मोबाइल से online platform ticket book कैसे करे? जब भी हमलोग Railway Station पर किसी काम या किसी व्यक्ति को छोड़ने जाते है, तब हमें अंदर जाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट लेना पड़ता है।
बिना प्लेटफार्म टिकट के अंदर पकड़े जाने पर हमें जुर्माना (Fine) देना भी पर सकता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है, की काफी भीड़ होने के कारण जल्दी-जल्दी में बिना Platform ticket लिए अंदर चले जाते है।
जिससे हमें TC (ticket checker) से पकड़े जाने का खतरा रहता है। इसलिए आज मैं आपको मोबाइल से प्लेटफार्म टिकट ऑनलाइन बुक करने का तरीका बताऊंगा। जिससे प्लेटफार्म टिकेट आसानी से काट सकते है।
Online Platform Ticket Book kaise kare
अगर आप online प्लेटफार्म टिकट book करने जा रहे है, तो इसके कुछ terms and condition होते है, जिन्हें आपको फॉलो करना होगा तभी आप टिकट काट सकते है।
1. सबसे पहले आप जो भी मोबाइल से platform ticket book कर रहे है, उस मोबाइल का GPS Eanable कर ले।
2. जब आप प्लेटफार्म टिकट बुक करें तो ध्यान रहे आप Railway station से 2km के अंदर Range में हो। अन्यथा आप बुक नही कर सकते।
3. आप जो भी टिकट बुक करते है, तो उसे आप Cancel नही कर सकते है। और यह 2 घंटे के लिए Valid होता है।
Platform ticket book online कैसे करे?
मोबाइल से प्लेटफार्म टिकट बुक करने के लिए आपको online platform ticket booking app (UTS) एप्लीकेशन को डॉनलोड करना होगा। यह आपको Playstore पर Available मिल जाएगा नही तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डॉनलोड कर सकते है।
1. UTS App को Dawnlaod करने के बाद Open कर लेना है, यहां आपको Login और Register का option मिलेगा। अगर आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे है, तो रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
2. Register के option पर क्लिक करने के बाद यहां Form खुल जाएगा। फॉर्म में आपको कुछ इस तरह से Fill UP कर देना है।
Enter Mobile Number – इस Box में आपको अपना मोबाइल नंबर inter करके submit कर देंना है।
Enter your name – इस Box में आपको अपना पूरा नाम लिख कर submit करना है।
Password – इस Box में आपको Security के लिए एक अच्छा सा पासवर्ड बना लेना है। जिसे आप बाद में UTS app को Login के लिए इस्तेमाल करोगे।
Conform Password – इस Box में आप दुबारा वही password Enter करे लेना है।
Gender – अब आपको यहां अपने अनुसार Gender सेलेक्ट कर लेना है।
DOB – इस Box में आपका जो भी जन्म तिथि है, उसे inter करके submit कर देना है।
3. जब आप ये सभी Box fill Up कर लेते है, तब आपको terms condition पर tick करके Generate Otp के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर Verify कर लेना है। जब आप इतना कर लेते है, तब आपका UTS App में succesful Registration हो जाता है।
UTS App से प्लेटफार्म टिकट बुक कैसे करे?
UTS App के मदद से प्लेटफार्म टिकट बुक करने के लिए सबसे ऊपर Platform Booking का Option मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है।
1. अब आपको यहां Paperless और Print Paper का option दिखेगा । इस केस में हमे Paperless option पर क्लिक कर देना है।
2. अब आपको यहां Station Code Enter करना है। आप जो भी स्टेशन का टिकट लेना चाहते है, उसका नाम या कोड इंटर कर देंना है।
3. उसके बाद आप Person select करके payment कर देना है। यहां आपको debit card, credit card, net banking और UPI के जरिये payment कर सकते है।
बस आप इतना कर लेते है, तब आपका Booking successful हो जाता है। अपना Platform Ticket के लिए Booking history के ऑप्शन पर जाकर देख सकते है।
NOTE – हो सकता है, आप अभी lockdawn के कारण platform ticket नही book कर सकते । क्योंकि बहोत सारे Railway Station पर अभी प्लेटफॉर्म टिकट Suspend कर दिया गया है। अन्यथा: आप इस App के जरिये India का कोई Platform टिकट बुक कर सकते है।
तो दोस्तो उम्मीद है, आपको हमारे दिए गए जानकारी “Online Platform Ticket Book” कैसे करे पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको ticket book करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।
A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
really help to get all the evidence i needed against my husband and
and i was able to confront him with this details from this great hacker
to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,