नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले account holder name क्या होता है। और account holder name कैसे पता करे। तो दोस्तो अगर आप भी बहुत सी जगह पर अकाउंट होल्डर के नाम को लेकर कन्फ्यूज रहते है।
तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे अकाउंट होल्डर नाम का मतलब और इसका इस्तेमाल किन किन जगह पर किया जाता है, तो चलिए स्टेप बाय स्टेप Account holder name kya hota hai जान लेते है।
Account holder name क्या होता है?
दोस्तो account holder वह नाम होता है जो आपके बैंक अकाउंट के पासबुक में रजिस्टर होता है। जब भी आप अपने बैंक में अपना account (खाता) खुलवाने के लिए जाते है। तब वहा पर आपसे बहुत से डॉक्यूमेंट्स और आपकी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है। पर्सनल जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, निजी पता और मोबाइल नंबर इत्यादि मांगा जाता है। आप जिस नाम को अपने बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए देते है वही नाम आपका account holder name कहलाता है।
अब कभी भी आपसे कोई आपके बैंक का account holders name पूछे तब आपको अपना वही नाम बताना होगा, जिसको आपने अपना बैंक अकाउंट खुलवाते समय डाला था।
आप जब भी बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए जायेगे तब वहा पर आप जो भी डॉक्यूमेंट्स देते है उनमें भी आपकी पर्सनल जानकारी होती है। जिसके अंदर आपका नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम इत्यादि होता है। आप अपने इन डॉक्यूमेंस्ट्स को भी देख कर इस बात का पता लगा सकते है की आपका account holder name क्या है।
उदाहरण के लिए आप अपने आधार कार्ड को ले सकते है। आप जब किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए जाते है तब वहा पर आपसे आपका आधार कार्ड भी मांगा जाता है। जिससे बैंक के लोगो को आपका असली नाम, पता इत्यादि मिल सके और वो आपके पासबुक पर आपका सही नाम लिख सके। वही आधार कार्ड में लिखा हुआ आपका नाम अब आपके बैंक में name of account holder name का काम करेगा।
खाताधारक क्या होता है?
खाताधारक account holder का ही हिंदी अर्थ होता है। अगर हम खाताधारक की परिभाषा की बात करे तो कोई व्यक्ति जिसके पास किसी भी बैंक में अपना खाता (account) हो उसे हम खाताधारक कहेंगे।
जिस व्यक्ति का किसी भी बैंक की शाखा में किसी भी प्रकार का खाता होता है। उदाहरण के लिए करेंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट, डिपोजिट अकाउंट इत्यादि ऐसे व्यक्ति को हम लोग अकाउंट होल्डर यानी की खाताधारक कहते है।
Account holder name कैसे पता करे?
दोस्तो बैंक account holder name को ज्यादातर बैंक छुपा कर रखते है। जिससे की उनके बैंक के सभी कस्टमर की निजी जानकारियों की सुरक्षा हो सके। फिर भी कुछ तरीके होते है जिसके जरिए आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के account holder name in hindi में पता कर सकते है। यहां पर हम आपको 2 तरीको के बारे में बताएंगे जिनके मदद से आप आसानी से किसी भी बैंक के bank holder name को पता कर सकते है।
1. Internet banking
दोस्तो अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो उसके जरिए आसानी से किसी भी एकाउंट होल्डर का नाम पता कर सकते है। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए किसी भी एकाउंट होल्डर का नाम पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको सिंपल से एक स्टेप फॉलो करना होंगा।
आपको अकाउंट होल्डर नाम को पता करने के लिए उस व्यक्ति के अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर करना होंगा। जब आप उस व्यक्ति के नेट बैंकिंग में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप उसके अकाउंट नंबर और डिटेल डालेंगे। तब आपके सामने उस व्यक्ति को वेरिफाई करने के लिए आपको उसका account holder name दिखाई देगा। जिसके मदद से आप उसके अकाउंट होल्डर नाम को आसानी से पता कर सकते है और उसको वेरिफाई भी कर सकते है।
2. Money transfer company
दोस्तो बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो मनी ट्रांसफर का काम करती है। उदाहरण के लिए novopay और payoneer रिटेलर ऐप के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करके आसानी से किसी भी व्यक्ति का अकाउंट होल्डर नेम पता कर सकते है। इसके लिए आपको बस उस व्यक्ति का बैंक का नाम और उसका account number डालना होगा। आपको उसका bank holder name तुरंत मिल जायेगा।
यह सभी मनी ट्रांसफर कंपनिया अपने कस्टमर के पैसे को ट्रांसफर करने की अनुमति देती है और सुविधा प्रदान करती है। इसके बदले में ये कंपनियां बस कुछ पैसे अपने कस्टमर से चार्ज करती है। यह कंपनिया अपने कस्टमर को दूसरे अकाउंट के account holder name को पता करने देती है। जिससे की जब भी लोग किसी को पैसा भेजना हो तो अकाउंट होल्डर के नाम से एक दूसरे को वेरिफाई करना चाहिए।
FAQ: Account holder name kya hota hai
Q. अकाउंट होल्डर नेम में क्या लिखते हैं?
अकाउंट होल्डर नेम में अपना सुद्ध नाम लिखते है, जो हमारे आधार कार्ड document पर लिखा होता है।
Q. अकाउंट होल्डर को हिन्दी में क्या कहते हैं?
अकाउंट होल्डर को हिन्दी में खाताधारक कहते है।
Q. अकाउंट होल्डर नंबर क्या है?
जो हमारे bank खाते में account नंबर होते है, उसे अकाउंट होल्डर नंबर कहा जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तो यहां पर हमने आपको account holder name क्या होता है और account holder name ka matlab कैसे पता करे इसके बारे मे पूरी जानकारी दी है। अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तो से जरूर शेयर करे और अगर आपको account holder name से जुड़ा कोई भी प्रश्न हो तो उसको कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।
A great hacker is really worthy of good recommendation , Henry
really help to get all the evidence i needed against my husband and
and i was able to confront him with this details from this great hacker
to get an amazing service done with the help ,he is good with what he does and the charges are affordable, I think all I owe him is publicity for a great work done via, Henryclarkethicalhacker @ gmail.com, and you can text, call him on whatsapp him on +12014305865, or +17736092741,