जब Dost या Gf नाराज़ होकर हमारे नंबर को ब्लॉक कर देते है, तब हमें उनसे बात करने के लिए दूसरे नंबर का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन वह हमारी आवाज़ सुनकर दूसरे वाले नंबर को भी ब्लॉक कर देते है।
तो दोस्तो आपको घबराने की जरूरत नही है, क्योंकि आज मै आपको ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे ट्रिक बताने वाला हु, जिससे आप एक ही नंबर से जितना बार चाहे उतना बार कॉल कर सकते है।
वैसे तो मार्केट में बहोत से Block number par call karne wala app उपलब्ध है, जिससे से आप कॉल कर सकते है। लेकिन यहां बहोत से अप्प Fake होते है, जो सही से काम नही करते है।
लेकिन आज मैं आपको जो एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हु, वह सभी 100% work करती है। तो चलिए आज के पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे
यदि आप भी किसी कारण ब्लॉक नंबर पर कॉल करना चाहते है, तो आपके पास Android Phone और Internet का होना बेहद जरूरी है। यदि आपके पास यह दोनो चीज़ उपलब्ध है, तो आप बड़ी आसानी से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप block number par call kaise kare जान लेते है।
नोट – ध्यान रहे यहां बताए सभी App में आपको फ्री कॉल करने के कुछ ही credit मिलते है, जिससे आप फ्री में बात कर सकते है। अगर आपका क्रेडिट खत्म हो जाता है, तब आपको यहां कुछ task या recharge करके credit लेने होंगे।
1. Wephone
Block नंबर पर कॉल करने के लिए wephone एक बेहतरीन ऐप्प है, जहां आपको 200+ से ज्यादा country में बात करने की ऑप्शन देती है। यह ऐप्प आपको प्लेस्टोर पर मिल जाएगी, जहाँ इसकी download 10M+ तथा Rating 3.9 की है।
Wephone ऐप्प के ईस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से किसी भी ब्लॉक नंबर पर call या massage कर सकते है। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप Block number par Call kaise kare app के बारे में जान लेते है।
स्टेप 1). सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Wephone अप्प को डॉनलोड कर लेना है।
स्टेप 2). उसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है, जहां आपको सबसे नीचे Keypad का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने डालपैड खुल जायेगा, जहां आपको country code और मोबाइल नंबर डालकर Call के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4). अब आपके सामने Premium और Economy (2 ऑप्शन) दिखेंगे, जहां आपको Premium वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देने है।
इतना करने के बाद आपका कॉल block नंबर पर लग जायेगा और आप उस व्यक्ति से बात कर सकते है जिसने आपको ब्लॉक किया था।
2. XCall – ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे
Xcall की मदत से आप worldwide किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते है। यह ऐप्प भी wephone की तरह ही काम करती है, लेकिन यहां आपको HD voice call की सुविधा मिलती है, जो काफी अच्छी बात है।
हालांकि यह ऐप्प भी आपको सभी App की तरह limited credit point देती है, जिससे आप 2 मिनट तक ही फ्री में बात कर सकते है। लेकिन यहां आप recharge या task पूरा करके credit earn करते है, तो जितना चाहे बात कर सकते है।
यह App भी आपको प्लेस्टोर पर मौजूद मिल जाएंगे जहां इसकी डॉनलोड 10M+ मिलियन तथा Rating 4.1 की है।
3. IndyCall
अगर आपके सिर्फ india के लिए calling सेवा इस्तेमाल करनी है, तो indycall एक बेहतर ऑप्शन है। जिससे आप बिलकुल फ्री में किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल करके बात कर सकते है।
लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है, की यहां call लगाने के लिए नंबर Dial करने से पहले +91 country code जरूर इस्तेमाल करे, नही तो आपका कॉल किसी भी नंबर पर नही लगेगा।
Indycall ऐप्प को आप नीचे दिए लिंक नही तो Playstore से download कर सकते है, जहां इसकी रेटिंग 4.1 तथा डाउनलोड 10M+ मिलियन की है।
4. Call India – Block number par call karne wala app
यह ऐप्प भी बाकी सभी एप्लीकेशन की तरह काम करती है, लेकिन जहां सभी ऐप्प फ्री में बात करने के लिए limited credit point देती है, जिससे हमें कुछ टाइम बाद रिचार्ज करके credit खरीदने परते है।
लेकिन इस ऐप्प की खास बात यह है, की यहां आपको refer करके unlimited credit earn करने को मिलता है। जिससे आप अपने दोस्तो के पास जितना बार चाहे ब्लॉक नंबर पर sms या call कर सकते है।
इस App को आप App Store या Playstore से डॉनलोड कर सकते है, जहाँ इसकी Rating 4.0 तथा Dawnload 5M+ मिलियन से ज्यादा है।
5. Hushed
बहोत से लोगो का सवाल होता है, की block नंबर पर कॉल करने के साथ ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें। तो दोस्तो अगर आपको यह दोनों feature एक ही ऐप्प में चाहिए तो आप Hushed App को इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि यह ऐप्प आपके लिए बेहतरीन साबित होगी।
क्योंकि यहां आपको calling सुविधा के साथ massage करने की भी सुविधा मिलती है। हालांकि यह ऐप्प भी आपको सभी App की तरह प्लेस्टोर पर उपलब्ध मिल जाएगी, जहाँ इसकी download 5M+ और Rating 4.1 की है।
Block नंबर पर कॉल करने के फायदे
1. जब कोई गुस्सा में आपको कोई ब्लॉक कर दे, तो आप इस ट्रिक की मदत से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते है।
2. इस ट्रिक के इस्तेमाल से आप अपना personal नंबर छुपा सकते है।
3. इस ट्रिक को इस्तेमाल करके अपने दोस्तों को परेशान कर सकते है।
4. इस तरीके से आप जितना बार चाहे उतना बार ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते है।
तो दोस्तो उम्मीद करता हु “ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या होती है, तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं। और इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे।
great article loved your given information
Thanks bro keep visit
wow,very easy
Hello sir what’s up unblock karna hai