यदि आपने किसी दूसरे नंबर पर call forwarding कर दिया है, और आप वापस कॉल फॉरवार्डिंग बंद करना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके लिए है, क्योंकि यहां मैने ‘कॉल फॉरवार्डिंग कैसे हटाए‘ से जुड़ी सभी जानकारी शेयर किए है।
अगर आप Airtel, Idea, Vodafone, Jio जैसे टेलीकॉम कंपनी का Sim इस्तेमाल कर रहे है, तो आप इस ट्रिक के इस्तेमाल कर आसानी से कॉल फॉरवार्डिंग बंद कर सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जान लेते है, call forwarding deactivate कैसे करे ।
Call Forwarding कैसे हटाए ?
तो दोस्तो आज मैंने सभी टेलीकॉम कंपनी की सिम का कॉल फरवर्डिंग बंद करने का ट्रिक बताया है। जहां आप मोबाइल सेटिंग और USSD कोड दोनों तरीको से कॉल डाइवर्ट deactivate आसानी से कर सकते है।
Call forwarding deactivate code
सबसे पहले आप मोबाइल में Dialer Call खोल ले। अब आप उसमे ##002# टाइप कर दे। कुछ इस तरह।
अब आप calling बटन पर क्लिक दे। अगर आपके फ़ोन में दो Sim है, तो वह सिम चुन लें जिस पर आपको Call forwarding हटाना है। फिर कॉल लगा दे।
बस इतना करने के बाद आपका call divert बंद हो जाएगा। और आपके फ़ोन पर दुबारा कॉल आना सुरु हो जाएगा।
Call transfer कैसे हटाए
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Setting ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको में जाकर Phone के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको यहां Call Forwarding का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है।
2. अब आपको यहां always forwarding के साथ और भी ऑप्शन दिखेंगे। आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Disable करके Off कर देना है।
बस इतना कर देने के बाद आपका कॉल ट्रांसफर कैसे हटाए समस्या खत्म हो जाएगी।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु “call forwarding kaise hataye” पोस्ट पसंद आई होगी। फिर भी अगर call forwarding deactivate करने में किसी प्रकार की समस्या है, तो कमेंट में जरूर बताएं।