10+ फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स | Photo Par Gana Lagane Wala Apps

दोस्तों अगर आप भी सबसे अच्छी फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स की खोज रहे है, तो मैंने यहाँ टॉप 10 gana banane wala apps के बारे में जानकारी दिया है।

तो आज का लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला हैइसलिए आप इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़े।

फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स,Photo par gana lagane wala app,गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड

इस आर्टिकल में हम आपको photo par gana banane wala apps के बारे में बताया है, जहां आप अपने फोटो पर म्यूजिक add करके अपने दोस्तों और Social Media में share कर सकते है।

यदि आप अपने लिए सिर्फ Creative Video बनाना चाहते है या फिर सिर्फ अपने फोटो पर गाना सेट करना चाहते है, तो आप बहुत ही आसानी से Mp3 गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स के द्वारा यह काम कर सकते है।

फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स

यहां मैंने जीतने भी गाना बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताया है, यह सभी एप्लीकेशन security के मामले में काफ़ी अच्छी है, जो आपकी data को सुरक्षित रखता है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

1. Filmora – फोटो पर फोटो लगाने वाला ऐप्स

फोटो लगाने वाला ऐप डाउनलोड

Filmora App को डाउनलोड करने के बाद आप बहुत ही आसानी से फोटो पर गाना लगा सकते है।

Filmora app में अपने फोटो पर गाना लगाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले Filmora app को ओपन करें और “Create New Project” बटन पर क्लिक करें।
  • अब “Import” button पर क्लिक करें और अपने फोटो को सेलेक्ट करें।
  • Selected फोटोज को timeline पर drag करें।
  • Music” button पर क्लिक करें और अपने पसंदीदा गाना सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद आप फोटो पर अपने अनुसार गाने को सेट करें।
  • फिर आप Filmora App में गाने पर लगाए हुए फोटो के साथ उस वीडियो सेव कर सकते है।

दोस्तों कुछ इन तरीको को फॉलो करके आप अपने MP3 गाने पर फोटो लगा सकते है और उसको आप अपने अनुसार मेमोरी में store कर सकते है।

Filmora app details :

Founder Wondershare Technology
Download 5 Cr+ Download
App Store Rating 4.5 Rating
Platform Windows, Mac OS

2. KineMaster – फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स

गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप

दोस्तों फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स में KineMaster App सबसे बेहतरीन श्रेणी में आता है क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिसमें आप अपने फोटो पर गाने लगा सकते है।

अगर आपने KineMaster को डाउनलोड कर लिया है तो अब आप आसानी से कुछ तरीको को फ़ॉलो करके फोटो पर गाना लगा सकते है।

KineMaster app में फोटो पर गाना लगाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • KineMaster app ओपन करें।
  • Create New Project” button पर क्लिक करें।
  • Photo” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपने mobile में से फोटो select करें जो आप add करना चाहते है।
  • फोटो सेलेक्ट करने के बाद “Add Music” button पर क्लिक करें।
  • अपने mobile में से म्यूजिक सेलेक्ट करें जो आप add करना चाहते है।
  • Music सेलेक्ट करने के बाद “OK” बटन पर क्लिक करें।
  • Music add हो जाने के बाद “Next” बटन पर क्लिक।
  • इस तरीके से आप अपने फोटो पर म्यूजिक add करके सेव कर सकते है।

KineMaster App में आप Multiple Music को Add कर सकते है और उनको एडिट भी कर सकते है।

kinemaster में आप Photo के साथ म्यूजिक को adjust भी कर सकते है और ऐसे बहुत सारे Feature आपको Kinemaster मे देखने को मिल जाएँगे। इसलिए इसे गाना सेट करने वाला ऐप्स में सबसे बेहतरीन माना जाता है।

KineMaster app details :

Founder KineMaster Corporation
Platform Android, iOS
Download 7 Cr+
Rating 4.6+ Rating

3. PowerDirector

Mp3 गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्

MP3 गाना पर फोटो लगाने के लिए PowerDirector एक  बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप Song को Photo के साथ add कर सकते है।

PowerDirector App के play store पर 100M+ डाउनलोड है और 50M+ से भी ज्यादा इसके Active user है।

ज्यादातर Youtuber PowerDirector App का उपयोग अपने वीडियो को एडिट करने में करते है और इस App में आपको बहुत सारे Feature देखने को मिल जाहेगे।

दोस्तों अगर आप अपने फोटो के साथ गाना लगाना चाहते है तो PowerDirector App का उपयोग कर सकते है।

PowerDirector app details :

Founder CyberLink
Download 100M+
Rating 4.5 Star Rating
Platform Windows, Android

4. Inshot – Mp3 गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स

गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड

MP3 गानो पर फोटो लगाने वाला App में Inshot App भी एक बेहतरीन एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप अपने पसंदिता म्यूजिक को choose करके अपने फोटो के साथ लगा सकते है।

फोटो पर गाना लगाने के लिए App को आप निम्नलिखित तरीको का उपयोग करके गाना को फोटो के साथ add कर सकते है।

  • Inshot app ओपन करें।
  • अब “Create a new project” बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Add Photo” बटन पर क्लिक करें और अपने मोबाइल में से फोटो सेलेक्ट करें जो आप म्यूजिक के साथ add करना चाहते है।
  • Photo select करने के बाद “Add Music” बटन पर क्लिक करें।
  • अपने mobile में से म्यूजिक select करें जो आप add करना चाहते है।

Inshot app details :

Founder Inshot Inc
Platform Android, iOS
Download  100M+
Rating 4.7 Star Rating

5. Vita – music editor – गाने पर फोटो लगाना online

photo set karne wala

Vita App एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपके वीडियो का प्रोफेशनल लुक देने में मदद करता है।

Vita App में भी आपको वीडियो एडिटिंग से जुड़े विभिन्न प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाहेगे जिसमें से एक फीचर्स फोटो पर गाना लगाने का होता है।

Vita App की मदद से आप अपने फोटो पर MP3 गाने लगा सकते है और अपने फोटो के एक बेहतरीन लुक दे सकते है।

फोटो पर गाना लगाने वाला एप्प या Vita एप्लीकेशन को को आप Play Store या Apple Store से भी डाउनलोड कर सकते है।

Vita app details :

Founder SNOW, Inc
Platform Play store, App Store
Download 10M+
Rating 4.3 Star Rating

6. Star Music – फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड

Photo Par Gana Lagane Wala App में Star Music Tag Editor App भी एक अच्छा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते है और इसमें आप फोटो के साथ गाना भी जोड़ सकते है और अपने वीडियो को बेहतरीन बना सकते है।

Star Music Tag में आपको बहुत सारे Music भी उपलब्ध हो जाहेगे  जिसकी मदद से आप उनको Photo के साथ लगा सकते है।

Star Music Tag App के Play Store पर 5M+ से भी अधिक डाउनलोड है इसलिए यह App वीडियो एडिटिंग और Photo के साथ गाना लगाने के लिए भी उपयोगी हो सकती है।

Star music tag editor details :

Founder Star Music Tag
Platform Google Play Store
Download 5M+
Rating 4.0 Rating

7. Video Show – photo par gana banane wala apps

फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स online

Video Show एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमें आप Video को एडिट कर सकते है और यह App आपको बहुत सारे फीचर्स प्रदान करता है जिसकी मदद से आप एक बेहतरीन फोटो से video बना सकते है।

Video Show App की मदद से आप बहुत ही आसानी से Photo पर गाना लगाकर उसको गैलरी में सेव कर सकते है।

यह App भी एक पॉपुलर App है जिसके Play Store पर 10M+ से भी अधिक डाउनलोड है और इसकी Rating 4.2 स्टार है।

Video Show App को आप Play Store या Apple Store से भी डाउनलोड कर सकते है।

Video show app details :

Founder EnjoyMobi Video Editor
Platform Google Play and App Play Store
Download 10M+
Rating 4.2 Rating

8. VN video editor – photo set karne wala

फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्

Ubiquiti labs inc. के द्वारा बनाया गया VN App एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसमें आप वीडियो एडिट, बैकग्राउंड, Music, Text आदि एडिटिंग कर सकते है।

इस App की मदद से आप अपने पसंदीता MP3 गाने पर फोटो लगा सकते है और उसको Video में बदल सकते है।

Vivavideo एप्लीकेशन को आप Play Store और Apple Store से डाउनलोड कर सकते है।

VN Video के Review को देखे तो इसके Play Store पर 10M+ डाउनलोड और 4.5 Rating है यानी की यह App काफी ज्यादा पॉपुलर Video एडिटिंग की एप्लीकेशन है।

Viva video app details:

Founder Ubiquiti labs inc.
Platform Google Play Store
Download 100M+
Rating 4.5 Rating

9. Video Editor

फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स,Photo par gana lagane wala app,

Video Editor जो की नाम से ही पता चल रहा है की यह एक Video एडिटिंग की एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने video को एडिट करके उसको Animation, Background, Music आदि दे कर उसको सुन्दर बना सकते है।

Video Editor के भी काफी अच्छे फीचर्स है, जिसमें आप अपने Photo पर गाने लगा सकते है।

Video Editor App को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है और अगर इसके Review की बात करें तो ये भी पॉपुलर App है जिसके 1M+ डाउनलोड और 4.1 Rating है।

इस App पर आप High Level की एडिटिंग नहीं कर सकते है लेकिन अगर आप अपने Photo पर गाना लगाना चाहते है तो आप इस App के उपयोग से आसानी से कर सकते है।

Video editor app details:

Founder Video Play Editor inc.
Platform Google Play Store
Download 1M+
Rating 4.1 Rating

10. MP3 Tag App – फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप

MP3 Tag App में आप MP3 गाना पर Photo लगा सकते है और उसको video में बदल कर सेव कर सकते है।

MP3 Tag एप्लीकेशन Play Store और Apple Store दोनों जगह पर उपलब्ध है और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट भी है जिस पर भी आप एडिटिंग कर सकते है।

MP3 Tag App का उपयोग करके आप Photo पर गाने लगा सकते है, जिससे आप बड़ी आसानी से फोटो पर mp3 song लगा सकते है। यदि आप इस गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते है, तो प्लेस्टर से कर सकते है।

इस ऐप की Review की बात करें तो Play Store पर इसकी 1 Cr+ डाउनलोड और 4.2 Star Rating है यानी की यह भी काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसमें आप गाने पर Photo लगा सकते है।

MP3 tag app details :

Founder

MP3 Tag
Platform Google Play
Download 1 Cr+
Rating 4.2 Star Rating

FAQs: photo par gana banane wala apps

Q.1) फोटो पर गाना क्यों लगाना चाहिए ?

Ans:- फोटो पर गाना लगाना आपके वीडियो को और भी इंटरेस्टिंग बनता है, इससे आप अपने वीडियो को और भी emotional और memorable बना सकते है।

Q.2) क्या मैं किसी भी song को फोटो पर लगा सकता हूँ?

Ans:- हाँ , आप किसी भी song को अपने फोटो पर लगा सकते है, जिसका आपको हक़ है, या जिसकी कॉपीराइट आपने खरीद ली है।

Q.3) क्या मैं अपने फ़ोन में ही फोटो पर गाना लगा सकता हूँ?

Ans:- हाँ, आप अपने फ़ोन में ही फोटो पर गाना लगा सकते है, बस आपको एक गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप डाउनलोड करना होगा।

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जिसमें हमने Top10 photo par gana lagane wala app का जिक्र किया है।

मित्रो हम आशा करते है की इस पोस्ट के बाद आप असानी से Photo पर गाना लगा सकते है, यदि किसी प्रकार की समस्या होती है, तो आप नीचे कमेंट में ज़रूर बताए।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

Leave a Comment