Jio फ़ोन में Playstore कैसे डॉनलोड करे | प्ले स्टोर डॉनलोड करने का तरीका

क्या हम अपने Jio phone में Playstore डॉनलोड कर सकते है? जिओ मोबाइल में प्ले स्टोर डॉनलोड करने का तरीका क्या है, यह सभी जानकारी आज के पोस्ट में शेयर किया है। तो चलिये स्टेप बाएं स्टेप जान लेते है।

जिओ मोबाइल में प्ले स्टोर डॉनलोड करने का तरीका,जिओ फ़ोन में प्ले स्टोर कैसे डॉनलोड करे,जिओ फोन में प्ले स्टोर कब आएगा,जिओ फोन में App डॉनलोड कैसे करे,जियो फोन में प्ले स्टोर कैसे चलाएं,jio phone playstore download,

जैसा कि आपको पता होगा की Relience ने jio sim लाने के बाद एक Jio Mobile फ़ोन लांच किया है, जिसकी कीमत ₹1500 है, और यह फ़ोन मार्केट की सबसे सस्ती keypad 4G फ़ोन है। और इस कीपैड मोबाइल में खास बात यह है,की यहाँ आप Video Calling, Youtube, whatsapp जैसी सेवा का मजा ले सकते है।

लेकिन काफी लोगो की समस्या यह है, की प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे जिओ फ़ोन में? क्योंकि बिना playstore के किसी अप्प को डॉनलोड करना थोड़ा मुश्किल होता है। तो चलिए जिओ मोबाइल में प्ले स्टोर डॉनलोड करने का तरीका जान लेते है।

जिओ फ़ोन में प्ले स्टोर कैसे डॉनलोड करे?

स्टेप 1). सबसे पहले Jio फ़ोन में किसी भी Browser को ओपन करना है। फिर वहां प्ले स्टोर Search कर लेना है।

स्टेप 2). Playstore सर्च करने के बाद आपको किसी भी third party वेबसाइट से प्ले स्टोर को डॉनलोड कर लेना है।

स्टेप 3). जब आपका प्ले स्टोर dawnload Complete हो जाएगा, तब आप अपने File में जाकर उसे Install कर ले।

तो यह रही jio phone में प्ले स्टोर डॉनलोड करने का तरीका। लेकिन अफसोस कि बात यह है,की जिओ फोन में प्ले स्टोर डॉनलोड करने के बाद भी jio mobile में उपयोग नही कर सकते है।

जिओ फोन में playstore इस्तेमाल क्यों नही कर सकते है?

जैसा कि आपको पता होगा जिओ relience की कंपनी है, इसलिए इस Company का Operating System खुद की है, इसलिए jio फ़ोन KaiOS system से operate होती है।

लेकिन playstore सिर्फ Android मोबाइल के लिए होता है, इसलिए यह एंड्राइड मोबाइल पर ही काम करती है, यही कारण है, की jio फ़ोन में प्ले स्टोर को इस्तेमाल नही कर सकते है।

जिओ फोन में प्ले स्टोर कब आएगा?

वैसे मुझे नही लगता जिओ फ़ोन में playstore कभी आएगा, क्योंकि जिओ ने App डॉनलोड करने के लिए अलग से खुद का Jio store बना दिया है, जिसके मदत से आप आसानी से किसी भी application को डॉनलोड कर सकते है।

यदि आपको जिओ फोन में App डॉनलोड करने में कोई समस्या हो रही है, तो चलिए स्टेप बाए जान लेते है।

जिओ फोन में App डॉनलोड कैसे करे?

जिओ फ़ोन में आप दो तरीको से अप्प डॉनलोड कर सकते है। पहला तरीका आप गूगल पर सर्च करके किसी third party वेबसाइट के जरिये। और दूसरा तरीका आप Jio store के जरिये किसी भी app को Dawnload कर Install कर सकते है।

तो चलिए Jio स्टोर के जरिये किसी भी अप्प डॉनलोड कैसे करते है, स्टेप जान लेते है।

स्टेप 1). सबसे पहले आपको Jio phone के मेनू ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको बहोत सारे एप्लीकेशन दिखेंगे जहा आपको Jio store के ऑप्शन पर क्लिक कर देंना है।

स्टेप 2). अब आपको यहां Search Box में अपनी मर्जी अनुसार किसी भी आप को सर्च करके डॉनलोड कर install कर सकते है।

यह बिल्कुल आसान तरीका किसी भी अप्प को जिओ फ़ोन में जिओ स्टोर द्वारा डॉनलोड करना। लेकिन आपकी पूरी जानकारी के लिए मैं स्टेप बाय स्टेप बता दिया है।

तो दोस्तो उम्मीद है, मुझे आपको इस पोस्ट में माध्यम से पूरी जानकारी मिल गयी होगी, अगर आपको “जिओ फ़ोन में प्ले स्टोर कैसे डॉनलोड करे” related कोई भी समस्या है, तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

Leave a Comment