अगर व्हाट्सएप्प पर किसी को ब्लॉक करना हो, तो हम आसानी से कर देते है, लेकिन क्या हम ऐसे ही टेलीग्राम पर किसी भी contact को block/unblock कर सकते है। तो चलिये आज के पोस्ट में telegram par block kaise kare स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
टेलीग्राम व्हाट्सएप्प के बाद सबसे पॉपुलर massaging app है। हालांकि की यह अप्प मार्केट में नई होने के बावजूद अपने कई सारे एक्स्ट्रा फीचर के बारे जाने जाते है। यही कारण है की टेलीग्राम पर दिन पर दिन यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है। और यह भी माना जाता है, की टेलीग्राम काफी secure अप्प है।
Telegram पर block unblock कैसे करे?
तो दोस्तो अगर आप टेलीग्राम पर किसी भी contact को ब्लॉक करना चाहते है, तो आप आसानी से कर सकते है। टेलीग्राम पर किसी नंबर को ब्लॉक/अनब्लॉक करना काफी आसान है, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
स्टेप 1). सबसे पहले आप टेलीग्राम अप्प को ओपन कर ले, उसके बाद आप जिस व्यक्ति को Block करना चाहते है, उसपर क्लिक कर दे।
स्टेप 2). अब आप ऊपर नाम या नंबर पर क्लिक कर के उस व्यक्ति का प्रोफाइल खोल ले। फिर 3 dot पर क्लिक कर दे।
स्टेप 3). उसके बाद आपको यहाँ block user का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करके ब्लॉक कर दे।
बस इतना करने के बाद उस व्यक्ति का contact ब्लॉक हो जाएगा, और उस नंबर से massage आना बंद हो जाएगा। फिर अगर आप उस नंबर को कभी अनब्लॉक करना चाहे तो तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 4). Unblock करने के लिए आपको contact में जाकर प्रोफाइल में चले जाना है, वहां आपको सबसे नीचे Unblock का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक देना है।
तो दोस्तो कुछ इस तरह से आप telegaram पर आप किसी भी नंबर को block/unblock कर सकते है। उम्मीद करता हु, आपको टेलीग्राम पर ब्लॉक अनब्लॉक कैसे करे? पोस्ट में सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर इस पोस्ट जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो कमेंट करके जरूर बताएं।