अगर आप crypto currency की दुनिया मे पहली बार कदम रखे है, और यहां invest करना चाहते है, तो आपको ट्रस्ट वॉलेट को इस्तेमाल आना चाहिए। क्योंकि इस वॉलेट से आप आगे चलके Digital Coin को secure होल्ड रखने में काफी मदत करेगी।
इतना ही नही! इस wallet से आप डिजिटल कॉइन को (Exchange) यानी अदला बदली भी कर सकते है। इसलिए trust wallet in hindi को काफी अच्छा और secure वॉलेट भी माना जाता है। जिसे आज के समय मे सभी क्रिप्टो यूजर इस्तेमाल करते है। यहां तक कि मैं भी इस्तेमाल करता हु!
तो चलिए आज के पोस्ट में विस्तार से जान लेते है। Trust wallet kya hai, ट्रस्ट वॉलेट एकाउंट कैसे बनाते है।
Trust Wallet क्या है?
ट्रस्ट वॉलेट Decentralized wallet है, जो 40 ब्लॉकचैन के साथ जुड़कर काम करती है। इस वॉलेट में आपको Bitcoin, Ethereum जैसे 160k से भी ज्यादा छोटे-बड़े डिजिटल करेंसी (digital assets) उपलब्ध मिल जाएंगे।
यहां आप अपनी मर्जी अनुसार किसी भी डिजिटल करेंसी (assets) को secure तरीके से रख सकते है। इस वॉलेट की खास बात यह है, की यहां आप एक ही coin की कई रिसीविंग एड्रेस बना सकते है। जिससे आप किसी भी एक्सचेंज द्वारा आसानी से लेन-देन कर सकते है।
लेकिन ये सभी काम करने के लिए आपके पास trust wallet का एकाउंट होना चाहिए। यदि आपके पास नही है, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है trust wallet account kaise banaye
Trust wallet account कैसे बनाये?
स्टेप 1). सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Trust wallet एप्प को डॉनलोड कर लेना है। यह अप्प आपको playstore और apple store पर मिल जाएंगे।
स्टेप 2). अब आपको ट्रस्ट वॉलेट एप्प को ओपन कर लेना। यहां आपको create wallet का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3). उसके बाद आपके सामने Agree का ऑप्शन दिखेगा, यहां आपको Tick करके Continue कर देना है।
स्टेप 4). अब आपके सामने 12 words का Recovery Phrase key मिलेगा, जिसे copy करके आपको secure जगह पर रख देने है। उसके बाद आपको नीचे Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5). उसके बाद आपके सामने Verify recovery phrase का डैशबोर्ड ओपन होगा। जहां आप copy किए phrase key को देखकर यहां सीरियल नंबर से सभी फ्रेज की को मिला देना है। उसके बाद आपको done के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। कुछ इस तरह!
इतना करने के बाद आपका ट्रस्ट wallet in hindi एकाउंट सक्सेसफुल बन जायेगा है। अब आप यहां किसी भी cryto currency को स्टोर करके रख सकते है।
Trust wallet secure कैसे रखे?
जब भी हम किसी wallet में अपना पैसा रखते है, या इन्वेस्ट करते है, तो उसकी security के बारे में भी जानना बहोत जरूरी होता है, जिससे आगे चलकर हमारे साथ किसी प्रकार का फ़्रॉड न हो।
यदि हम बात करे ट्रस्ट वॉलेट की तो बायनेंस दुनिया की सबसे बड़ी exchange है, जो खुद इसे सपोर्ट करता है। लेकिन ट्रस्ट वॉलेट डिसेंट्रलाइज्ड वॉलेट होने के कारण इसका मालिक कोई नही है। इसलिए इसकी security 100℅ आपके ऊपर निर्भर करती है।
- जब आप ट्रस्ट वॉलेट एकाउंट बना ले,तो उसका phrase key किसी को न बताए और अछि जगह secure करके रख रख दे। क्योंकि जब आपका wallet logout हो जाएगा, तब आप इसी phrase key के मदत से लॉगिन कर पाएंगे।
- अपने trust wallet को ज्यादा third party exchange के साथ ना जोड़े। इससे आपका वॉलेट हैक होने का खतरा रहता है।
अगर आप ऊपर दिए 2 स्टेप को फॉलो करते है, तो आप अपने ट्रस्ट वॉलेट को lifetime secure रख सकते है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तो उम्मीद करता हु, इस पोस्ट में ट्रस्ट वॉलेट क्या है? ट्रस्ट वॉलेट एकाउंट कैसे बनाये से जुड़ी सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। अगर इस पोस्ट जुड़ी किसी प्रकार की सवाल है, तो कमेंट में जरूर बताएं।