Online राशन कार्ड (List) सूची में अपना नाम कैसे देखे – 2021

Rate this post

यदि आपने राशन कार्ड अप्लाई किया है,और आपका राशन कार्ड अभी तक नहीं मिला है तो आज के पोस्ट में जानेंगे राशन कार्ड सूची में अपना राशन कार्ड कैसे देखेंOnline ration card kaise dekhe,अपना राशन कार्ड कैसे देखे मोबाइल पर,online ration card list 2021, नई राशन कार्ड लिस्ट,ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची,online ration card check,

क्योंकि राशन कार्ड द्वारा अधिकतर काम ऑनलाइन कर दिया गया है,अब आपको ग्रामीण ब्लॉक पर जाकर भीड़ लगाने की जरूरत नही है,अब आप ऑनलाइन राशन कार्ड देखे

अगर आपके पास एक मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर (PC) है, तो आप घर बैठे राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने है।

Online राशन कार्ड कैसे देखे?

तो दोस्तो मैं आपको बता नीचे दिए गए स्टेप की मदत से आप किसी भी राज्य जैसे बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि: सभी राज्यो के लोगो का online ration card check कर सकते है। तो चलिए आज के पोस्ट में ration card me name kaise dekhe स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।

स्टेप 1). सबसे पहले आपको गूगल में nfsa.gov.in वेबसाइट को ओपन कर लेने है।

स्टेप 2). अब आपको यहां 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करके Rashan Cards के ऑप्शन पर क्लिक करने है।

Online ration card kaise dekhe,अपना राशन कार्ड कैसे देखे

स्टेप 3). उसके बाद आपको यह 2 ऑप्शन दिखेंगे, simply आपको  Ration Card Details on State Portals वाले (दूसरे) ऑप्शन पर क्लिक करने है।

online ration card list 2021, नई राशन कार्ड लिस्ट,ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची

स्टेप 4). अब आपको यहां अपना state चुनकर district सेलेक्ट कर लेने है,और show के ऑप्शन पर क्लिक कर देने है।

 नई राशन कार्ड लिस्ट,ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची

स्टेप 5). उसके बाद आपको ध्यान से Rural वाले अंक के ऑप्शन पर क्लिक करने है।

online ration card list 2021, नई राशन कार्ड लिस्ट

स्टेप 6). अब आपका जो भी Block है यहां उसे चुनकर अपना panchayat सेलेक्ट कर लेने है।

अपना राशन कार्ड कैसे देखे मोबाइल पर,online ration card check,

स्टेप 7). उसके बाद आपको Village का ऑप्शन दिखेगा, जहाँ आपको अपना गांव के ऑप्शन पर क्लिक कर देने है।

online ration card list 2021, नई राशन कार्ड लिस्ट,ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची,

स्टेप 8). अब आपके सामने 2021 ration card list आएगी, जहाँ आपके गाँव के सभी लोग होंगे। आपको यहां अपना नाम ढूंढ कर उसपर क्लिक कर देने है। क्लिक करने के बाद आपके सभी परिवार का नाम, उम्र सभी details के साथ आ जाएगा जो राशन कार्ड से जुड़े है।

Online ration card kaise dekhe,अपना राशन कार्ड कैसे देखे मोबाइल पर,online ration card list 2021, नई राशन कार्ड लिस्ट,ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची,online ration card check,

तो दोस्तो उम्मीद करता हु, की आपको online ration card kaise dekhe पोस्ट में सभी जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपको राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजने में किसी प्रकार कि समस्या होती है। तो आप हमें कमेंट में जरूर बताए।

1 thought on “Online राशन कार्ड (List) सूची में अपना नाम कैसे देखे – 2021”

  1. A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
    really help to get all the evidence i needed against my husband and
    and i was able to confront him with this details from this great hacker
    to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,

    Reply

Leave a Comment