Personal Blog Meaning in Hindi | Persanal ब्लॉग क्या है,और कैसे बनाये?

1/5 - (1 vote)

अगर आप Personal Blog Meaning in hindi के बारे में नही जानते, तो आज जानेंगे आखिर (निजी) यानी personal blog meaning क्या होता है? और इसे कैसे किया जाता है।

अगर आपने भी कही सुना है, Blog से लाखों पैसे कमाया जाता है, तो आपने बिल्कुल सही सुना है। इन सभी विषय पर चर्चा करने से पहले आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दु, जैसे आप किसी Job को करने के लिए बचपन से पढ़ाई करते है। ठीक उसी प्रकार ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग क्या होता है, और कैसे करते है? सब सीखना होता हैं।

Persanal blog meaning in hindi, what is personal blog, blog mean in hindi,personal blog means in hindi,blog meaning in hindi,

इसलिए आज मैं आपको personal blog in hindi में सभी जानकारी बताऊंगा जिससे आपको ब्लॉग के बारे में अच्छी जानकारी हो जाये और आप भी मेरे तरह ब्लॉग से लाखों नही लेकिन हजारो कमा सको।

अगर आप ये सोच रहे है, की ब्लॉग से पैसे कमाना बहोत आसान है, तो मैं आपको बता दु, बिल्कुल नही क्योंकि यहां से पैसे कमाने के लिए आपको Min. 6 month सब्र के साथ मेहनत करनी होगी। तब जाकर आप ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा पाओगे।

Personal Blog Meaning in hindi

जब आप आप अपने विचारों को अपने पर्सनल Blog के जरिये शेयर करते है, तो उसे personal blog कहा जाता है। पर्सनल ब्लॉग में आपको किसी प्रकार की knowladge (ज्ञान) शेयर करने की पूरी आजादी होती है।

अगर आपने अपने ब्लॉग पर किसी प्रकार की जानकारी पोस्ट के जरिये शेयर करते है, जैसे मैंने अपने blog पोस्ट के जरिये आपको personal blog meaning in hindi के बारे में ज्ञान शेयर कर रहा हु। ठीक उसी प्रकार आप भी अपने ब्लॉग पर ऐसे इन्फॉर्मेशन शेयर करते है, जिससे लोगो की मदत हो सके तो आप भी यहां से लाखो कमा पाओगे।

तो उम्मीद है, आपको personal blog means in hindi क्या होता है, समझ आ गया होगा। तो चलिए अब हम जान लेते है, एक पर्सनल ब्लॉग बनाने के लिए किन-किन चीज़ों की आवश्कता पड़ती है? और कैसे हम इन चीज़ो से एक पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनायेगे स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

Personal Blog बनाने के फायदे?

  • अपने ब्लॉग के मालिक खुद ही रोहोगें जिससे अपने हिसाब से कुछ भी पोस्ट करने की खुली आज़ादी मिलेगी।
  • यहां अपने knowladge को शेयर करके लाखो पैसा कमा सकते है।
  • अगर आपकी website google पर अच्छी चल जाती है, तो आपकी fame बढ़ेगी, जिससे लोग आपको जानेंगे।
  • जब आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना सुरु कर दोगे तो आपको कही और नौकरी करने की जरूरत नही पड़ेगी।
  • जब चाहे अपने हिसाब से काम कर सकते है, खुद का मालिक बनकर।
  • जब आप ब्लॉगिंग को अच्छे से समझ जाएं तब इसे bussiness की तरह काम करके Brand बना सकते है।

Personal Blog कैसे बनाये?

अब आती है, सबसे महत्वपूर्ण बात पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाते है। तो सबसे पहले मैं आपको बता दु। ब्लॉग 2 तरीको से बनाए जाते है, Blogger Free का ब्लॉग और wordpress पर Premimum ब्लॉग।

फ्री ब्लॉग क्या होता है? कैसे बनाये

अगर आप ब्लॉगिंग में नए हो, तो मैं आपको Blogger.com फ्री का ब्लॉग Reccomend करूँगा जिससे आप बिना पैसा लगाए ब्लॉगिंग सिख पायेंगे अन्यथा आप Online Digital Marketing Course और ब्लॉगिंग सीखने के लिए वेबसाइट dgkul.com से जुड़ सकते हैं।

वैसे तो आप फ्री का ब्लॉग बनाकर भी अच्छा खासा पैसा कमा पाओगे लेकिन फ्री के ब्लॉग में आपको ज्यादा design और beautiful बनाने का ऑप्शन नही होता। फ्री के ब्लॉग में कोई भी काम करने के लिए HTML coding आना जरूरी होता है। जिसके लिए आपको coding का knowladge होना जरूरी है।

फिर भी आप सुरु में फ्री का ब्लॉग से ही blogging career start करना है,क्योंकि फ्री का ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक Domain की जरूरत पड़ेगी क्यूंकि यहां आपको Hosting गूगल की तरफ से फ्री है। Domain और Hosting क्या होता है, नही जानते तो नीचे स्टेप पढ़ सकते है।

Domain क्या होता है?

डोमेन एक प्रकार का नाम होता है, जैसे मेरे वेबसाइट का नाम technicalsahayata.com है। ठीक इसी प्रकार आपको एक Top level domain buy करना है, जैसे .com, .in, .Net यह आपको किसी 3rd party वेबसाइट जैसे Godaddy , Namecheap पर मिल जाएगी।

Hosting क्या होता है?

होस्टिंग एक प्रकार का जगह होता है, जहा आप अपने वेबसाइट को बनाकर रखते है। जैसे आप घर बनाने के लिए जमीन लेते है, ठीक उसी प्रकार अपने वेबसाइट को रखने के लिए एक Hosting लेनी पड़ती है। अगर आप WordPress पर वेबसाइट बना रहे तब। क्योंकि Blogger पर यह फ्री होता है।

होस्टिंग लेने के लिए आप Hostinger और Hostgater जैसे popular वेबसाइट से ले सकते है, जहाँ से आपको 1 years का प्लान सस्ते में मिल जाएगा।

WordPress ब्लॉग क्या होता है?

जैसा कि मैंने बताया WordPress ब्लॉग एक premimum ब्लॉग होता है? क्योंकि यहां हमे Hosting और domain खरीदनी परती है। डोमेन और होस्टिंग क्या होता है, मैं ऊपर अच्छे से बता दिया है।

WordPress का फायदे यह होते है, की यह आपको Coding करने की कोई जरूरत नही परती, क्योंकि यहां आपको सभी काम के लिए Plugins मिल जाते है, जिसे इस्तेमाल करके हम अपने वेबसाइट को professinal की तरह बना सकते है। और wordpress पर वेबसाइट बनाना भी बहोत आसान है।

Professional Blogger कैसे बने?

जब आप अपने वेबसाइट को अच्छी design के साथ
professional की तरह तैयार कर लेते है, और उसपर daily traffic अच्छी आने लगती है,और trrafic लाने के लिए आपको Seo Friendly पोस्ट लिखना पड़ेगा।

तब जाकर आपकी पोस्ट गूगल पर अच्छी रैंक करेगी और visitors आएंगे। Seo करने के लिए आपको Keyword Research करना होगा। अगर आपको Post Seo करने नही आती तो आप Youtube Video देख सकते हो।

जब आप इतना कर लेते है, तब आप खुद एक प्रोफ़ेशनल ब्लॉगर बन जाओगे। और आपकी income भी अछि खासी होने लगेगी।

Persanal Blog से पैसे कैसे कमाए?

अब बात आती है, blogging से पैसे कमाने की तो मैं आपको बता दु, यहां से आप तभी पैसे कमा पाओगे जब आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर अच्छा traafic आना सुरु हो जाये। क्योंकि आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा views होंगे उतने ज्यादा पैसा कमा पाओगे। तो चलिये जान लेते है, किन किन तरीको से पैसे कमाया जाता है।

1. Google Adsense

हर कोई ब्लॉगर का सबसे पहला Earning source google adsense होता है, जिसके द्वारा वह पैसे कमाता है। गूगल एडसेंस आपके वेबसाइट पर Ad show करवाने का काम करती है।

लेकिन सबसे पहले आपको अपने personal blog के लिए Adsense apply करना होगा। जब आपको google की तरफ से adsense का permission मिल जाता है, तब आप Ad दिखाकर पैसे कमा सकते है।

अगर आपके वेबसाइट पर 1000 लोग आते है, और उनमे से 100 लोग आपके ad पर क्लिक करते है, तो आपको Min. $5 dollar आसानी से बन जाएंगे। इसिलए आप ज्यादा ध्यान visitors पर दे, क्योंकि जितना ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे उतना ज्यादा आप गूगल एडसेंस से कमा पाओगे।

जब आपके adsense account में Min. $100 हो जाएगा तब ये पैसा आपके बैंक एकाउंट में डायरेक्ट भेज दिया जाएगा।

2. Affiliate Marketing

जब आपके वेबसाइट पर अच्छा खासा traffic हो तब आप कई तरह से पैसे कमा सकते है, उनमे से एक Affiliate मार्केटिंग भी है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको प्रोडक्ट समान को अपने वेबसाइट के जरिये बेच कर पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको Amazon, Flipkart जैसे वेबसाइट पर एफिलिएट एकाउंट बनना होगा। और वहां से आप अपने ब्लॉग टॉपिक के अनुसार समान की affiliate link कॉपी करके अपने वेबसाइट पर डालना है। जब कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लीक करके खरीदता है, तो उसका commission आपको मिलता है।

यह कमिसन आपके product पर निर्भर करती है, की आपको 5% मिलेगा या 10% . यह तरीका अभी के समय मे बहोत trend है। काफी लोग affiliate मार्केटिंग से अच्छा भी पैसा कमा रहे है।

3. Sponsership

ये काफी अच्छा तरीका है, ब्लॉग से पैसे कमाने का लेकिन sponsership के लिए आपके ब्लॉग पर traffic का होना जरूरी है, तभी आपको बहोत सारे कंपनी अपने सामान को Promotion के लिए Sponser करेगी।

इसके लिए आप कंपनी से अपनी इच्छानुसार चार्ज कर सकते है। और कंपनी आपको पेमेंट करेगी। ये पैसे कमाने के तरीके सभी पॉपुलर Blogger इस्तेमाल करते है। और आगे चलके आपको भी काम आएगी।

Conclusion

तो उम्मीद है मुझे, आपको “Personal blog meaning in hindi” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आप यहां मेहनत और लगन से काम करेंगे तो आप success जरूर पाएंगे। मेरी दुआ है, आगे चलके आप सभी Popular Blogger बनें। और इस पोस्ट को सभी दोस्तों के पास शेयर करे जिससे वो भी Part time Blogging करके पैसा कमा सके।

5 thoughts on “Personal Blog Meaning in Hindi | Persanal ब्लॉग क्या है,और कैसे बनाये?”

  1. A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
    really help to get all the evidence i needed against my husband and
    and i was able to confront him with this details from this great hacker
    to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,

    Reply

Leave a Comment