किसी भी jio number की Call details या Massage History निकालना चाहते है, तो आप आसानी से निकाल सकते है। इसके लिए आपके पास एक Jio Sim का होना जरूरी है। यदि आपके पास जिओ नंबर है, तो आप किसी भी Jio नंबर की call details आसानी से निकाल सकते है।

अभी के टाइम में Jio user की संख्या पहले के मुताबिक 3 गुनी बढ़ गयी है। जिओ यूजर बढ़ने की सबसे बड़ी कारण जिओ की सस्ती Call, Internet और कुछ अच्छे फीचर्स है। जिसमे से एक फीचर्स हैै, जहां jio call history kaise nikale आसानी से निकाल सकते है।
अगर आप भी जिओ Sim इस्तेमाल करते है, या फिर आपके family मेम्बर में कोई भी इस्तेमाल करता है, तो आप आसानी से उनका Call डिटेल और साथ मे Massage history निकाल सकते है। यह जिओ की तरफ से बिल्कुल फ्री Service है, और इसके लिए आपको कोई चार्ज देना नही होगा। तो चलिए आज के पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप jio call details kaise nikale जान लेते है।
Jio नंबर की Call Details कैसे निकले?
जब कभी किसी कारण हमारे फ़ोन से कोई नंबर Delete हो जाता है, या फिर हमारा फ़ोन चोरी हो जाता है, तब आप इस ट्रिक के मदत से अपने Jio Sim के 3 महीने पहले तक की कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते है।
Note – सबसे पहले मैं आपको बता दु, यहां से आप सिर्फ Jio Outgoing कॉल की डिटेल ही निकाल सकते है, क्योंकि Jio कंपनी ने खुद ही Incoming Call हिस्ट्री बंद कर दिया है। इसलिए आप यहां से Incoming कॉल हिस्ट्री नही निकाल सकते है।
तो चलिए जान लेते है, जिओ की Outgoing call details और Massage हिस्ट्री सिर्फ 2 मिनट में कैसे निकाल सकते है। बस आपको नीचे दिए गए स्टेप की Follow करने है।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको Relience Jio कंपनी का My Jio App को डॉनलोड करना होगा। यदि यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन में पहले से उबलब्ध है, तो अछि बात है, नही तो यह आपको Playstore या Apple store पर मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन को डॉनलोड करके Install कर लेना है।

स्टेप 2). अब My Jio App को Open करना है, उसके बाद आपको नीचे Go to telecom section का option मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।


स्टेप 3). उसके बाद आपको Current Plan और Data Balance का 2 ऑप्शन दिखेगा। आपको दूसरे ऑप्शन यानी Data Balance के ऑप्शन पर क्लिक कर देे।
स्टेप 4). अब आपको यहां Data, Call, SMS, Wifi का ऑप्शन show होगा। आप जो चाहे ऑप्शन को सेलेक्ट करके उसका डिटेल निकाल सकते है। लेकिन यहाँ हमे कॉल डिटेल निकलना है, तो Call के Option पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5). उसके बाद आपके सामने jio call details Show हो जाएंगे। लेकिन यहां आपको Randomly 3 Days का ही Call डिटेल दिखेंगे। अगर आपको 3 महीने का कॉल डिटेल देखने है, तो नीचे Do you want to view details के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 6). अब आपके सामने कुछ इस तरह का Option दिखेगा जहाँ आपको Date सेलेक्ट करना है। यहां आपको कितना से कितना दिन तक का Call details देखने है, उतना सेलेक्ट कर लेना है। लेकिन ध्यान दे आप यहां से 3 महीने के अंदर date सेलेक्ट करे, क्योंकि यहां आप 3 month से ज्यादा का कॉल डिटेल नही निकाल सकते है।
Date सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे View Statement, Email Statement और Dawnload Statement का ऑप्शन मिलेगा।
View Statement – अगर आप अपने मोबाइल में ही
3 month का Call details जल्दी देखना चाहते है,तो view statement पर क्लिक कर दे।
Email Statement – यदि आप पूरी 3 month का Call details ईमेल के जरिये लेना चाहते है, तो Email statement के option पर क्लिक कर देना है। अब आपको यहां email डालना होगा आप कोई सा email डालकर submit कर दे। आपका 3 महीने का पूरी Call details आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
Dawnload Statement – यदि आप अपना Jio call details PDF File में dawnload करना चाहते है, तो आप Dawnload Statement option को सलेक्ट करके डॉनलोड कर सकते है।
तो दोस्तो इस process को इस्तेमाल करके आप Jio number की Call Details निकाल सकते है। अगर आप किसी दूसरे jio number की Call डिटेल निकलना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।
किसी दूसरे नंबर की Call details कैसे निकाले?
यदि आपको किसी दूसरे जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालना है, तो सबसे पहले आपको उस number को My Jio App में Login करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने है।
स्टेप 1). सबसे पहले My Jio App को open कर लेना है, उसके बाद Go to telecom section ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 2). अब आपको यहां Link new account का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको Mobile ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

स्टेप 3). अब आप जिस नंबर को Add करके कॉल डिटेल निकलना चाहते है, उसको यहां inter करके Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करके Otp verify कर लेना है।
बस आप इतना कर लेते है, तो आपका नंबर successful ADD हो जाता है। अब आप ऊपर दिए गए process को इस्तेमाल करके किसी भी Jio number Call details आसानी से निकाल सकते है।
Jio Sim Call details निकलने का फायेदे
1. जाने अनजाने में Delete हुए नंबर को आसानी से निकाल सकते है।
2. आप अपने Friend का नंबर लॉगिन करके उनका कॉल डिटेल देख सकते है।
3. सबसे अच्छी बात है, की यहां Call details निकलने की कोई चार्ज नही लगती ये बिल्कुल मुफ्त है।
FAQ: Jio number ki call details kaise naikale
मैं जिओ का कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
यदि आप जिओ का कॉल हिस्ट्री प्राप्त करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको my jio app इनस्टॉल करके अपने नंबर से login करलेना है। उसके बाद आप data usage के ऑप्शन पर क्लिक करके कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते है।
Jio की incoming Call Details कैसे निकालें?
जिओ की incoming कॉल डेटेल्स निकालने के लिए आपको my jio app डॉउनलोड कर लेना है, फिर आपको अपने जिओ number से login कर लेना है। अब आप data usage के ऑप्शन पर जाकर 1 महीने से लेकर 6 महीने तक call details निकलसकते है।
बिना OTP के Jio Number की Call Details कैसे निकालें?
बिना OTP के जिओ नंबर की call details निकालने के लिए आपको my jio app में उसी नंबर से login करना है, जिस नंबर काकॉल डेटेल्स निकालना चाहते है। फिर आपको data usage ऑप्शन में जाकर आसानी से बिना ओटीपी के कॉल डेटेल्स निकालसकते है।
Notice – इस ट्रिक को आप किसी भी illegal तरीको में इस्तेमाल ना करे नही तो इसका जिम्मेदार आप होंगे। यह सिर्फ आप अपने या अपने फैमिली की हेल्प करने के लिए उपयोग करे।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु, आपको Jio number ki call details kaise nikale पोस्ट पसंद आई होगी। अगर इससे रिलेटेड कोई Problem है, तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
To fir us add kiye hue number ko dobara delete kese kare
Jo number hamne link kiya tha use vapis kaise hetaye
Aap post ko dhayan se padho yaha maine ye jankari di hai.
Mail nahi Jaa Rahi mail I’d per pls help
Call detail
Calling
अरे कॉल डिटेल तो दूसरे के नंबर की चाहिए न यार….अब उसका नम्बर डालेंगे तो otp भी उसके पास ही आएगा न…..तो उससे otp नहीं मिल सकता न यार…..
कोई ऐसा उपाय बताओ जो उसके otp के बिना ही कॉल डिटेल निकल जाए❓❓
Ye maine khud ke number ya apne family member ki number ka call details nikalne ka tarika bataya hai…
Agar aap dusre ka call detail bina otp ke nikalna chahte hai, to mai is par bhi artical lane ki kosis karunga..
Jio call history
Call history check krni ati h but ab usme kuch calls dikhai jati h jese ki jiske number ki ham dekh rhe h call agr ham usko call kre to vo calls ni dikhti hme. Esme ham kiya kr skte h
Yah number band ho gaya hai chalu hona chahie
Vikram gujjar
Keep visit bro
Jio ki call history se nmbr kese htaye or kya jio sim ko airtel m port krane pr call history show hogi