यदि आपने भी अभी तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नही किया है, तो आप इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे आसानी से pan card to adhar link कर सकते है।
आपके जानकारी के लिए बता दु, income tax डिपार्टमेंट के मुताबिक अगर आप 30 जून तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नही करते तो आपका पैन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा साथ मे आपको जुर्माना देना भी पर सकता है।
यही बात को ख्याल रखते हुए, आज मैं आपको दो आसान तरीके बताया है, जिसके मदत से आप पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
Pan card aadhar link status चेक कैसे करे
सबसे पहले आपको यह पता लगाना जरूरी है, की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं या नही! इसका पता लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
2. अब आपके सामने एक page खुल जाएगी, जहा आपको pan card और aadhar नंबर डाल कर view link aadhar status पर क्लिक कर देना है।
3. अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक होगा, तो आपको कुछ इस तरह text देखने को मिलेगा “your PAN is linked to Aadhaar Number”
तो दोस्तो आप कुछ तरह से pan card aadhar link status चेक कर सकते है, की आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है, या नही। अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नही है, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
SMS से Pan Card आधार से लिंक कैसे करे?
यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप बड़ी आसानी से SMS के जरिये पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है।
सबसे पहले मोबाइल में Massage box ओपन कर लेने है। उसके बाद UIDPAN<SPACE<12 digit Aadhaar<Space>10 digit PAN कुछ इस तरह लिख कर 567678 या 56161 नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेज दे।
बस इतना करने के बाद आपका verify प्रॉसेस सुरु हो जाएगा, और कुछ समय बाद आपका pan card link with adhar card सक्सेसफुल हो जाएगा।
यदि आपका नंबर आधार से लिंक नही है, तो आप online pan card को aadhar से लिंक कर सकते है। तो चलिये इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
Online Pan card Aadhar link कैसे करे
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
अब यहां एक फॉर्म ओपन होगा जहा आपको pan card number, Aadhar number और aadhar name इंटर कर देने है।
उसके बाद आपको दो जगह टिक मार्क कर देने है, जिस तरह ऊपर फ़ोटो में दर्शाया गया है। उसके बाद आपको Captcha fill करके Link Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक कर देने है।
अब आपका request UIDAI validation के लिए भेज दिया जाएगा, अगर आपका Id Valid रहा तो पैन कार्ड से आधार लिंक हो जाएगा।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु, आपको pan card link with adhar card पोस्ट पसंद आई होगी, अगर इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या आती है, तो नीचे कमेंट में जरूर बताएं।
Jankari bahot achhi di hai, aapne Thanks