1 क्लिक में Whatsapp Chat Telegram पर Transfer कैसे करे – 2024 (पूरी जानकारी)

Transfer whatsapp chat to telegram: व्हाट्सएप्प ने new update के बाद अपनी सारी data facebook के साथ शेयर करने की बात की थी। जिससे काफी लोग सोच रहे है, की उनकी डेटा को Misuse किया जाएगा।

Whatsapp Chat Telegaram पर Transfer कैसे करे,Transfer whatsapp chat to telegram,move whatsapp chats to telegram,how to import whatsapp chat to telegram android,export whatsapp chat to telegram,

इसलिए बहोत से लोग अपनी data security के लिए whatsapp डिलीट करके टेलीग्राम पर शिफ्ट हो रहे है। लेकिन बहोत से लोगो का question है, की उनकी जो पर्सनल whatsapp Chat या Data है, उनको अपने टेलीग्राम पर Transfer कैसे करे?

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है, Android फ़ोन में whatsapp chat टेलीग्राम पर Import कैसे करे।

Whatsapp Chat Transfer to Telegram

टेलीग्राम पर आप एक बार मे पूरी whatsapp नंबर की Chat Transfer नही कर सकते है। यहां आपको एक-एक नंबर करके whatsapp chat टेलीग्राम पर import करने होंगे।

स्टेप 1). सबसे पहले अपने Whatsapp में उस नंबर को ओपन कर ले जिसका Chat Export करना चाहते है।

स्टेप 2). अब आपको सबसे ऊपर 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करके More के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Transfer whatsapp chat to telegram,move whatsapp chats to telegram,how to import whatsapp chat to telegram android,export whatsapp chat to telegram,

स्टेप 3). उसके बाद आपको Export Chat का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक कर देना है।

move whatsapp chats to telegram,how to import whatsapp chat to telegram android,export whatsapp chat to telegram,

स्टेप 4). अब आपको screen पर Include Media का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5). Include Media पर क्लिक करने के बाद आपको फ़ोन के सभी App दिखेंगे, Simply आप Telegaram App पर क्लिक करके open कर ले।

Whatsapp Chat Telegaram पर Transfer कैसे करे,Transfer whatsapp chat to telegram,how to import whatsapp chat to telegram android,export whatsapp chat to telegram,

स्टेप 6). उसके बाद टेलीग्राम पर एक personal Group या channel बनाकर उसमे पूरी Chat Import कर दे।

इतना करने के बाद आपका Whasapp chat to telegram पर successful transfer हो जाएगा। अब आप इस proccess को दोहरा कर सभी whatsapp नंबर का Chat export करके टेलग्राम पर Import कर सकते है।

तो दोस्तो उम्मीद करता हु,आपको “Whatsapp Chat Telegram पर Transfer कैसे करे” पोस्ट में सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो नीचे कमेंट जरूर करे।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

Leave a Comment