15+ घर से काम करने के लिए सुझाव – 2024

नमस्कार दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है घर से काम करने के लिए सुझाव के बारे में। क्यूकी आज के समय हमारे देश में लाखो लोग बेरोजगार है, और कोरोना जैसी महामारी आने के बाद तो इन लाखो बेरोजगारों की संख्या करोड़ों में हो गई है।

इस बेरोजगारी भरे जीवन में सभी लोग चाहते है की जब तक उन्हें कोई स्थाई रोजगार नहीं मिल जाता है, तब तक वो अपने घर बैठेबिजनेस करके पैसे कमा ले। इसलिये आज के समय के ज्यादातर मिडिल क्लास लोग ghar se kaam karne ke liye sujhav की तलाश कर रहे है।

ghar baithe kaam karne ke liye sujhav,कम पैसा में अछा बिज़नेस

लेकिन दोस्तो आज के समय में एक अच्छा बिजनेस शुरू करना और उसको एक successful बिजनेस में बदलना बहुत मुश्किल काम है।

तो दोस्तों इसी परेशानी की निवारण लेकर आज के पोस्ट में हमने घर से बिजनेस कैसे शुरू करें, घर बैठे काम करने का सही तरीका और 2023 में बिजनेस सुरू करने का तरीक़ा बताया है।

Contents show

घर से काम करने के लिए सुझाव

दोस्तो किसी भी तरह के घर से बिजनेस शुरू करने से पहले जरूरी है की आप कुछ प्रश्न का जवाब पहले से ही खोज ले जिससे आपको अपने लिए एक अच्छा बिजनेस चुनने में मदद मिलेगी।

  • आप किस तरह के बिजनेस को करना चाहते है।
  • आपके बिजनेस की मार्केट में कितनी मांग है।
  • आपके बिजनेस के लिए कितने रुपए तक निवेश की आवश्यकता होगी।
  • आपका बजट कितना है।
  • आप अपने बिजनेस को कितना समय दे सकते है।
  • आप अपने बिजनेस को कितना नुकसान होने पर छोड़ने के लिए तैयार है।
  • आपके कस्टमर कौन है, और किस तरह के लोग होने वाले है।

दोस्तो अगर आप के पास यहां पर मौजूद सभी प्रश्नों के सकारात्मक जवाब है, तो आप एक बिजनेस को करने के योग्य है। और आपको 2023 में एक अच्छा बिजनेस सुरू जरूर करनी चाहिए।

बिजनेस करने के लिए कुछ जरूरी बाते

दोस्तो किसी भी बिजनेस को शुरू करने लिए जरूरी है की उस बिज़नेस से जुड़ी चीजों को पहले से ही पूरा करके रखे। ताकि आप जबभी अपने बिजनेस को शुरू करे तो आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े।

बिजनेस के लिए पैसे जुटाए

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी होता है, की आपके पास उसके अंदर पैसा लगाने के लिए fund हो। अगर आपआज के समय में किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको उसके लिए जरूरी बजट का होना आवश्यक है।

किसी छोटे बिजनेस को भी आज के समय में करने के लिए कम से कम 1 लाख रुपए तक की जरूरत पड़ती ही है। इसलिए दोस्तो आप पहले से ही अपने बिज़नेस अनुसार बजट बना ले, जिससे आपको पैसे के लिए ज्यादा परेशानी उठाना पड़े।

इसके अलावा इस पोस्ट में हमने कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस के बारे में भी बताया है, जहाँ आप बिना कोई स्किल के कम पैसे में घर बैठे बिज़नेस कर सकते है।

अपने स्किल और पसंद अनुसार बिजनेस चुने

दोस्तो अगर आप किसी भी बिजनेस को शुरू करने जा रहे है तो आप को उसके अंदर अपने पसंद और स्किल को भी जांच लेना चाहिए क्युकी अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करने में लगे, जिसमे आपको कोई रुचि नहीं है तो आप निश्चित रूप से उसमे सफल नहीं हो पाएंगे। इसलिए आप अपने बिजनेस को करने से पहले इन चीजों पर भी ध्यान दे।

अपने बिजनेस के लिए एक नाम चुने

दोस्तो अगर आप कोई भी बिजनेस शुरू करने जा रहे है तो आपको उसके लिए एक अच्छा सा नाम भी सोच के रखना चाहिए। क्युकी एक बिजनेस की पहचान उसका नाम से ही होता है।

दोस्तो आपको अपने बिजनेस का नाम रखते हुए यह ध्यान रखना चाहिए की उसका नाम आपके बिजनेस से मिलता हो और उसका कोई एक पॉजिटिव मतलब भी बनता हो। जिससे लोगो पर आपके बिजनेस का अच्छा इंपैक्ट पड़े।

अपने बिजनेस का एक brand logo बनाए।

दोस्तो अगर आप किसी भी तरह के बिजनेस को करने जा रहे है तो जरूरी है की आप उसके लिए एक बेहतर नाम और उसके साथ उसका एक शानदार Logo भी तैयार करे ताकि लोग आपको और आपके बिजनेस को आपके जरिए पहचान सके।

एक कॉपीराइट फ्री लोगो डिजाइन करने के लिये प्रोफेशनल editor को हायर करके बनवा सकते है। या फिर आप किसी फोटो बनाने वाला ऐप के जरिए भी बना सकते है।

अपने बिजनेस का प्रचार करे

दोस्तो अगर आपने अपने बिजनेस के फंड और उसके नाम और ब्रांड इत्यादि को बना लिया है तो जरूरी है की आप उसकी सही तरीके से मार्केटिंग करे। क्यूकी एक सही मार्केटिंग किसी भी बिजनेस के लिए सबसे जरूरी चीज होती है।

अगर आप अपने सही कस्टमर को पहचान जाते है तब आपके बिजनेस के grow होने के चांस बहुत अधिक होता है। आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया, न्यूज पेपर, बिल बोर्ड और गूगल, फेसबुक आदि प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।

अपने बिजनेस का खर्च और बजट जाने।

अगर आप किसी भी बिजनेस को करना चाहते है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले उसका खर्च और budget के बारे में सोच लेना चाहिए। क्युकी दोस्तो ज्यादातर बिजनेस जो अपने खर्च और बजट को नहीं संभाल पाते है उनको बंद होते देर नहीं लगती है।

दोस्तो अगर आप अपने बिजनेस का सही बजट और खर्च जान जाते है तो आपको उसके लिए फंड जुटाने में भी आसानी होगी और आप सही amount का budget ले सकते है।

आज के समय में बहुत से ऐसे बैंक है जो startup और business करने पर loan की सुविधा प्रधान करती है। इन बैंको से आपको ₹1 हजार से लेकर ₹5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाता है

अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाए।

यदि आप किसी भी बिजनेस को शुरू करने जा रहे है तो जरूरी है की आप उसके लिए सभी तरह के license और registry करवा ले। ताकि आपको अपने बिजनेस को करने में किसी भी तरह के परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

अपने बिजनेस को आप ऑनलाइन रजिस्टर भी कर सकते है। अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन रजिस्टर कर लेते है तो आपको सरकार की तरफ से दी जाने वाली कई तरह के सब्सिडिज भी मिलती है। जिससे आपको अपने business grow करने में आसानीहोगी।

इसके साथ ही आपको अपने बिजनेस के लिए लोन और फंड भी आसानी से मिल जायेगा। और आपको आगे चलकर किसी भी तरहको परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

अपने बिजनेस के लिए सही जगह का चुनाव करे।

दोस्तो अगर आप किसी भी तरह का बिजनेस कर रहे है तो आपको उसके लिए एक सही जगह का चुनाव भी कर लेना चाहिए। ऐसे बहुत से बिजनेस होते है, जिनको आप घर पर ही रहकर आसानी से कर सकते है।

लेकिन बहुत से बिज़नेस के लिए आपको एक सही जगह की जरूरत होती है, जिससे आपको ज़्यादा customer मिल सके।

अपने बिज़नेस को गूगल मैप पर डाले   

जब आपका बिजनेस सही तरीक़ा से तैयार हो जाये, तब आप अपने बिजनेस को google map पर डाल दे। ऐसा करने से आपका business reach जल्द से जल्द लोगों तक पहोचेगी। और आपका जो भी काम है, उसमे जल्दी मुनाफ़ा होगा।

गूगल मैप पर अपना business submit करना बहुत आसान है, आप यूट्यूब पर वीडिओ देख कर बड़ी आसानी से कर सकते है।

2024 में ऑनलाइन बिजनेस आइडिया

यदि आप 2023 में बिजनेस करने की आइडिया सोच रहे है तो आपको ऑनलाइन बिजनेस करना चाहिए। क्यूकी ज्यादातर online business करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती है। आपको ऑनलाइन बिजनेस को करने के लिए बस कुछ स्किल, मेहनत और एक लैपटॉप की जरूरत होती है।

दोस्तो अगर आप एक ऑनलाइन बिजनेस से पैसा कमाना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताए गए बिजनेस को जरूर ट्राई करे इन सभी ऑनलाइन बिजनेस को आप कुछ महीनो के अंदर ही सिख सकते है। और इनके जरिए बहुत से पैसे कमा सकते है

फ्रीलांस कंटेंट राइटर

आपके अंदर किसी भी टॉपिक के उपर आर्टिकल लिखने का हुनर है तो आप एक content writer बन सकते है। आज के समय मेंकंटेंट राइटर एक बहुत अच्छा ऑनलाइन बिजनेस का टाइप बन चुका है। जहाँ आपको दूसरे के लिये article लिखना पड़ता है, जिसके बदले आपको पैसे मिलते है।

आप इस बिजनेस में अपने घर बैठे ही काम कर सकते है।अगर आप एक बड़े कंटेंट राइटर बन जाते है तो आप एक आर्टिकल के बदलेमें 5 से 7 हजार रूपए तक चार्ज कर सकते है।

दोस्तो आज के समय में कंटेंट राइटिंग से आप लाख रुपए तक कमा सकते है। और आप इसको एक बिजनेस में बदल कर और भी प्रॉफिट बना सकते है।

ब्लॉग के जरिए पैसे कमाए

दोस्तो आप अपने लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट बना के उससे बहुत सा पैसा कमा सकते है। ये आज के समय में एक बहुत ही पॉपुलर बिजनेस करने का तरीका बन चुका है। इस बिजनेस को भी आप अपने घर से ही कर सकते है।

आज के समय में बहुत से लोग ब्लॉग लिख के लाखो रुपए कमा रहे है। बस आपको एक ब्लॉग कैसे बनाते है, इसे आप यूट्यूबपर या फिर गूगल पर ही सीख सकते है।

ग्राफिक डिजाइनर बनके पैसे कमाए

दोस्तो आज के समय में एक अच्छे ग्राफिक डिजाइनर की मांग बहुत ज्यादा है। बहुत से लोग है जो की ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम करके बहुत पैसा कमा रहे है।

एक ग्राफिक डिजाइनर की मांग फिल्म शूटिंग, एड शूटिंग,  वीडियो एडिटिंग, गेम डिजाइनिंग और मूवी VFX में बहुत होता है। इसकाम को कॉन्ट्रैक्ट लेकर करना होता है। इस बिजनेस के जरिए आप महीने के लाखो रुपए तक कमा सकते है।

दोस्तो हमने यहां पर कुछ घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस ideas के बारे में जानकारी दी है जिनको आप अपने घर से ही कर सकते है।

  • Web developer
  • Freelancing
  • Affiliate marketing
  • Youtuber
  • App developer
  • Social media manager
  • Video editor
  • Graphic artist
  • Software manager
  1. 2024 में ऑफ़लाइन बिजनेस आइडिया

एक सामान्य तरीके का कम पैसे में ऑफलाइन बिजनेस करना चाहते है तो यहां आपको भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जो आपको जरूर करने चाहिए।

इसके अलावा दोस्तो हम आपको कुछ बिजनेस लिस्ट को भी आपको बताएंगे। जिससे आपको अपने लिए एक सही बिजनेस चुनने में आसानी होगी।

वाटर फिल्टर प्लांट बिजनेस

आगामी भविष्य के हिसाब से एक वाटर फिल्टर प्लांट के बिजनेस का प्लान आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके अंदर आपको ज्यादा funding की भी जरूरत नहीं होती है। और इसमें आपको प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होता है।

इसके अलावा इसकी डिमांड मार्केट में हर साल बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण अगर आप ये बिजनेस करते है तो आपको प्रॉफिट होना तय है।

टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस

वर्तमान समय में सभी लोग फैशन की बहुत कद्र करते है और अगर आप के creativity है, तो आप अपने उसी क्रिएटिविटी से अपने लिए एक अच्छा सा बिजनेस भी खड़ा कर सकते है।

दोस्तो टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस बहुत नया नहीं है। आज के समय में बहुत से लोग इसके जरिए पैसे कमा रहे है। और अपने बिजनेस को बहुत आगे ले जा रहे है।

अगर आप टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस में उतरते है तो आप इससे लाखो रुपए तक कमा सकते है।अगर बात करे इसके फंडिंग की तो यहबिजनेस ₹1 लाख रुपए के बजट में आराम से खोल सकते है।

पैकेजिंग का बिजनेस

अगर आप घर बैठे किसी भी बिजनेस के बारे में सोच रहे है तो आप घर बैठे पैकेजिंग का बिजनेस कर सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा फंडिंग की भी आवश्यकता नहीं है।

दोस्तो आप इस बिजनेस के जरिए आराम से महीने के ₹30 हजार से ₹40 हजार रूपए तक कमा सकते है।

अचार पापड़ का बिजनेस

दोस्तो अगर आप घर से कोई बिजनेस करना चाहते है तो आपको अचार पापड़ का बिजनेस करना चाहिए। इस बिजनेस में आप आसानी से प्रॉफिट बना सकते है।

इस बिजनेस में आपको घर से ही marketing करनी होगी और लोगो को बताना होगा। आप चाहे तो इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेच सकते है।

कम पैसे मे घर बैठे बिजनेस की लिस्ट

  • ऑनलाइन ट्यूशन
  • जिम या योगा क्लासेज दे कर।
  • लिफाफा बनाने का बिजनेस
  • ग्रीटिंग कार्ड बनाने का बिजनेस
  • इवेंट मैनेजर
  • बेकरी का बिजनेस
  • कपड़े सिलने का बिजनेस
  • फूड होम डिलीवरी का बिजनेस
  • मिठाई और नाश्ता बनाने का बिजनेस
  • फल और सब्जियों का बिजनेस

FAQ; घर से काम करने के लिए सुझाव

12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है?

12 महीने चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस मिठाई और नाश्ता बनाने का या बेकरी का बिजनेस है, क्यूकी यह एक खाने की business है जो सालो-साल चलते रहते है और इसमें मुनाफ़ा भी दोगुना है।

सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?

सबसे सफल बिज़नेस वॉटर फ़िल्टर प्लांट तथा फ़ूड से जुड़ी बिजनेस है, जो आपको कम पैसे में सबसे सफल (successfull) बिज़नस है।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

महिलायें घर बैठे सिलाईं, पैकिंग तथा ब्यूटिपार्लर खोल कर महीने के ₹20 हज़ार से लेकर ₹40 हज़ार तक पैसा कमा सकती है।

Conclusion;

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, आपको ghar se kaam karne ke liye sujhav जीतने भी बताया है, वह सभी तरीक़े पसंद आयी होगी। अगर आपको यहाँ बताये घर बैठे बिज़नेस करने का तरीक़ा से कुछ सीखने को मिला है, तो अपने दोस्तों के पास ज़रूर शेयर करे।

Hello Dosto Mera Name Md Masoom Raja Hai Mai BSC (Bachelor of Science Computer) kiya hu. Mai is website par, blogging tips, paise kaise kamaye,Online Internet tips & Tricks ki jankari share karta hu..

Leave a Comment