PSI full form in hindi – पीएसआई के बारे में आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा। लेकिन काफी कम लोग ही PSI क्या है,जानते होंगे। इसलिए आज के पोस्ट में psi full form होता है, औऱ इससे जुड़ी सभी सवालों का जवाब हिंदी में जानेंगे।
वैसे PSI का अर्थ हर जगह पर अलग-अलग शब्द के उपयोग में इस्तेमाल किये जाते है। PSI meaning in hindi में तीन प्रकार के फुल फॉर्म बहोत प्रचलित है, जिसे हम आम बोलचाल के भाषा में उपयोग करते है।
PSI full form in hindi
1. पुलिस डिपार्टमेंट फील्ड में पीएसआई का फूल फॉर्म (Police Sub-Inspector) होता है, जिन्हें हम हिंदी में दरोगा या ‘उप-निरीक्षक‘ भी कहते है।
2. दूसरे फील्ड में PSI का फुल फॉर्म (Pounds Per Square Inch) कहते है, जिसे हिंदी में ‘स्क्वायर इंच प्रति पौंड‘ भी कहां जाता है।
3. तीसरे फील्ड में पीएसआई का मतलब (population service international) होता है, जिसे हिंदी में ‘अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या सेवाएं‘ भी कहते है।
PSI full form in Police
Police Sub-Inspector एक प्रकार का थाना प्रभारी होता है, जिसे हम दरोगा भी कहते है। जिसका निरक्षण 1998 में लोगो की सेवा के लिए किया गया था। आज के समय मे पूरे 24 राज्यो में 10000 से ऊपर sub-inspector मौजूद है।
Sub-Inspector Sallery
सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) की सैलरी उनकी पदों के अनुसार दिया जाता है, लेकिन फिर भी मिनिमम से मैक्सिमम की बात की जाए तो ₹34800 से लेकर ₹104000 प्रती/माह तक वेतन सैलेरी दिए जाते है।
और साथ मे Medical, Home आदि, जैसे सरकारी सेवाए मुफ्त में दिए जाते है। जो एक सब-इंस्पेक्टर के लिए बहोत अच्छी बात होती है।
सब-इंस्पेक्टर का कार्य
एक सब-इंस्पेक्टर यानी दरोगा को Inspector के अंदर में रह कर अपने से नीचे SI Constable को कमांड देना होता है। साथ में और भी कार्य है, जो नीचे दिए गए है।
- अपराधियो की जांच पड़ताल करना।
- Fir report दर्ज करना।
- एरिया में पेट्रोललिंग करना।
- कोर्ट में फ़ाइल रिपोर्ट दर्ज करवाना।
Pound Per Square Inch
Pound Per Square Inch को हिंदी में पाउंड्स प्रती वर्ग इंच कहा जाता। जिसे आमतौर की भाषा मे दवाब की इकाई भी कहते है। जो एक पौंड वर्ग पूरे एक इंच के क्षेत्र में दवाब लागू करते है, नीचे आप example में देख सकते है।
1 SI = 1lb (pounds)/1inch²
Population Service International
Population Service International एक प्रकार का अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसके मदत से लोगो की मदत की जाती है। इसे हिंदी में अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या सेवाएं भी कहते है। इस संघठन की अस्थापन 1 जनवरी 1970 ई० में हुई थी।
इस संघटन के द्वारा गंभीर बीमारियां एचआईवी, कोरोना, मलेरिया आदि, जैसे महामारियों में यह संघटन लोगो की मदत करती है।
तो दोस्तो मुझे उम्मीद है, आपको PSI full form in hindi पोस्ट में आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी समस्या है, तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं?
क्योंकि यहाँ मैंने psi ka full form से जुड़ी जीतने भी महत्वपूर्ण जानकारी थी, दे दिया है। अगर आपको इस पोस्ट से अच्छी जानकारी मिली है, तो अपने दोस्तों के पास ज़रूर शेयर करे।
A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
really help to get all the evidence i needed against my husband and
and i was able to confront him with this details from this great hacker
to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,