइबर को बताते है, तो वो Sponsorship कहलाता है। जब आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे तब आपको बहोत से company sponsership के लिए बोलेंगे।

जिससे आप आने मर्जी के मुताबिक जितना चाहे चार्ज ले सकते है। क्योंकि आज के समय मे popular youtuber एक – एक sponsership के 50 हजार तक चार्ज करते है।
तो आप इस तरह से किसी कमपनी का सामान प्रोमोशन करके स्पॉन्सर के जरिये पैसा कमा सकते है।

Ebook, Course Sell करके पैसे कमाए

अगर आपका चैनल Blogging, या eduction या ऐसे चीज़ से रिलेटेड है, जहा उसका आप course बना सको तो आप इसके जरिये भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

बस आपको एक Perimium Course बनाना है, जहा अच्छे से guide करना है। और उस course का ammount आप ₹200 से ₹500 तक रख सकते है। अगर आपके course को 1000 लोग भी खरीद लेता है, तो आप अंदाजा लगा सकते हो आप कितना कमा लोगे।

वैसे ही अगर आपके पास किताबे ebook जैसे कोई खुद का समान है, तो अपने channel के जरिये बेच सकते है।

यूट्यूब पैसे कब देता है?

यह सवाल काफी लोगो को परेशान करती है, तो मैं आपको बता दु, Youtube आपको पैसे नही देती है उल्टा आपसे पैसे लेती है, क्योंकि आप पैसे कमाने के लिए उनका प्लेटफार्म को इस्तेमाल करते है।

आपको पैसा Youtube नही बल्कि Google Adsense देती है। जिसे यूट्यूब 45% अपने पास रखकर आपको 55% दे देती है। जो आपके एडसेंस एकाउंट में सीधे चले आते है। फिर वहां से आपके Bank Account में आते है।

लेकिन आपके बैंक एकाउंट में पैसे तभी आएंगे जब आपके एडसेंस एकाउंट में $100 हो जाएंगे, जब आपको गूगल एडसेंस में 100 डॉलर हो जाते है, तब आपको हर महीने के 24 से 30 तारीख को पेमेंट बैंक में receive हो जाएगा।

तो दोस्तो यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है, और कब मिलते है यह सभी जानकारी मिल गयी होगी।

तो उम्मीद है, मुझे आपको “Youtube se paise kaise kamate hai” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल रह गई हो तो नीचे comment में जरूर बताना।

2 thoughts on “Youtube पर पैसे कैसे कमाते है | यूट्यूब पैसे कब देता है – पूरी जानकारी”

  1. A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
    really help to get all the evidence i needed against my husband and
    and i was able to confront him with this details from this great hacker
    to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,

    Reply

Leave a Comment